गार्डन में नीम का तेल इस्तेमाल करते समय जरूर बरतें ये सावधानियां

गार्डन एरिया में नीम के तेल का इस्तेमाल करना अच्छा माना जाता है। इससे प्लांट्स का ख्याल रखने में मदद मिलती है। हालांकि, ऐसा करते समय आपको कुछ छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखना चाहिए। 

 

best tips while using neem oil in the garden

गार्डनिंग करना तो हम सभी को अच्छा लगता है, लेकिन उस दौरान हमें कई तरह के चैलेंजेस का सामना करना पड़ता है। इन्हीं में से एक है गार्डन के प्लांट्स को कीटों और बीमारियों से बचाना। ये इनडोर और आउटडोर प्लांट्स दोनों को ही नुकसान पहुंचा सकते हैं या मार सकते हैं। अमूमन इनसे बचने के लिए हम हार्मफुल केमिकल बेस्ड ट्रीटमेंट का सहारा लेते हैं। ऐसे में प्लांट के साथ-साथ घर के सदस्यों व पालतू जानवर आदि को नुकसान पहुंचता है। इसलिए, हार्मफुल केमिकल्स की जगह नीम के तेल का इस्तेमाल करें।

दरअसल, नीम का तेल एक नेचुरल पेस्टिसाइड है, इसलिए इसे गार्डन एरिया में इस्तेमाल करना काफी अच्छा माना जाता है। जब इसका उपयोग किया जाता है, तो इससे कई तरह के कीटों और बीमारियों को नियंत्रित करने में मदद मिलती है। हालांकि, इसका इस्तेमाल करते समय सावधानी बरतनी बेहद जरूरी है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको बता रहे हैं कि नीम का तेल गार्डन एरिया में इस्तेमाल करते समय आप किस बात का ध्यान रखें-

डायलूशन है जरूरी

Can you spray neem oil directly on plant leaves

नीम का तेल इस्तेमाल करते समय यह जरूरी है कि पहले इसे डायलूट किया जाए। कभी भी नीम तेल को सीधे ही प्लांट्स पर इस्तेमाल नहीं करना चाहिए। जब आप इसे डायलूट करके लगाते हैं तो इससे यह प्लांट्स पर बहुत अधिक हार्ड नहीं होता है।

समय पर दें ध्यान

यूं तो नीम का तेल गार्डन एरिया के लिए काफी अच्छा माना जाता है, लेकिन इसे सही समय पर लगाना बेहद जरूरी होता है। अक्सर हम इसे कभी भी अपने प्लांट्स पर अप्लाई करते हैं। ध्यान दें कि सीधी धूप से बचने के लिए नीम का तेल सुबह या देर शाम लगाएं, क्योंकि इससे पत्ती जल सकती है।

इसे भी पढ़ें:नौकरी में प्रमोशन और धन लाभ के लिए ऑफिस में इस जगह रखें जेड प्लांट

रहें रेग्युलर

How do I use neem oil in my garden

अगर आप चाहती हैं कि नीम के तेल से आपको बेस्ट रिजल्ट मिले तो ऐसे में इसे रेग्युलर अप्लाई करने पर विचार करें। खासतौर से, अगर आप गार्डन एरिया में पेस्ट कंट्रोल करना चाहते हैं तो ऐसे में नीम का तेल हर दिन लगाने से आपको जल्द और बेहतर परिणाम मिलेंगे।

पूरी तरह से करें कवर

जब भी आप नीम के तेल को अपने गार्डन एरिया में लगा रहे हैं तो ध्यान दें कि पौधे को पूरी तरह से कवर करना जरूरी है। अक्सर हम पत्तियों के निचले हिस्से पर तेल लगाना भूल जाते हैं। हालांकि, यही ऐसा स्थान होता है, जहां पर कीट अक्सर छिपते हैं।

पहनें ग्लव्स

जब भी आप गार्डन एरिया में नीम का तेल लगाएं तो उस दौरान ग्लव्स जरूर पहनें। दरअसल, कुछ लोगों को नीम के तेल के प्रति सेंसेटिविटी या एलर्जी हो सकती है। जिससे आपको स्किन में जलन व इरिटेशन हो सकती है। इससे बचने के लिए नीम के तेल का उपयोग करते समय दस्ताने जरूर पहनें।

करें पैच टेस्ट

What are the best practices for neem oil

कभी भी नीम तेल को पूरे गार्डन एरिया पर अप्लाई ना करें। कोशिश करें कि आप पहले इसे पौधे के एक छोटे हिस्से पर लगाकर टेस्ट करें। इससे आपको यह समझ में आता है कि नीम के तेल से आपके गार्डन को किसी तरह का कोई नेगेटिव इफेक्ट नहीं हो रहा है।

इसे भी पढ़ें:गेंदे के पौधे के साथ ना करें ये गलतियां, वर्ना सारी मेहनत हो जाएगी बेकार


कुछ प्लांट्स से बचें

यूं तो नीम का तेल प्लांट्स के लिए अच्छा माना जाता है। लेकिन कुछ सेंसेटिव प्लांट्स जैसे फर्न और ऑर्किड की कुछ किस्मों को नीम के तेल से नुकसान हो सकता है। इसलिए, इन पर नीम का तेल लगाने से बचें। अगर आप असमंजस में हैं तो पहले एक बार पैच टेस्ट जरूर करें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP