Tips And Tricks: घर को साफ और सुंदर रखना हर किसी की चाहत होती है। लोग अपने घर को सुंदर और साफ रखने के लिए रंग-बिरंगी लाइटें डेकोरेशन के सामन आदि ना जाने कितनी तरह की चीजों का इस्तेमाल करते हैं। इन्हीं में से एक महत्वपूर्ण चीज कारपेट भी है। खास तौर ठंड के इस समय में कारपेट घर को सुंदर रखने के साथ-साथ हमें ठंडे फर्श से भी बचाता है। बाजार में कई बेहतरीन डिजाइन के कारपेट मिलते हैं। हालांकि कारपेट दिखने में जितने सुंदर होते हैं इसके साफ—सफाई पर हमें उतना ही ध्यान देना चाहिए। ऐसे में आज हम आपको बताएंगे कि किन परेशानियों के दिखने के बाद आपको अपना कारपेट बदल देना चाहिए।
रूम की कारपेट कब बदलें? (When Room Carpet Need To Be Changed)
बदबू आने पर बदले कारपेट
कारपेट के जब गंदा होता है तो इससे बदबू आने लगती है। जिसके बाद कारपेट को तुरंत धोना पड़ता है। हालांकि कई बार कारपेट को धोने के बाद भी उससे बदबू पूरी तरह से नहीं जा पाता है। अगर आपके कारपेट से भी किसी तरह की गंध आ रही है, तो तुरंत अपने कारपेट को बदल दें।
सॉफ्टनेस कम होने पर बदले कारपेट
कारपेट की सॉफ्टनेस लोगों को काफी पसंद आती है। हालांकि, इसकी लगातार साफ-सफाई होने से इसकी सॉफ्टनेस कम होने लगती है और यह पैरों में चुभने लगता है। अगर आपके रूम के कारपेट की सॉफ्टनेस भी खत्म हो गई है और यह आपके पैरों में चुभने लगी है तो आप समझ जाइए कि इसके बदलने का समय आ चुका है।(गंदे कारपेट को कैसे करें साफ)
कलर उतरने पर बदले कारपेट
अगर आप एक कारपेट का लंबे समय तक अपने घर में इस्तेमाल करेंगे तो यह धीरे-धीरे बेरंग होते जाएगा। कारपेट का कलर कम होने पर यह दिखने में भी ठीक नहीं लगता है। ऐसे में अगर आपके कारपेट का कलर भी उतरने लगे तो इसे तुरंत बदल देना चाहिए।(कारपेट खरीदते समय जरूर रखें इन 5 बातों का ध्यान)
इसे भी पढ़ें- सिर्फ एक कट में पुराने स्वेटर से बनाएं गर्म ऊनी मोजे, देखें पूरी प्रोसेस
ज्यादा पुराना होने पर बदलें कारपेट
कारपेट की लाइफ आम तौर पर लंबी होती है। अगर इसका रख-रखाव सही से किया जाए तो इसका इस्तेमाल आप सालों तक कर सकते हैं। हालांकि, ज्यादा पुराने और आउटडेटेड होने पर इसे बदल देना चाहिए।
इसे भी पढ़ें- बिना धोए इस तरीके से साफ करें पायदान, यहां देखें तरीका
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें
Image credit- Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों