herzindagi
tips to reuse plastic cup

घर को सजाने के लिए बेकार पड़े प्लास्टिक कपों का ऐसे करें प्रयोग

अगर आपके घर में प्लास्टिक कप बच जाते हैं, तो आप इन्‍हें फिर से रियूज कर सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2022-11-05, 12:00 IST

आज के समय में हम अपने घरों पर यूज एंड थ्रो चीजें ज्यादा प्रयोग करना पसंद करते है। जिसके कारण प्लास्टिक का उपयोग बढ़ गया है, चाहें वो खाने की प्लेट हो या फिर कप हम प्लास्टिक का इस्‍तेमाल करते हैं। ऐसे में प्लास्टिक कपों की बात की जाए तो हम ज्यादातर समय इसका यूज करते हैं। ऐसे में कभी-कभी यह भी होता है कि हमारे घर पर रखे रखे कप पुराने हो जाते हैं, जिसके कारण वह पुराने दिखने लगते है, और इनमें से अजीब सी महक आने लगती हैं। ऐसे में आप कप को फेंकने के बजाय उन्हें घर पर फिर इस्तेमाल कर सकती हैं। चलिए आज हम आपको बताएंगे पुराने प्लास्टिक कपों को रियूज करने के आसान टिप्‍स। जिन्हें ट्राई करके आप अपने घर को सजा सकती हैं।

टूथब्रश होल्डर की तरह करें प्रयोग

toothbrush holder

अगर आपके घर पर प्लास्टिक के कप पुराने हो गए हैं और अब आप इनका इस्तेमाल नहीं करना चाहती हैं, तो आप इससे टूथब्रश होल्डर बना सकती हैं। इसके लिए आप कलरफुल प्लास्टिक कपों का इस्तेमाल कर सकती हैं। इसके साथ ही आप कप को ज्यादा सुंदर दिखाने के लिए उसमें बाहर से पेंट भी कर सकती हैं। यह देखने में बहुत अच्छा लगेगा। इसे यूज करने के लिए आप इन्‍हें अच्‍छी तरह धुलकर बाथरूम में टांग दे और उनमें ब्रश रख दें। (फिश टैंक को इस तरह करें रियूज)

इसे भी पढ़ें: अपनी टेबल को दें एक नया लुक, बनाएं मोज़ेक टेबल टॉप

खुले पैसों को रखने के लिए कर सकती हैं इस्तेमाल

for change coin

कई बार ऐसा होता है कि हम अपने खुले पैसों को कहीं भी रख देते हैं। जिसके कारण बाद में वह समय पर नहीं मिलते हैं। ऐसे में अपने खुले पैसों को रखने के लिए प्लास्टिक कपों का इस्तेमाल कर सकती हैं। आप इसके लिए दो-तीन प्लास्टिक कप को ले लें। अब आप इन्‍हें 2 रुपये, 5 रुपये के सिक्कों को अलग-अलग रखने के लिए प्रयोग कर सकती हैं। इससे आपको खुले पैसों को ढूंढने में आसानी रहेगी। साथ ही इससे आपको पता भी रहेगा कि आपने किस कप में कौन से सिक्के रखे हैं।(पुराने बैग को इस्‍तेमाल करने का तरीका)

इसे भी पढ़ें: पेन का लिखने के अलावा भी कई अन्य तरीकों से किया जा सकता है इस्तेमाल, जानें

गार्डनिंग के लिए करें इस्तेमाल

forgardning

अगर आपको होम गार्डनिंग का शौक है तो आप इन प्लास्टिक कपों में कर सकती हैं। इनको प्रयोग करने के लिए बस आपको इसमें थोड़ी सी मिट्टी डालनी होगी और इसके बाद पौधे का बीज डालें। अब कुछ दिनों के लिए रोजाना पानी देते रहें। थोड़े समय के बाद आप देखेंगे कि कप में पौधे उगाने लगे हैं। इन प्लास्टिक कप में पौधे लगाने की सबसे अच्‍छी बात यह है कि आप इन्‍हें अपने बेडरूम से लेकर किचन तक में आसानी से रख सकती हैं।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik,shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।