सोफा से घर की खूबसूरती बढ़ जाती है। बाजार में लेदर से लेकर सूडे से बने फैब्रिक के सोफा मिल जाते हैं। घर को सुंदर बनाने के लिए चीजों के रंग भी मायने रखते हैं। सफेद रंग देखने में बेहद सुंदर लगता है। इसलिए कुछ लोग कपडों से लेकर घर की सजावट के लिए सफेद रंग ही चुनते हैं।
क्या आपके घर पर भी सफेद रंग का सोफा है? यह कहना गलत नहीं होगा कि सफेद सोफा आसानी से गंदा हो जाता है। खासतौर पर सोफे पर दाग लग जाते हैं। सोफा पर लगे दाग को हटाने के लिए आप कुछ आसान घरेलू नुस्खे आजमा सकती हैं। चलिए जानते हैं कैसे करें सोफा पर लगे कॉफी से लेकर खाने के दाग को साफ।
हम सभी सोफा में बैठकर चाय और कॉफी पीते हैं। अक्सर सोफा पर कॉफी गिर जाती है, जिसके कारण इस पर दाग लग जाता है। सोफा पर लगे कॉफी के दाग को हटाने के लिए बेकिंग सोडा का इस्तेमाल किया जा सकता है।
हम में से ज्यादातर लोग सोफा पर बैठकर खाना खाते हैं। अक्सर सोफे पर खाना खाते वक्त खाना गिर जाता है, जिसकी वजह से हल्दी का दाग लग जाता है। सोफा पर से हल्दी के दाग हटाने के लिए आप अमोनिया पाउडर का इस्तेमाल कर सकती हैं-
इसे भी पढ़ें: बिना धोए इस तरह से करें सोफा सेट की सफाई, कम समय में हो जाएगा काम
लेदर से बने सोफा पर भी दाग लग जाता है। अगर दाग जिद्दी हो गया है, तो इसे रिमूव करने के लिए सिरका का उपयोग करें। इस बात का ध्यान रखें कि फैब्रिक वाटर सेफ होना चाहिए। लेदर के सोफे पर लगे दाग को हटाने के लिए इन टिप्स को करें फॉलो-
इसे भी पढ़ें: सोफे की सफाई के लिए आजमाएंगी ये टिप्स तो सालों साल लगेगा नया जैसा
आप भी ये घरेलू उपाय आजमाकर सोफा पर लगे दाग को आसानी से हटा सकती हैं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो, तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
Image Credit: Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।