herzindagi
image

सालों साल खराब नहीं होगी आपके इलेक्ट्रिक व्हीकल की बैटरी, ये स्मार्ट टिप्स करें फॉलो

इलेक्ट्रिक व्हीकल (EV)बैटरी की लाइफ अच्छी रहे साथ ही सालों-साल ये आपका साथ दें इसके लिए आप बैटरी की लाइफ बढ़ाने के लिए इन स्मार्ट टिप्स फॉलो कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2025-02-18, 19:08 IST

इलेक्ट्रिक व्हीकल इन दिनों काफी ट्रेंड में है और लोग पेट्रोल, डीजल, सीएनजी के बाद अब इलेक्ट्रिक व्हीकल लेना पसंद करते हैं। इलेक्ट्रिक व्हीकल में आप आराम से 500 किलोमटर का सफर तय कर सकते हैं और ये काम कम लागत में हो सकता है। ये फायदा आपको सालों-साल मिलता रहे इसके लिए आपके इलेक्ट्रिक व्हीकल की बैटरी की कंडीशन परफेक्ट होनी चाहिए और इस आर्टिकल में आपको ऐसी ही कुछ स्मार्ट टिप्स बता रहे हैं।  ये टिप्स इलेक्ट्रिक व्हीकल की बैटरी की उम्र बढ़ाने  के लिए लाभकारी हो सकती हैं।  

बैटरी न करें फुल चार्ज

battery charge

बैटरी की लाइफ पर तब असर पड़ता है जब आप इसे ज्यादा या फुल चार्ज कर देते हैं। ऐसा एक दो बार करना ठीक है लेकिन, हर बार ऐसा करने से इसकी लाइफ कम हो सकती हैं। इसलिए बैटरी को 100% चार्ज करने से बचें। बैटरी को 90 % तक चार्ज करना बेहतर होता है।  

इसे भी पढ़ें- क्या सड़क पर चलते-चलते गाड़ी में होती है खड़खड़? मैकेनिक के पास जाकर इन पार्ट्स को तुरंत कराएं चेक

कम चार्ज में न करें व्हीकल का इस्तेमाल

कई लोग व्हीकल की बैटरी को अंत तक चलते हैं और ऐसा करने से बैटरी की लोड पड़ता है और इसका असर बाद में बैटरी की लाइफ पर भी पड़ता है।  बैटरी जैसे 20 % हो जाए इसका इस्तेमाल न करें। इसे आप तुरंत चार्ज करें।  

फास्ट चार्जिंग का कम करें इस्तेमाल

EV Battery Care

बैटरी लाइफ अच्छी हो इसके लिए आप बैटरी को फास्ट चार्जिंग वाले स्पॉट से चार्ज न करें। ऐसा करने से बैटरी अधिक गर्म हो जाती हैं और बैटरी की क्षमता धीरे-धीरे कम होने लगती है। फास्ट चार्जिंग का उपयोग आप ज्यादा जरूरत पड़ने पर ही करें।  

इन बातों का भी रखें ध्यान

  • बैटरी की लाइफ अच्छी रहे इसके लिए आप धूप में व्हीकल को खड़ा न करें साथ ही ठंड के मौसम में इसे कवर कर लें।  
  • बैटरी एक्टिव रहे इसके लिए आप हर छोटी-छोटी ड्राइव करते रहे।  
  • तेज एक्सीलरेशन और ज्यादा ब्रेकिंग की वजह से बैटरी पर असर पड़ता है इसलिए ऐसा करने से भी बचें
  • व्हीकल में  स्मूथ तरीके से चलाएं ताकि बैटरी पर लोड न पड़े।  

इसे भी पढ़ें-  पुरानी कार को महंगे दाम पर बेचने के लिए अपनाएं ये 3 आसान स्टेप्स

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik/herzindagi

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।