Cleaning Hacks: भारी बेड के नीचे की सफाई करने में होती है दिक्कत तो अपनाएं ये टिप्स

भारी बेड के नीचे की सफाई करना इतना मुश्किल भी नहीं है। आज हम आपको सफाई करने का आसान हैक्स बताने वाले हैं। 

 

tips to you get dust out from under a bed

भारी बेड के नीचे की सफाई हम रोजाना नहीं करते हैं। ऐसे में कई बार बेड के नीचे काफी ज्यादा गंदगी रह जाती है। जिसके कारण बेड के नीचे धूल और गंदगी जम जाती है। लेकिन आज हम आपको कुछ आसान टिप्स के बारे में बताने वाले हैं जिसकी मदद से आप अपने भारी बेड के नीचे की सफाई कर सकते हैं।

बेड को हटाकर साफ करें

tips to make cleaning under a heavy bed easier

  • बेड को एक साथ हटाने की बजाय, पहले हेडबोर्ड और फिर फुटबोर्ड को हटाएं।
  • इसके बाद आप अपने भारी बेड के नीचे की गंदगी की सफाई कर सकती हैं।
  • झाड़ू का इस्तेमाल करके आप भारी बेड के नीचे की सफाई करें।
  • एक छोटा वैक्यूम क्लीनर है तो भी आप भारी बेड के नीचे की सफाई कर सकती है।
  • किसी भी गंदगी या दाग को साफ करने के लिए एक नम कपड़ा का इस्तेमाल करें।

बेड की सफाई कैसे करें

  • अगर आपके बेड में बॉक्स है, तो उसे भी अच्छे तरीके से से साफ करें।
  • क्योंकि बेड की सफाई बार- बार नहीं होता है।
  • गद्दे को भी समय-समय पर धूप में सुखाएं और वैक्यूम क्लीनर से साफ करें।
  • सुनिश्चित करें कि बेड को उसी जगह पर रखा जाए जहां से आपने इसे हटाया था।

बेड के नीचे की फर्श कैसे चमकाएं

  • सबसे पहले, एक बाल्टी में हल्का गर्म पानी लें। इसमें थोड़ा सा डिटर्जेंट और सिरका मिलाकर अच्छे से मिला लें। यह घोल न सिर्फ गंदगी को साफ करेगा बल्कि बदबू को भी दूर करेगा।
  • एक पुराने कपड़े को लें और उसे एक लंबे डंडे या फ्लैट लकड़ी के टुकड़े पर मजबूती से बांध लें। यह आपको बसे के ऊपरी हिस्सों को आसानी से साफ करने में मदद करेगा।

सफाई शुरू करें

  • इस पोंछे को घोल में डुबोकर निचोड़ लें ताकि यह बहुत गीला न हो।
  • अब बसे के अंदर की सीटों, खिड़कियों, और अन्य सतहों को इस पोंछे से साफ करें।
  • ज़्यादा गंदे दागों पर आप घोल थोड़ा और लगाकर रगड़ सकते हैं।
  • आखिर में, एक साफ सूखे कपड़े से सारी सतहों को पोंछ लें।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Image Credit - freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP