Geyser Life Extend DIY Tips: सर्दियों में पानी गर्म करने के लिए लगभग हर घरों में गीजर का इस्तेमाल होना आम बात है। पर, कई बार इसकी दिक्कतों को अनदेखा करने से गीजर जल्दी खराब होने लगते हैं। अगर आपका गीजर बार-बार खराब हो रहा है या पानी ठीक से गर्म नहीं कर पा रहा तो आपको इसकी केयर करने की जरुरत है। आप शुरु से ही इसकी अच्छी देखभाल और साफ-सफाई करेंगी तो आपका गीजर लंबे समय तक चल सकता है। आपकी इसी परेशानी को दूर करने के लिए हम लेकर आए हैं गीजर से जुड़ा कुछ टिप्स, जिसे अपनाकर आप इसे सालों-साल तक एकदम नया रख सकती हैं।
ज्यादा देर तक न रखें चालू
गीजर को पूरा टाइम तक ऑन रखने की जरुरत नहीं है। क्योंकि ज्यादा देर तक गीजर ऑन रहने से इसकी सेल्फ लाइफ घटती है। बेहतर होगा कि आप इसे यूज करने के तुरंत बाद बंद कर दें। इससे बिजली की खपत भी कम होगी और गीजर भी सेफ रहेगा। अगर आप ये सोंच रही हैं कि गीजर बंद करने के बाद पानी ठंडा हो जाएगा, तो ऐसा नहीं है। जानकारी के लिए बता दें, वॉटर हीटर बंद करने के बाद भी स्टोरेज टैंक में पानी 4-5 घंटे तक गर्म रहता है।
वोल्टेज फ्लक्चुएशन का रखें ख्याल
अन्य सभी इलेक्ट्रॉनिक सामानों की तरह गीजर के लिए भी जरुरी है कि बिजली के वोल्टेज का ख्याल रखें। दरअसल, वोल्टेज के अप-डाउन होने से आपका वॉटर हीटर डैमेज हो सकता है। इस बात का खास ध्यान रखें कि गीजर की वोल्टेज सप्लाई बहुत ज्यादा या बहुत कम न हों। इसके लिए आप ऑटो कट कनेक्शन लगवा सकती हैं।
वॉटर हीटर टैंक को भरा हुआ न छोड़ें
अगर आप कुछ दिनों के लिए कहीं जा रही हैं तो स्टोरेज टैंक को खाली करके ही कहीं जाएं। इसमें ज्यादा दिन तक पानी रहने से बैक्टीरिया पैदा हो सकत हैं और इसके अंदर से बदबू भी आ सकती है। इसके अलावा यह टैंक को अंदर से डैमेज भी कर सकता है।
इसे भी पढ़ें-सिर्फ 10 रुपये में चमक जाएगा किचन सिंक, बस फॉलो करें ये आसान हैक्स
वॉटर हीटर एलिमेंट को टाइम टू टाइम करें जांच
गीजर को सालों-साल चलाने के लिए बेहद जरुरी है कि आप इसके वॉटर हीटर एलिमेंट को टाइम टू टाइम चेक करते रहें। अगर आपके पास समय कम है तो आप कम से कम हर महीने इसके पार्ट्स की जांच जरुर करें। इससे कोई भी पोर्शन(कॉर्न को जल्दी उबालने के इंस्टेंट हैक्स) खराब होगा तो आप सही समय पर इसे ठीक करवा पाएंगे।
इसे भी पढ़ें- Kitchen Hacks: बेकिंग सोडा से चुटकियों में निपटाएं किचन से जुड़े ये काम
अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।
आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें- https://www.surveymonkey.com/r/Jagran_News_Media
Image Credit: Unsplash, Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों