सिर्फ 10 रुपये में चमक जाएगा किचन सिंक, बस फॉलो करें ये आसान हैक्स

किचन का काला पीला सिंक साफ करने के लिए आप कुछ आसान चीजों की मदद ले सकते हैं।

 

How to Clean a kitchen sink in hindi

कई बार किचन सिंक काफी ज़्यादा गंदा हो जाता है। ऐसा तब होता है जब हम सही तरीके से किचन सिंक की सफाई नहीं करते हैं। कम बजट में अगर आप किचन सिंक की सफाई करना चाहते हैं तो हम आपको बताएंगे कि कैसे आप महज 10 रुपये में ही अपने किचन सिंक की सफाई कर सकते हैं।

बेकिंग सोडा

How to Clean a Sink Faucet

बेकिंग सोडा की मदद से किसी भी चीज की सफाई करना काफी ज़्यादा आसान हो जाता है। आपको बाजार से 10 रुपये का बेकिंग सोडा खरीदना है और पानी और बेकिंग सोडा का घोल तैयार करना है। इस घोल को किचन के सिंक पर लगाकर छोड़ दें। 2-3 घंटे के बाद गर्म पानी की मदद से किचन सिंक की अच्छे से सफाई करें। ऐसे में आपका किचन सिंक मिनटों में चमकने लगेगा।

नींबू का रस

नींबू के रस को एक कटोरी में निकाले। उसमें हल्का चीनी मिला लें और इसके घोल को पूरे किचन सिंक में लगाकर छोड़ दें। फिर बचे हुए नींबू को किचन सिंक पर हल्के हाथों से रगड़ें। ऐसे में काला पीला किचन सिंक भी कुछ ही समय के बाद चमकने लगेगा। हालांकि इससे आपको सप्ताह में दो बार करना होगा तभी जाकर आपको रिजल्ट मिलेगा। नींबू के रस से किचन सिंक की सफाई अगर आप करते हैं तोकिचन सिंकसे आने वाली बदबू भी गायब होती है।

इसे जरूर पढ़ें-Kitchen Hacks: बेकिंग सोडा से चुटकियों में निपटाएं किचन से जुड़े ये काम

टूथपेस्ट से करें साफ

10 रुपये वाला टूथपेस्ट ख़रीद लें। इस टूथपेस्ट को पूरे बेसिन एरिया पर लगाए। कुछ समय के बाद हार्ड ब्रश की मदद से पूरे बेसिन की सफाई करें। अगर आप टूथब्रश की मदद से सप्ताह में दो बार बेसिन की सफाई करती है तो आपका किचन सिंक नए किचन सिंक की तरह चमकने लगेगा। इसके साथ ही आपको समय समय पर गर्म पानी की मदद से भी किचन सिंक की सफाई करते रहना चाहिए।

इसे जरूर पढ़ें-जल्दी खराब नहीं होंगे मीट और चिकन, फ्रिज में ऐसे करें स्टोर

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- Instagram

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP