अगर आपके घर में पालतू जानवर हैं तो आपको उनकी केयर करने के लिए कई छोटी -छोटी बातों का ध्यान रखना पड़ता है। उदाहरण के तौर पर, अगर आपने अपने घर को सजाने के लिए प्लांट्स लगाए हैं तो यह संभव है कि आपका प्यारा पालतू जानवर उसकी तरफ आकर्षित हो। दरअसल, पालतू प्लांट्स को अच्छी महक वाले, और आसानी से उपलब्ध होने वाले खिलौनों के रूप में देखते हैं। ऐसे में वह आपका ध्यान ना होने पर प्लांट को चबा भी सकते हैं।
यह स्थिति आपके प्लांट और पालतू दोनों के लिए ही हानिकारक साबित हो सकती है। जहां एक ओर पौधे की पत्तियों को चबाने से वह पूरी तरह से खराब हो जाते हैं। वहीं, दूसरी ओर कभी-कभी यह प्लांट्स आपके पालतू को भी नुकसान पहुंचाते हैं। ऐसे कई पौधे होते हैं, जिनमें उल्टी, दस्त, या गैस्ट्रोइंटेस्टाइनल जलन पैदा करने की क्षमता होती है। कुछ पौधे पालतू जानवरों के लिए जहरीले होते हैं और गंभीर दुष्प्रभाव पैदा कर सकते हैं। यहां तक कि अगर इसे खाया जाता है तो इससे जानवर की मौत तक हो सकती है। इसलिए, यह जरूरी है कि प्लांट्स और पालतू दोनों को एक-दूसरे से दूर रखा जाए और इसके लिए आप कुछ टिप्स अपना सकती हैं-
पालतू जानवरों को पौधों से रखें दूर
जब आप घर पर नहीं होते हैं या आप अपने किसी काम में व्यस्त हैं और पालतू जानवर पर हरवक्त नजर नहीं रख सकते हैं, तो ऐसे में पौधों को अलमारियों के उपर या एक बंद दरवाजे के पीछे रखें। आपको यह सुनिश्चित करना है कि पौधे आपके पालतू की पहुंच से दूर हों। लेकिन अगर पौधे को स्थानांतरित करना कोई विकल्प नहीं है, तो अपनी बिल्ली या डॉग को एक ऐसे कमरे में रखें, जहां पर कोई प्लांट ना हो। आप वहां पर उनके लिए पानी, भोजन व उनका फेवरिट टॉय रखना ना भूलें।
डायलूट नींबू के रस से प्लांट को करे स्प्रे
यह एक आसान तरीका है प्लांट से पालतू को दूर रखने का। बता दें कि नींबू का रस आपके प्लांट और पालतू दोनों के लिए ही पूरी तरह से सुरक्षित है। लेकिन पालतू जानवरों को साइट्रस की गंध पसंद नहीं होती है। इसलिए आप नींबू के रस को पानी में डायलूट करके प्लांट्स पर स्प्रे कर सकती हैं। ऐसे में पालतू प्लांट के करीब नहीं जाएंगे। लेकिन अगर आप अपने पौधे को स्प्रे नहीं करना चाहते हैं, तो ऐसे में संतरे और नींबू के छिलके को पौधे के पॉट में डालें। छिलके का उपयोग करने का एक अतिरिक्त लाभ यह है कि यह आपके प्लांट को कई तरह के पोषक तत्व प्रदान कर सकते हैं और उनकी ग्रोथ में मदद कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें:घर के लिए चुनें Pet Friendly Rug, क्लीनिंग में नहीं होगी कोई परेशानी
पालतू को करवाएं पर्याप्त एक्सरसाइज
अगर आप चाहते हैं कि पालतू आपके हाउसप्लांट को किसी तरह का नुकसान ना पहुंचाए तो ऐसे में आप उनकी फिजिकल एक्सरसाइज पर भी पूरा ध्यान देना चाहिए। अगर आपका पालतू जानवरठीक तरह से एक्सरसाइज नहीं करता है और उसके पास पर्याप्त ऊर्जा बची हुई है तो हो सकता है कि वह प्लांट के साथ खेलना पसंद करे। ऐसे में आप उन्हें कुछ ऐसी एक्सरसाइज करवाएं, जिसमें ना केवल उन्हें मजा आए, बल्कि वह पर्याप्त रूप से थक भी जाएं। जब आप ऐसा करेंगे तो वह बिल्कुल भी आपके प्लांट के साथ खेलना नहीं चाहेंगे, क्योंकि वह पहले से ही काफी थक चुके होंगे।
इसे भी पढ़ें:इन 5 टिप्स की मदद से, घर पर अपने Pet को आसानी से दें ट्रेनिंग
दें ट्रेनिंग
आप हर वक्त अपने पालतू के साथ नहीं रह सकते हैं और ना ही अपने प्लांट की केयर हरदम कर सकते हैं। ऐसे में प्लांट से पालतू को दूर रखने का सबसे अच्छा तरीका है कि आप अपने पालतू को इससे संबंधित ट्रेनिंग दें। पालतू को ट्रेनिंग के जरिए काफी कुछ सिखाया जा सकता है और अगर आपका पालतू जानवर ऐसा करता है तो उसे एक ट्रीट देना ना भूलें। यह आपके पालतू जानवर को सिखाएगा कि उन्हें हमेशा पौधों से दूरी बनाकर रखनी चाहिए।(पालतू किस तरह बेहतर बना सकते हैं आपकी लाइफस्टाइल)
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- pexels
Recommended Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों