नेल्स को सुंदर दिखाने के लिए अक्सर हम सभी नेलपेंट लगाती हैं। कई बार अलग-अलग नेलपेंट कलर की मदद से नेलआर्ट भी बनाया जाता है, जो आपके नेल्स को नेक्स्ट लेवल पर ले जाता है। हालांकि कई बार नेल्स पर नेलपॉलिश लगाते समय वह गलती से कपड़ों पर भी लग जाती है। चूंकि नेलपेंट के दाग पक्का दाग होता है और इसलिए मशीन में क्लीनिंग के बाद भी कपड़े से वह दाग साफ नहीं होता। इस तरह आपका फेवरिट आउटफिट खराब हो जाता है।
अगर आपके साथ भी कभी ऐसा हुआ है तो आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। दरअसल, ऐसे कुछ आसान तरीके हैं, जिनकी मदद से फैब्रिक से नेलपेंट के दाग को आसानी से हटाया जा सकता। तो चलिए आज हम आपको ऐसे ही कुछ टिप्स के बारे में बता रहे हैं-
इसे भी पढ़ें:6 उपाय हटाएंगे कपड़े पर लगे लिपस्टिक और नेल पॉलिश के दाग
सूखने ना दें
दाग को क्लीन करने का एक सबसे बेहतर तरीका है कि आप दाग लगने के तुरंत बाद ही उसे क्लीन करें। अगर दाग लंबे समय तक कपड़ों पर रह जाता है तो फिर उसे साफ करना काफी कठिन हो जाता है। इसलिए कपड़े पर नेल पॉलिश के दाग लगने के बाद धीरे से जितना संभव हो उतना अधिक नेल पॉलिश को हटा दें। हालांकि आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आपको दाग को रगड़ना नहीं है। बस आप एक साफ कपड़े से धीरे से नेल पॉलिश के दाग को दबायें और क्लीन करने की कोशिश करें।
चेक करें कपड़ा
जब बात नेलपेंट के दाग को क्लीन करने की होती है तो आपको सबसे पहले कपड़े को चेक करना चाहिए। इसके लिए आप अपने दाग वाले कपड़ों के आइटम पर लेबल की जांच करें। यदि कपड़े में एसीटेट, ट्राईसेटेट या मोडैसिलिटिक होते हैं, तो नेल पॉलिश रिमूवर के साथ पॉलिश को हटाने का प्रयास न करें क्योंकि इसमें एसीटोन नामक एक घटक होता है। यह एसीटोन उस कपड़े को पिघला देगा जिसे आप साफ करने की कोशिश कर रही हैं। वहीं अगर कपड़े को केवल ड्राई-क्लीन के रूप में सूचीबद्ध किया गया है, तो अपने कपड़े को क्लीन करने के लिए ड्राई क्लीनर की मदद लें। वहीं अगर कपड़ा वॉशेबल है और उसमें एसीटेट, ट्राईसेटेट या मोडैसिलिटिक नहीं है तभी आप कपड़े को घर पर क्लीन करें।
इसे भी पढ़ें:नेल पॉलिश से जुड़ी ये 3 गलतियां नहीं करेंगी तो नेल्स दिखेंगे बेहद खूबसूरत
करें पैच टेस्ट
कपड़े से नेलपेंट के दाग को रिमूव करने के लिए पहले कपड़े को किसी साफ तौलिए के उपर रखें। अब आप कपड़े के एक कोने जैसे कफ के अंदर या फिर हेम के किनारे पर थोड़ा सा नेलपेंट रिमूवर लेकर पैच टेस्ट करें। अगर कपड़े को कुछ नहीं होता है, तभी आप दाग के उपर नेलपेंट रिमूवर को अप्लाई करें। हालांकि नेलपेंट रिमूवर से दाग हटाने के लिए एक साफ स्पंज या कपड़े से धीरे से नेल पॉलिश रिमूवर की थोड़ी मात्रा को दाग पर लागू करें। अब आप इस प्रोसेस को दोहराएं। अब आप ठंडे पानी से कपड़े को वॉश करें। आखिरी में आप अपने कपड़े को नार्मल वॉश कर सकती हैं।
नेलपेंट के दाग अगर कभी कपड़ों पर लग जाएं तो अब आप परेशान ना हो। यह आसान टिप्स अपनाकर आप आसानी से कपड़ों से नेलपेंट स्टेन्स को दूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हमारी वेबसाइट हरजिन्दगी से।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों