हाथों की असली खुबसूरती नाखुनों में होती है इसलिए लड़कियां अपने हाथों पर अच्छा नेल पेंट लगाना और नेल्स की शेप बनाएं रखना पसंद करती हैं लेकिन कई बार ऐसा हो जाता है जब आपको किसी पार्टी में बाहर जाना होता है और नेल पेंट बदलने लगती हैं तो नेल रिमूवर खत्म हो जाता है।
ऐसा होने पर ज्यादातर लड़कियां पुरानी नेल पेंट पर ही नया नेल कलर लगा लेती हैं जिससे हाथ सुंदर दिखने की बजाए और भी भद्दे दिखने लगते हैं ऐसे में आप अपने हाथों की खुबसूरती को बनाए रखना चाहती हैं तो घर वाले नेल रिमूवर्स के बारे में जान लें।
आप अपने घर पर आसानी से नेल रिमूवर बना सकती हैं वो भी घर पर रखे हुए सामान के साथ, ये नेल रिमूवर किन चीज़ों से बनता है ये जान लीजिए।
हेयर स्प्रे से लेकर डियोडरेंट या फिर परफ्यूम में से कुछ भी हो तो आप किसी से भी आसानी से नेल पेंट रिमूव कर सकती हैं। स्प्रे में एक खास केमिकल होता है जो आपके नाखुनों से पेंट को फटाफट रिमूव कर देता है। तो आप अगर बाहर भी हैं तो अपने बैग में रखे डियोडरेंट से किसी पार्टी में जाने से पहले अपने नेल्स साफ कर सकती हैं। नाखुन खुबसूरत होंगे तो आपको किसी से हाथ मिलाते समय शर्म नहीं आएगी।
Read more: रात में नाखून नहीं काटना सिर्फ एक मिथ है, इसमें कोई लॉजिक नहीं है
वैसे मार्केट में मिलने वाले नेल रिमूवर में कई हानिकारक केमिकल भी होते हैं इसलिए आप अगर थोड़ी सी मेहनत कर लें तो आप अपने घर पर बने नेल रिमूवर से ही अपने नाखुनों की देखभाल कर पाएंगी। नेल रिमूवर घर पर बनाने के लिए आपको सिर्फ व्हाइट विनेगर और नींबू चाहिए। आप इसे मिक्स करके अपना नाखुनों पर जब इस्तेमाल करती हैं तो पुराना नेल पेंट तो उतर ही जाता है साथ ही आपकी उंगलिया सोफ्ट और सुंदर भी हो जाती हैं।
Read more: अगर नेल पॉलिश बार-बार निकल जाती है तो ये आजमाएं टिप्स
टूथपेस्ट में इथाइल एसीटेट होता है जो आपके नाखुनों से आसानी से नेल पेंट को चुटकियों में छुड़ा देता है। वैसे ये बात एक रिसर्च के दौरान सामने आई थी कि जो इथाइल एसीटेट नेल रिमूवर में होता है वही टूथपेस्ट में भी होता है। तो घर पर कुछ भी ना मिले तो आप टूथपेस्ट से भी फटाफट अपना नेल पेंट साफ कर सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।