उड़ने वाले दीमकों से छुटकारा पाने के लिए अपनाएं ये अमेजिंग हैक्स

उड़ने वाले दीमक के बारे में आप सभी जानते होंगे ये एक बार अगर किसी चीज पर लग जाए तो आसानी से उसे छोड़ते नहीं हैं। ऐसे में आज हम आपके साथ उड़ने वाले दीमकों से छुटकारा पाने के कुछ टिप्स शेयर करेंगे।

 
flying termites

दीमक के बारे में तो आप जानते ही होंगे, ये बहुत ही खतरनाक और जिद्दी कीड़े होते हैं जो एक बार घर के दीवार या फर्नीचर में लग जाए तो उसे खराब कर देते हैं। ये ऐसे कीड़े हैं जो अंदर ही अंदर चीजों को खोखला कर खराब कर देते हैं। उड़ने वाले दीमक या जिन दीमकों के पंख होते हैं वो ज्यादा खतरनाक होते हैं, उससे पीछा छुड़ाना आसान नहीं है। यदि आप उन्हें हटाने या झाड़ने जाएं तो उड़ कर दूसरी जगह छिप जाते हैं और फिर उस जगह को भी खराब करते हैं। ऐसे में आज हम आपको कुछ टिप्स बताएंगे जिससे आप इससे छुटकारा पा सकते हैं।

ऑरेंज ऑयल, नीम ऑयल और लिक्विड सोप

protect my house from termites

उड़ने वाले दीपक से राहत पाने के लिए आप एक बाउल में एक कप पानी, 10-12 बूंद ऑरेंज ऑयल और 10-15 बूंद नीम ऑयल डालकर घोल तैयार करें। इन्हें दीमक जहां हैं वहां तेजी से स्प्रे करें ताकि उन्हें उड़ने या भागने का मौका न मिले। ऑरेंज ऑयल की गंध दीमकों को बिल्कुल भी पसंद नहीं है, साथ ही नीम और लिक्विड सोप दीमकों को मारने और बेहोश करने के लिए उपयुक्त है। इस घोल को हफ्ते में दो बार कुछ महीनों तक स्प्रे करते रहें ताकि इसकी महक से छिपे हुए दीमक भी नष्ट हो जाए।

दीमक नाशक का उपयोग करें

how to get rid of termites permanently

यह तो हम सभी जानते हैं कि दीमक आम कीड़े-मकोड़ेकी तरह नहीं होते हैं जो साधारण से घरेलू चीजों से मर जाए। इसलिए आप इससे छुटकारा पाने के लिए टॉरस एससी और टर्मिंडोर एससी जैसे फोम या लिक्विड कीटनाशक का उपयोग कर सकते हैं। ध्यान रखें की जब आप कीटनाशक का उपयोग करें तो आस पास कोई भी कपड़ा, बर्तन खाने-पीने की चीजें न रहे। साथ ही बच्चों की पहुंच से भी दूर रखें। ये कीटनाशक जहरीले होते हैं इसलिए इनका उपयोग संभलकर करें। साथ ही यदि आपके घर में दरार है या फर्नीचर टूटे हुए हैं तो उन्हें ठीक करवा लें। वो दीमकों के छुपने के लिए बढ़िया जगह हो सकता है।

इसे भी पढ़ें- बरसात के पानी से गंदे हो जाते हैं कांच के दरवाजे और खिड़की, तो इस तरह से करें सफाई

दीमक भगाने वाले एक्सपर्ट की मदद लें

how to get rid of termites in wall

दीमकों से छुटकारा पाने के लिए आप दीमक भगाने वाले पेशेवर से भी सहायता ले सकते हैं। आपको आसानी से गूगल करने पर इसके सर्विस देने वाले कई सारे वेबसाइट मिल जाएंगे उनसे संपर्क कर उन्हें घर बुलाएं, वे अपने समान के साथ आपके घर आएंगे और घर में मौजूद दीमकों के सफाया करने के लिए फर्नीचरऔर दीवारों पर स्प्रे करेंगे।

नोट

जब कभी भी घर या फर्नीचर बनवाएं तो दीमक न लगने वाले केमिकल को घर में जरूर डलवाएं जिससे कभी भी घरों में दीमक नहीं लगते हैं। ये कीटनाशक खासतौर पर फर्नीचर और दीवारों पर बनाते वक्त डालें जातें है, ताकि भविष्य में कभी भी घर में दीमक न लगे।

इसे भी पढ़ें- मानसून में लाइट्स पर उड़ने वाली चीटियां लगती हैं तो फॉलो करें ये 4 घरेलू नुस्खे

इन तरीकों की मदद से आप घर उड़ने वाली दीमक से राहत पा सकते हैं। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहे हरजिंदगी से।

Image credit: Freepik, shutterstocks

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP