बेडरूम को कैंडल से सजाने में काम आएंगे ये पांच आइडियाज

अगर आप अपने बेडरूम को एक यूनिक लुक देना चाहती हैं तो ऐसे में आप कैंडल का इस्तेमाल कर सकती हैं। इन टिप्स को अपनाकर आप कैंडल्स की मदद अपने बेडरूम को सजाएं।

bedroom decoration with candles

बेडरूम हम सभी के घर का एक महत्वपूर्ण कमरा होता है और इसलिए हम इसे एक रिलैक्सिंग प्लेस बनाने की हरसंभव कोशिश करते हैं। अमूमन बेडरूम को किसी शोपीस, तस्वीर या फूलों की मदद से सजाया जाता है। लेकिन अगर आप चाहें तो इसे कैंडल्स की मदद से भी बेहद खूबसूरत बना सकती हैं। बेडरूम को कैंडल्स की मदद से सजाना यकीनन एक अच्छा आइडिया है।

आप बेडरूम में कैंडल्स को एक या दो नहीं, बल्कि पांच अलग-अलग तरीकों से सजा सकती हैं। जिससे आपका कमरा एकदम खास नजर आएगा। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कैंडल्स की मदद से बेडरूम को सजाने के कुछ अमेजिंग आइडियाज के बारे में बता रहे हैं, जो यकीनन आपको भी पसंद आएंगे-

कलर्ड ग्लॉस कंटेनर का करें इस्तेमाल

decorate bedroom ideas

अगर आप कैंडल्स की मदद से अपने बेडरूम को और भी ज्यादा कलरफुल बनाना चाहती हैं तो ऐसे में आपको कलर्ड ग्लॉस कंटेनर का इस्तेमाल करना अच्छा आइडिया हो सकता है। जब आप कलर्ड ग्लॉस कंटेनर का इस्तेमाल करती हैं तो इससे आपका पूरा कमरा देखने में बेहद ही ब्यूटीफुल लगता है।

फ्लेमलेस कैंडल्स का करें इस्तेमाल

अमूमन हम अपने बेडरूम में कैंडल्स का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन बहुत से लोगों को कैंडल्स के गिरने और किसी तरह का नुकसान होने का डर लगता है। हो सकता है कि आप अपने बेडरूम में कैंडल जलाएं और सो जाएं। ऐसे में कुछ भी हो सकता है। इस सिचुएशन में सबसे अच्छा ऑप्शन है कि आप फ्लेमलेस कैंडल्स का इस्तेमाल करें। फ्लेमलेस कैंडल्स देखने में भी काफी अच्छी लगती हैं। इन्हें आप अपने बेडरूम में कहीं पर बिना किसी परेशानी के रख सकती हैं।

मल्टी विक्ड कैंडल्स की लें मदद

candels for home decor

अगर आप अपने बेडरूम में कैंडल्स को सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बनाना चाहती हैं तो ऐसे में आप मल्टी विक्ड कैंडल्स का आइडिया अपना सकती हैं। इसके लिए आप एक बिग साइज चौड़े बर्तन में वैक्स के साथ-साथ कई लौ लगाएं। जब आप इन्हें एक साथ जलाएंगी, तो यह देखने में बेहद ही खूबसूरत लगेगा।

मिरर के सामने रखें कैंडल्स

जब आप बेडरूम को कैंडल्स की मदद से सजाना चाहती हैं तो ऐसे में सबसे अच्छा तरीका है कि आप उसे मिरर के सामने रखें। ऐसा करने से लाइट मिरर की मदद से पूरे कमरे में रिफलेक्ट करेंगी। इतना ही नहीं, इससे बेडरूम का लुक भी काफी एलीगेंट और ग्रेसफुल नजर आता है।

यह भी पढ़ें- DIY Magazine Reuse: होम डेकोर के लिए पुरानी मैगजीन का ऐसे करें इस्तेमाल, बनाएं ये सामान

खुशबू वाली कैंडल्स का करें इस्तेमाल

fragrence candles

बेडरूम को अगर कैंडल्स की मदद से सजाना हो तो ऐसे में खुशबू वाली कैंडल्स का इस्तेमाल करन यकीनन एक अच्छा आइडिया है। इस तरह की कैंडल्स में एसेंशियल ऑयल्स का इस्तेमाल किया जाता है, जिसके कारण बेडरूम में एक भीनी-भीनी खुशबू आती है। बेडरूम में इस तरह की कैंडल्स का केवल उसके लुक को बदलती है, बल्कि आपके कमरे को अधिक रिलैक्सिंग भी बनाती हैं।

तो अब आप भी इन तरीकों को अपनाएं और अपने बेडरूम को कई अलग-अलग तरीकों से सजाएं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

यह भी पढ़ें-Home Decor Hacks: पुरानी चीजों की मदद से अपने घर को दें नया लुक

Image Credit- freepik, amazon

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP