स्लाइडिंग डोर के ट्रैक्स को चुटकियों में क्लीन करने के लिए आजमाएं ये तरीके

आज के समय में घर में लोग स्लाइडिंग डोर का इस्तेमाल करने लगे हैं। लेकिन स्लाइडिंग डोर के ट्रैक्स को क्लीन करने में काफी परेशानी आती है। अगर आप इसे आसान तरीके से क्लीन करना चाहती हैं तो इन टिप्स को अपनाएं। 

tips clean sliding door track

घरों में स्लाइडिंग डोर का इस्तेमाल करना अब बेहद ही आम हो चुका है। अमूमन लोग अब घरों में छोटी खिड़कियों की जगह कांच के स्लाइडिंग डोर का इस्तेमाल करने लगे हैं। इतना ही नहीं, घरों में जिन लकड़ियों की अलमारी को बनवाया जाता है, उसमें भी स्लाइडिंग डोर का इस्तेमाल किया जाता है। स्लाइडिंग डोर को क्लीन करना आसान होता है, लेकिन उसके ट्रैक की सफाई करने में काफी मुश्किल होती है।

स्लाइडिंग डोर ट्रैक में अक्सर गंदगी जमा हो जाती है, जिन्हें आसानी से साफ नहीं किया जा सकता। ऐसे में उन्हें क्लीन करने के लिए आपको अतिरिक्त उपाय अपनाने की जरूरत होती है। स्लाइडिंग डोर ट्रैक को अगर समय-समय पर सही तरह से क्लीन किया जाए तो इससे आपको डोर के अटकनें या जल्द खराब होने की शिकायत नहीं होती है। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कुछ ऐसे ही आसान तरीकों के बारे में बता रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप स्लाइडिंग डोर ट्रैक को बेहद आसान तरीके से क्लीन कर सकते हैं-

धूल और सूखी गंदगी को करें साफ

Clean off dust and dry dirt

जब आप स्लाइडिंग डोर ट्रैक को क्लीन कर रही हैं तो शुरुआत सबसे पहले धूल और सूखी गंदगी को साफ करने से करें। इसके लिए वैक्यूम क्लीनर का इस्तेमाल करें। इसके अलावा, किसी भी चिपकी हुई गंदगी को हटाने के लिए एक कड़े ब्रश का उपयोग करें। खासकर कोनों में क्लीनिंग के लिए ब्रश बहुत अधिक प्रभावी है। वहीं, किसी भी बची हुई धूल या गंदगी को पोंछने के लिए एक नम कपड़े का उपयोग करें। सुनिश्चित करें कि कपड़ा बहुत गीला न हो ताकि ट्रैक में नमी न रह जाए। यह स्लाइडिंग डोर ट्रैक की नियमित रूप से क्लीनिंग व मेंटेनेंस का एक आसान लेकिन प्रभावी तरीका है।

इसे भी पढ़ेंःBest Cleaning Hacks 2023: इन क्लीनिंग हैक्स से लोगों ने चमकाया अपना घर, आप भी जानें

बेकिंग सोडा और विनेगर का करें इस्तेमालUse baking soda and vinegar

वहीं स्लाइडिंग डोर ट्रैक की डीप क्लीनिंग के लिए बेकिंग सोडा और विनेगर का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए, आप ट्रैक पर समान रूप से बेकिंग सोडा को स्प्रिंकल करें। अब बेकिंग सोडा के ऊपर व्हाइट विनेगर डालें। यह फ़िज़ करना शुरू कर देगा, जो मैल और चिपकी हुई गंदगी को तोड़ने में मदद करता है। अब आप स्लाइडिंग डोर ट्रैक को साफ़ करने के लिए एक कड़े ब्रश या पुराने टूथब्रश का उपयोग करें। अब पेपर टॉवल की मदद से अवशेषों को सोख लें। अंत में, इसे एक नम कपड़े से पोंछें।

ट्रैक को करें ल्यूब्रिकेट

आप सबसे पहले ट्रैक को साफ करें। इसके लिए वैक्यूम क्लीनिंग की मदद लें। अब आप ट्रैक पर सिलिकॉन-बेस्ड लुब्रिकेंट स्प्रे करें। यह बेहद जरूरी है, क्योंकि इससे बार-बार ट्रैक के अटकने की शिकायत नहीं होती है, क्योंकि घर्षण कम होता है। आप ट्रैक पर समान रूप से लुब्रिकेंट फैलाने के लिए दरवाज़ा कई बार खोलें और बंद करें। स्लाइडिंग डोर ट्रैक के लिए सिलिकॉन-आधारित लुब्रिकेंट को प्राथमिकता दी जाती है क्योंकि वे ऑयल बेस्ड लुब्रिकेंट की तरह धूल को आकर्षित नहीं करते हैं।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP