What to check when buying a 2nd hand iPhone: स्मार्टफोन आज के समय में सभी की जरूरत बन चुका है। इसके बिना काम अधूरे हैं। ऑनलाइन बैंकिंग से लेकर चैटिंग तक के लिए फोन बहुत ही जरूरी है। आजकल लोग iPhone लेना बहुत ही पसंद करते हैं। हालांकि, आईफोन बहुत ही महंगे होते हैं। हर किसी के लिए इतना महंगा फोन लेना मुमकिन नहीं होता। ऐसे में लोग सेकेंड हैंड आईफोन खरीदने के प्लान करते हैं।
कोई भी सेकेंड हैंड चीज खरीदने से पहले कई चीजें चेक करनी जरूर होती है। बहुत से लोग अपने बजट के चलते सेकंड-हैंड या रिफर्बिश्ड आईफोन खरीद रहे हैं। अगर आप भी अपने लिए सेकेंड हैंड आईफोन खरीदने का प्लान कर रही हैं, तो आपको पुराने आईफोन में कुछ चीजें जरूर चेक कर लेनी चाहिए। आइए जानें, पुराना आईफोन खरीदते हुए क्या-क्या चेक करना चाहिए?
पुराने आईफोन पर मिलता है डिस्काउंट
कई मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, रिफर्बिश्ड और पुराने आईफोन 15–50% तक सस्ते मिलते हैं। कई बार इनमें वॉरंटी और EMI ऑप्शन्स भी मिलते हैं। अगर आप भी पुराना आईफोन लेने के बारे सोच रहे हैं, तो आपको 5 चीजें जरूर चेक करनी चाहिए।
भरोसेमंद सेलर से ही लें पुराना फोन
ऑनलाइन पुराने फोन पर ऑफर्स और डील्स बहुत मिलते हैं, लेकिन ऐसे में धोखाधड़ी की भी उम्मीद रहती है। ऐसे में फेमस रिफर्बिश्ड प्लेटफॉर्म से ही पुराना आईफोन खरीदें। रिटर्न पॉलिसी चेक कर लें। रिव्यू जरूर पढ़ें। अगर आप ऑफलाइन पुराना फोन लेते हैं, तो किसी भरोसेमंद सेलर से ही लें।
बैटरी की कंडीशन चेक करें
अगर आप ज्यादा पुराना आईफोन लेते हैं, तो उसकी बैटरी बहुत ही ज्यादा पुरानी हो सकती है। ऐसे में आपको Apple द्वारा सर्टिफाइड रिफर्बिश्ड आईफोन ही खरीदने चाहिए। ऐसी जगहों पर चार्जिंग केबल के साथ आपको वॉरंटी भी मिल सकती है।
पुराने मॉडल से बचें
अगर पुराना आईफोन लेने के बारे में सोच रहे हैं, तो बहुत ज्यादा पुराना मॉडल लेने से बचें। इससे आपको घाटा हो सकता है। ऐसे फोन में नए iOS अपडेट नहीं करते।
ग्रेडिंग सिस्टम को समझ लें
पुराना आईफोन लेते हुए आपको उसकी रेटिंग या ग्रेडिंग जरूर चेक कर लेनी चाहिए। इससे आपको पता चलेगा कि डिवाइस कितना यूज किया गया है। साथ ही फोन की कंडीशन के बारे में पता लगेगा।
पानी से ना हुआ हो खराब
आईफोन को पहले से कोई नुकसान तो नहीं हो रखा है, इसका पता लगाने के लिए आपको सिम ट्रे के पास 'Liquid Contact Indicator' (LCI) की जांच करनी चाहिए। पानी लगने पर यह लाल हो जाती है। आप इसे टॉर्च से चेक कर सकते हैं। अगर यह सफेद या सिल्वर है, तो वह पानी से कभी भीगा नहीं है और अच्छी क्वालिटी का है।
यह भी देखें-कहीं नकली iPhone तो नहीं चला रहे आप? ऐसे करें असली की पहचान, दुकानदार भी नहीं बना पाएगा ठगी का शिकार
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image Credit: her zindagi
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों