साइलेंट मोड में रखे iPhone को ढूंढना नहीं अब मुश्किल! इस ट्रिक से मिल सकता है फटाफट

क्या आप अक्सर अपना आईफोन साइलेंट मोड पर रखकर भूल जाती हैं और फिर घंटों तक खोजती रह जाती है। लेकिन, क्या आप जानती हैं कि साइलेंट मोड पर रखे फोन को एक ट्रिक से रिंग ऑन की जा सकती है? अगर नहीं, तो आइए इस बारे में यहां डिटेल से जानते हैं। 
best way to find silent iPhone

डिजिटल युग में स्मार्टफोन हमारी जिंदगी का कभी न अलग होने वाला हिस्सा बन गया है। फिर चाहे ऑफिस का काम हो, फ्रेंड्स-फैमिली से कनेक्ट रहना हो या फिर ऑनलाइन पेमेंट, सब कुछ मोबाइल से ही होता है। ऐसे में अगर कभी फोन खो जाए या घर में कहीं रखकर भूल जाएं तो बेचैनी होना लाजमी है। फोन ढूंढना तब ज्यादा मुश्किल हो जाता है जब वह साइलेंट पर हो, क्योंकि ऐसी सिचुएशन में न कोई रिंगटोन बजेगी और न ही वाइब्रेशन से पता चलेगा कि वह कहां है। लेकिन, साइलेंट iPhone को एक ट्रिक की मदद से खोजा जा सकता है।

कई लोग सोचते हैं कि साइलेंट मोड में रखा iPhone ढूंढना मुश्किल ही नहीं, नामुमकिन है लेकिन ऐसा नहीं है। एप्पल ने अपने डिवाइस में एक ऐसी छिपी सेटिंग दी है जिसमें आप साइलेंट मोड पर भी फोन को ट्रैक कर सकते हैं और उसके साइलेंट मोड को रिंगर में बदल सकते हैं। आइए, यहां जानते हैं कि वह ट्रिक क्या है और कैसे साइलेंट आईफोन को खोजा जा सकता है।

किस ट्रिक की मदद से साइलेंट iPhone खोजा जा सकता है?

how to find silent iphone (2)

अगर आप अपना फोन साइलेंट पर रखकर अक्सर ही भूल जाते हैं, तो यह ट्रिक आपकी बहुत मदद कर सकता है। इसके लिए सबसे पहले अपने आईफोन के शॉर्टकट्स एप में जाएं। इस एप में जाने के बाद राइट साइड के टॉप कॉर्नर पर दिख रहे + साइन को क्लिक करके एक नया शॉर्टकट एड करें।

इसे भी पढ़ें: आप भी तो नहीं कर रहीं नकली iPhone चार्जर का इस्तेमाल, ऐसे करें असली की पहचान...बड़े नुकसान से जाएंगी बच

इस शॉर्टकट का नाम इमरजेंसी (Emergency) रखें। इसके बाद स्क्रीन पर एड एक्शन के ऑप्शन पर क्लिक करें और पहला एक्शन ब्लूटुथ ऑन का एड करें। इसके बाद दूसरा एक्शन वाईफाई, तीसरा फोन की रिंग को 100 पर सेट कर दें, चौथा लोकेशन एड करें इसमें करंट लोकेशन पर सेट करें। आखिरी में सेंड मैसेज का एक्शन एड करें।

मैसेज एक्शन में अपने इमरजेंसी कॉन्टेक्ट नंबर को एड करें। यह नंबर आपके दूसरे फोन या घर के किसी अन्य सदस्य का फोन नंबर हो सकता है। यह सभी एक्शन करने के बाद Show when Run फीचर को ऑफ कर दें।

अब आईफोन में ऑटोमेशन के फीचर पर जाएं और नया Automation एड करें। यहां आपकी स्क्रीन पर कई ऑप्शन ओपन हो जाएंगे, इसमें मैसेज पर क्लिक करें और सेंडर को सिलेक्ट करें। सेंडर सिलेक्ट करने के बाद अपने इमेरजेंसी कॉनटेक्ट का नंबर एड करें। इसके बाद मैसेज में वो सीक्रेट कोड डालें जो इमरजेंसी की सिचुएशन में आपको भेजना है। मैसेज कोड डालने के बाद Run Immediately पर सिलेक्ट करें और फिर नेक्स्ट पर क्लिक करें। अब शॉर्टकट्स में इमरजेंसी शॉर्टकट सिलेक्ट कर दें।

अब जब आपका साइलेंट पर रखा iPhone खो जाए तो इमरजेंसी कॉन्टेक्ट नंबर से अपने फोन नंबर सीक्रेट कोड वाला मैसेज भेजें। मैसेज भेजने के बाद आपके फोन की लोकेशन इमरजेंसी नंबर पर आ जाएगी और आईफोन भी साइलेंट से हट जाएगा।

Siri की मदद से भी खोज सकते हैं iPhone

how to find iphone with easy trick

अगर आपका आईफोन अक्सर खो जाता है तो आप सिरी की मदद से भी खोज सकते हैं। इसके लिए आईफोन में सिरी का ऑप्शन ऑन रखना फायदेमंद हो सकता है। सिरी का ऑप्शन ऑन होने पर कहें, 'Hey Siri, find my phone' कहें।

इसे भी पढ़ें: इन 5 सीक्रेट ट्रिक्स से बढ़ा सकती हैं पुराने स्मार्टफोन की डिस्प्ले क्वालिटी, मिनटों के काम से बच जाएंगे हजारों रुपये

आपके इतना कहते ही अगर फोन स्विच ऑन होगा और घर में मौजूद होगा तो साउंड प्ले हो जाएगा। साउंड प्ले होने के बाद आप अपना फोन आसानी से खोज सकते हैं।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik and Jagran

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • खो जाने पर आईफोन कैसे ढूंढें?

    आप एप्पल वॉच में Find My ऐप या किसी अन्य एप्पल डिवाइस में iCloud.com/find पर जाकर अपना आईफोन खोज सकते हैं।