इन टिप्स से करें कॉटन शर्ट को आसानी से प्रेस और फोल्ड, बिगनर्स के लिए बेस्ट है ये तरीका

आजकल कॉटन के शर्ट पहनने का फैशन चल रहा है। महिलाएं हो या पुरुष सभी आज के समय में शर्ट पहनते हैं चाहे ऑफिस हो या कॉलेज लोग फॉरमल्स में शर्ट पहनते हैं।

 
cotton shirt ironing tips and tricks

शर्ट महिलाएं और पुरुष हर किसी के द्वारा पहना जाता है। दूसरे फेब्रिक के अलावा लोग कॉटन शर्ट पहनना ज्यादा पसंद करते हैं। कॉटन के कपड़े पहनने में तो आरामदायक होते ही हैं, लेकिन इन कपड़ों की देखभाल और रखरखाव सही से न करने पर ये ज्लदी पुराने और खराब हो जाते हैं। सभी घरों में 5-7 या इससे ज्यादा भी शर्ट होते होंगे। टी शर्ट या दूसरे कपड़े के मुकाबले कॉटन के शर्ट को प्रेस और फोल्ड करने में बहुत परेशानी होती है। धुलने के बाद कॉटन के शर्ट जल्दी सिकुड़ जाते हैं जिसे प्रेस करने में बहुत परेशानी होती है। बहुत से लोग कपड़े प्रेस करने से बचने के लिए अपने शर्ट और पैंट लॉन्ड्री में दे देते हैं। ऐसे में आपके लिए आज हम कपड़े प्रेस और फोल्डींग के लिए कुछ टिप्स लाए हैं, जिसकी मदद से आप बहुत आसानी से कपड़े प्रेस और फोल्ड कर सकते हैं।

कॉटन की शर्ट कैसे प्रेस करें

ironing tips

पानी छिड़क कर करें प्रेस

कपड़े प्रेस करने के लिए पहले शर्ट में पानी स्प्रे करें। पानी छिड़कने से कपड़े अच्छे से प्रेस होते हैं। पानी स्प्रे करने के बाद अच्छे से लपेटकर 1 मिनट के लिए शर्ट को रखें।

बटन पट्टी को पहले प्रेस करें

शर्ट की बटन पट्टी को आगे और पीछे दोनों तरफ से पहले प्रेस करें। कपड़े प्रेस (कपड़े प्रेस करने की ट्रिक) करते वक्त अक्सर पहले बटन लगा लेते हैं, जिससे शर्ट का ये हिस्सा सही से प्रेस नहीं हो पाता है।

कॉलर प्रेस करें

बटन पट्टी के बाद अब कॉलर वाले हिस्से को प्रेस करना है, कॉलर के दोनों साइड अच्छे से प्रेस करके मोड़ लें।

इसे भी पढ़ें: इन हैक्स से आधा हो सकता है आपका कपड़े धोने का समय

शर्ट की बैक साइड

शर्ट की फ्रंट साइड से पहले प्रेस करने के बजाए बैक पहले प्रेस करें ताकी फ्रंट करते वक्त घरी बिगड़े नहीं।

स्लीव प्रेस करें

स्लीव प्रेस करने के लिए पहले आगे और फिर बाद में पीछे प्रेस करें। आगे पीछे अच्छे से प्रेस (बिना आयरन के ऐसे करें प्रेस) कर लें, साथ ही बटन लगाने वाले भाग को भी ठीक से प्रेस कर लें।

सोल्डर और फ्रंट साइड प्रेस करें

सभी तरफ को अच्छे से प्रेस करने के बाद आखिर में सोल्डर और फ्रंट साइड को प्रेस कर लें।

इसे भी पढ़ें: किसी भी तरह के गहने को रखना है नया और चमकदार तो न करें ये 4 काम

कैसे करें शर्ट को फोल्ड

clothes ironing tips for beginners

शर्ट को फोल्ड करने के लिए बैक साइड को ऊपर की ओर रखें और कॉलर के जस्ट नीचे किताब या कॉपी रखें। कॉपी रखने के बाद बचे हुए जगह को अच्छे से फोल्ड कर लें। इस ट्रिक से आप बराबर कपड़े को फोल्ड कर सकते हैं। पहले दोनों साइड फिर स्लीव और नीचे का हिस्सा फोल्ड करते जाएं। सभी तरफ को फोल्ड करने के बाद कॉपी निकाल लें। आपका प्रेस हुआ कॉटन या कोई भी फेब्रिक के कपड़े इस ट्रिक से फोल्ड हो जाएंगे।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP