कपड़े धोना, उन्हें सुखाना और उन्हें प्रेस करना बहुत ही मुश्किल काम लगता है। कई लोगों को तो ये बिल्कुल पसंद नहीं होता। कपड़े धो भी लिए जाएं तो प्रेस करने को लेकर हमेशा ही दिक्कत महसूस होती है। अगर सर्दी है और जल्दबाज़ी में तैयार होना है तब तो ये और भी ज्यादा मुश्किल साबित होने लगता है। अगर ऐसे में देखें तो कुछ हैक्स हमारा समय बचाने के काम आ सकते हैं।
अगर आप भी उन लोगों में से एक हैं जिन्हें कपड़े प्रेस करने में बहुत आलस आता है तो फिर हम आपको बताते हैं कि कैसे इस काम को थोड़ा हल्का बनाया जाए। तो चलिए जानते हैं कुछ अच्छे हैक्स।
अगर आपके कपड़े में बहुत ज्यादा रिंकल्स नहीं हैं तो आप उन्हें ठीक करने के लिए प्रेस करने की जगह ड्रायर का इस्तेमाल कर सकते हैं। दरअसल, स्प्रे बॉटल से थोड़ा सा पानी डालकर अगर आप ड्रायर उसपर चलाएंगे तो ये बहुत हद तक रिंकल्स के स्ट्रेट कर देगा। आप इसके ऊपर एक हाथ फेरिए और देखिए कि किस तरह से बिना प्रेस किए भी आसानी से आपका ड्रायर कपड़ों में लगे रिंकल्स को छुड़ा सकता है।
इसे जरूर पढ़ें- इन हैक्स से आधा हो सकता है आपका कपड़े धोने का समय
पानी की कुछ बूंदें बहुत कमाल दिखा सकती हैं और इसलिए ये जरूरी है कि कपड़े प्रेस करने से पहले थोड़ा सा पानी उनपर छिड़क दें। लोगों को लगता है कि ये सिर्फ हैवी रिंकल वाले कपड़ों के लिए होता है, लेकिन ऐसा नहीं है। ये नॉर्मल कपड़ों के लिए भी उतना ही मददगार साबित होता है। स्टीम आयरन का इस्तेमाल कर रहे हैं तो वो भी यही फायदा देगा।
एक बार आपने कपड़ों में प्रेस कर लिया है तो आप उन्हें हैंगर में टांग दें। ऐसा इसलिए ताकि अगर कुछ छोटे-छोटे रिंकल्स रह भी गए हों तो कपड़ा जब तक गर्म है तब तक में ग्रैविटी से उसके रिंकल्स हट जाएं। हैंगर में अच्छे से उसे टांग दें इससे नए रिंकल्स बनने का खतरा भी चला जाता है। ऐसे में कपड़ा ज्यादा लंबे समय तक रिंकल्स से दूर रहते हैं।
आपको ये जानकर हैरानी होगी कि सिरके का इस्तेमाल कर आप कपड़ों को ठीक तरह से प्रेस कर सकते हैं। ये एक अच्छा ट्रिक साबित हो सकता है। पानी में थोड़ा सा सफेद सिरका मिलाकर इसे घोल लीजिए। जैसे 1 ग्लास पानी में 1 चम्मच सफेद सिरका। अब आप इसी पानी को स्प्रे करें और अपना काम करें। ऐसा करने से रिंकल्स जल्दी निकलते हैं और साथ ही साथ आपके कपड़े भी ठीक रहते हैं। ध्यान रहे कि सिरका सिर्फ थोड़ा सा ही डालना है। बहुत ज्यादा ना मिलाएं, ये सिर्फ रिंकल्स को जल्दी निकालने के लिए है और बहुत ज्यादा डेलिकेट कपड़ों में ये ना डालें वर्ना कपड़े को नुकसान पहुंच सकता है।
ऐसे ही आप पानी में थोड़ा सा परफ्यूम भी मिला सकते हैं जिससे आपके कपड़ों में हमेशा खुशबू आती रहे और अलग से परफ्यूम छिड़कने की जरूरत ना पड़े।
इसे जरूर पढ़ें- किसी भी तरह के गहने को रखना है नया और चमकदार तो न करें ये 4 काम
जिस तरह ड्रायर के इस्तेमाल से आप जल्दी कपड़े प्रेस कर सकते हैं उसी तरह स्ट्रेटनर का भी इस्तेमाल किया जा सकता है। लाइट रिंकल्स के लिए स्ट्रेटनर का इस्तेमाल करें और उसी के जरिए कपड़ों को एक साथ दोनों साइड से प्रेस कर लें।
आप ये भी ध्यान रखें कि अगर आपका प्रेस गंदा है या फिर नीचे की ओर से काला दिख रहा है तो उसकी सफाई करने से कपड़े ज्यादा आसानी से प्रेस होंगे। इसी के साथ, जब भी आप कपड़ों को सुखाने की कोशिश करें तो इन्हें थोड़ा सा झटक लें। इससे नॉर्मल रिंकल्स नहीं होते हैं।
ये सारे स्टेप्स आपके लिए बहुत मददगार साबित हो सकते हैं। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।