herzindagi
tips for booking hotel  unmarried couples

Unmarried Couples: गर्लफ्रेंड के साथ होटल बुक करते हुए ध्यान रखें ये चीजें, वरना हो सकती है जेल

अगर आप शादीशुदा नहीं है और आपको अपने पार्टनर के साथ होटल में रुकने से डर लग रहा है, तो यह आर्टिकल आपके काम का है।
Editorial
Updated:- 2023-10-05, 11:20 IST

आज के समय में कपल्स का एक साथ घूमना-फिरना और साथ रहना कोई बड़ी बात नहीं है। लेकिन फिर भी इसे भारत में उतना सही नजरों से नहीं देखा जाता। कपल्स अगर कहीं घूमने का प्लान बना रहे हैं, तो उन्हें सबसे बड़ी चिंता होटल में ठहरने की होती है।

कुछ कपल्स ऐसे भी होते हैं, जिन्हें होटल में रात गुजारने से पहले कई तरह की चिंता सताती है, जैसे पुलिस की रेड न पड़ जाए या पुलिस उन्हें पकड़कर न ले जाए। हालांकि ऐसी घटना बहुत कम ही होती है, लेकिन फिर भी कई कपल्स के मन में ऐसी चिंता बनी रहती है।

आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताएंगे कि अगर शादीशुदा नहीं है और होटल में ठहरने का प्लान बना रहे हैं, तो आपको किन बातों का ध्यान रखना चाहिए। 

इन बातों का रखें ध्यान (What Are The Rules For Couples To Stay In Hotel)

unmarried couples hotel booking tips

  • अगर आप अपनी पार्टनर के साथ होटल में ठहरने जा रहे हैं, तो आपको 18+ होना जरूरी है। क्योंकि 18 साल से कम उम्र के कपल्स को होटल में ठहरने की इजाजत नहीं मिलती। 
  • आप दोनों के पास आईडी प्रूफ जैसे, आधार कार्ड या पैन कार्ड का होना जरूरी है। क्योंकि होटल द्वारा इसकी एक फोटोकॉपी रखी जाती है। 
  • आधार कार्ड की फोटोकॉपी देते समय आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है, क्योंकि यह जानकारी किसी और को नहीं दी जाएगी। (बेडशीट पर लग गया है खून तो ऐसे हटाएं)

इसे भी पढ़ें- न छत न दीवार, इस होटल में हजारों लोग कर रहे हैं रुकने का इंतजार, किराया 15 हजार से भी ऊपर

 

हिडन कैमरे

  • आजकल कई होटल में कपल्स की प्राइवेट वीडियो रिकॉर्ड करने के लिए लोग हिडन कैमरे लगा देते हैं। ऐसे में यह भी हो सकता है कि आपकी गर्लफ्रेंड  इसके लिए आपको बाद में ब्लेम करें। इसलिए आप खुद ही होटल की अच्छी तरह से जांच कर लें। 
  • हिडन कैमरे के बारे में पता लगाने के लिए आप कमरे की सभी लाइटें बंद कर दें और कमरे को अच्छे से चेक करें। अगर कमरे में हिडन कैमरा होगा, तो आपको अंधेरे में कैमरे का लैंस चमकता हुआ नजर आएगा। 
  • अगर आपको भी होटल में पुलिस के आने की चिंता हो रही है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। क्योंकि अगर आप बालिग है तो पुलिस इसके लिए आपको परेशान नहीं कर सकती। (मिनटों में हो साफ हो जाएंगे सोफे के तकिए)
  • अगर कपल को होटल में पुलिस द्वारा किसी भी तरह से तंग किया जाता है, तो वह संविधान के अनुच्छेद 32 के तहत सीधे सुप्रीम कोर्ट या अनुच्छेद 226 के तहत सीधे हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटा सकते हैं। 

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। 

साथ ही आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।