herzindagi
clean couch pillows at home

Couch Pillow Clean Hacks: मिनटों में हो साफ हो जाएंगे सोफे के तकिए, फॉलो करें ये टिप्स

अगर आपके सोफे के कुछ गंदे पड़े हैं और आपके पास इन्हें साफ करने का समय नहीं है तो इसके लिए आप इन तरीकों को फॉलो करें। 
Editorial
Updated:- 2023-10-03, 18:45 IST

Pillow Clean Hacks: जब भी घर की साफ-सफाई की बात आती है तो घर में रखी बड़ी चीजें तो साफ हो जाती हैं लेकिन छोटी-छोटी चीजों को साफ करना हम अक्सर भूल जाते हैं। इसकी वजह से वो और ज्यादा गंदी होने लगती हैं। सोफे पर रखे तकिए पर हम किसी खास ओकेजन पर नया कवर तो चढ़ा लेते हैं लेकिन उसे साफ नहीं करते। ऐसे में वो अंदर से काले और मैल भरे हो जाते हैं। अब ऐसी गलती बिल्कुल भी न करें। कुछ आसान तरीके हैं जिनकी मदद से आप आसानी से इन्हें साफ कर सकती हैं। इन्हें ट्राई करके आप हफ्ते में एक बार इन्हें जरूर साफ करने के बारे में विचार करेंगी। चलिए जानते हैं उन तरीकों को जिसकी मदद से आप सोफे के तकिए साफ कर सकती हैं।

सोफे के तकिए को करें ऐसे साफ (How To Clean Sofa Cushion)

Tips to clean sofa cushion

अक्सर लोग अपने सोफे के लिए अलग-अलग तरीके के कुशन को खरीदकर लाते हैं और उन्हें सजाते हैं। लेकिन सजाने के बाद इन्हें साफ करना भी बेहद जरूरी होता है। ऐसे में आपको जरूरत है वैक्यूम क्लीनर की। इसकी मदद से मिनटों में आपके सोफे का तकिया साफ हो जाएगा। 

  • इसके लिए आपको पहले सोफे के सारे तकिए के कवर निकालने हैं।
  • फिर इन्हें अलग रख देना है।
  • अब छोटे वैक्यूम क्लीनर से इसे अच्छे से साफ करना है।
  • इससे साफ करने से उसपर लगी सारी गंदगी आसानी से साफ हो जाएगी।
  • ऐसे ही और तकिए पर करना है। 
  • फिर नया कवर चढ़ाएं और इन्हें दोबारा सोफे पर सजाएं।
  • इस तरीके से आपके तकिए साफ हो जाएंगे।

ब्रश से करें सोफे के तकिए साफ (How To Remove Any And Every Stain From Couch Pillow)

how to clean sofa pillow

अगर आपको दिख रहा है कि तकिए में धूल जमी हुई है तो इसे आप फेब्रिक ब्रश की मदद से साफ कर सकती हैं।

  • इसके लिए आपको बाजार में मिलने वाले ब्रश को खरीदना है।
  • फिर इससे हल्के हाथों से तकिए को साफ करना है।
  • इससे धूल और जमा कचरा बिल्कुल साफ हो जाएगा।
  • इसके साथ आप चाहे तो कुछ देर के लिए इसे (बिना धोए सोफे की सफाई) घूप में भी रख सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: सोफे की सफाई के लिए आजमाएंगी ये टिप्स तो सालों साल लगेगा नया जैसा

तकिया साफ करते समय इन बातों का रखें ध्यान

Sofa pillow clean

  • जब भी सोफे के तकिए को साफ करें तो ज्यादा गीले कपड़े का इस्तेमाल न करें। इससे उसके अंदर लगा हुआ फेब्रिक खराब हो जाएगा।
  • इस बात का ध्यान रखें की हार्श ब्रश का इस्तेमाल न करें। इससे तकिया (लेदर सोफे को साफ करने का तरीका) खराब हो सकता है।
  • बाहर मिलने वाले सोल्यूशन की जगह आप घर पर ही इन्हें तैयार करके चीजों को साफ करें।
  • इन तरीकों को ट्राई करें आपके सोफे के तकिए साफ हो जाएंगे।

इसे भी पढ़ें: Cleaning Tips: माइक्रोफाइबर सोफा की सफाई करने के अपनाएं ये आसान तरीके

 

उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको स्टोरी से जुड़े कुछ सवाल हैं तो इसके लिए हमारे कमेंट सेक्शन पर अपनी राय साझा कर सकते हैं। आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें और जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit- Freepik/ Shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।