इन टिप्स की मदद से रखें टिकोमा पौधे का ध्यान, साल भर खिल सकते हैं फूल

क्या आप जानती हैं किन टिप्स की मदद से टिकोमा के पौधे में सालभर फूल खिल सकते हैं? अगर नहीं, तो हम यहां कुछ आसान टिप्स और ट्रिक्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से आपका टिकोमा का पौधा हमेशा हरा-भरा और फूलों से लदा रह सकता है।
Tecoma Plant Growing Tips

हरा-भरा और फूलों से लदा गार्डन देखने में खूबसूरत लगता है और दिल को भी सुकून देता है। लेकिन, सर्दियों के मौसम में ज्यादातर पौधे स्लीपिंग मोड में चले जाते हैं और उनके पत्ते भी झड़ने लगते हैं। ऐसे में एक पौधा है, जो थोड़ी-सी केयर के साथ साल भर फूल दे सकता है। जी हां, आज हम बात करने जा रहे हैं टिकोमा पौधे के बारे में। यह पौधा अपने खूबसूरत और रंग-बिरंगे फूलों के लिए जाना जाता है।

टिकोमा ऐसे तो गर्मियों का पौधा है, लेकिन इसकी थोड़ी देखभाल की जाए तो यह साल भर फूल दे सकता है। टिकोमा को फरवरी से लेकर नवंबर तक, किसी भी महीने में लगाया जा सकता है। बस यह पौधा दिसंबर या जनवरी के मौसम में नहीं लगाना चाहिए। ऐसा इसलिए, क्योंकि इस मौसम में कड़ाके की ठंड होती है और ऐसे में पौधे की पत्तियां ओस की वजह से गल सकती हैं।

इन टिप्स के इस्तेमाल से साल भर टिकोमा पौधे में आ सकते हैं फूल

how to grow tecoma plant at home

टिकोमा पौधे की कई वैरायटी आती हैं, जिसमें पीले और नारंगी फूल खिलते हैं। इसके अलावा टिकोमा के पेड़ और बेल की भी अलग-अलग वैरायटी आसानी से नर्सरी में मिल सकती है। टिकोमा की हर वैरायटी को घर पर लगाया जा सकता है।

इसे भी पढ़ें: सर्दियों के मौसम में भी हरे-भरे और फूलों से लदे रहेंगे पौधे, बस करें ये 8 काम

कब लगाएं टिकोमा का पौधा?

अगर आप टिकोमा का पौधा लगाने के बारे में सोच रही हैं, तो फरवरी से लेकर मानसून के मौसम तक, इसे जड़ या नर्सरी से छोटा पौधा लाकर लगा सकती हैं। वहीं मानसून के मौसम में टिकोमा का पौधा बीज से भी लग सकता है।

कैसे लगाएं टिकोमा का पौधा?

टिकोमा के पौधे की ग्रोथ काफी तेजी से होती है। ऐसे में इसे लगाने के लिए ऐसा गमला लें, जिसे बार-बार बदलने की जरूरत न पड़े। पौधा लगाने के लिए गमले में आधी मिट्टी और आधी खाद डालें। ध्यान रहे कि गमले में पानी निकलने की जगह रहे। ऐसा इसलिए, क्योंकि अगर टिकोमा के पौधे की मिट्टी में ज्यादा पानी रहता है तो वह खराब हो सकता है।

इस तरह करें टिकोमा के पौधे की केयर

tecoma plant care tips

  • धूप: टिकोमा के पौधे को धूप की जरूरत होती है। गर्मी के मौसम में तो पौधों को धूप मिल ही जाती है। लेकिन, सर्दियों के मौसम में टिकोमा के पौधे को ऐसी जगह रखना चाहिए, जहां कम से कम 6 घंटे की धूप मिल सके। पर्याप्त धूप मिलने की वजह से पौधा अच्छे से खिल पाता है और फूल भी देता है।

इसे भी पढ़ें: सर्दी में नहीं मुरझाएगा गुड़हल का पौधा, बस किचन में मौजूद इस सब्जी का करें इस्तेमाल

  • खाद: अगर आपके टिकोमा के पौधे में फूल नहीं आ रहे हैं, तो इसकी वजह पोटेशियम की कमी हो सकती है। टिकोमा के पौधे को पर्याप्त पोषण देने में केले छिलके या प्याज के छिलके फायदेमंद हो सकते हैं। केले या प्याज के छिलकों की खाद बनाने के लिए सबसे पहले छिलकों को अच्छी तरह से सुखा लें। सुखाने के बाद छिलकों को बारीक पीस लें और फिर 15-15 दिन के अंतराल में 2 से 3 चम्मच पौधे में डाल दें।

  • ज्यादा पानी न डालें: टिकोमा के पौधे को बहुत ज्यादा पानी की जरूरत नहीं होती है। ऐसे में जब भी आप पौधे को पानी दें, तब पहले मिट्टी जरूर चेक कर लें। अगर मिट्टी पूरी तरह से सूखी है, तब ही टिकोमा के पौधे को पानी दें। ऐसा इसलिए, क्योंकि ज्यादा पानी की वजह से पौधा खराब हो सकता है।

  • समय-समय पर काटें टिप्स: गर्मियों के मौसम में टिकोमा के पौधे में भर-भर के फूल आते हैं। सर्दियों में भी यह पौधा फूल देता है। ऐसे में जब पौधे के फूल खिलकर सूख जाएं, तो उनकी टिप्स को काटकर निकाल दें। ऐसा करने से पौधे को ग्रो करने में मदद मिलती है और नई कलियां भी खिलती हैं। लेकिन, ध्यान रहे कि टिकोमा के पौधे को हार्ड प्रूनिंग की जरूरत नहीं होती है।

हमारी स्टोरी से रिलेटेड अगर कोई सवाल है, तो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे।

अगर आपको स्टोरी अच्छी लगी है, इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से।

Image Credit:Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP