Orange Tecoma Plant: गार्डन को खूबसूरत दिखाने के लिए फूल वाले पौधे लगाना आवश्यक होता है। गुलाब और लिली के अलावा और भी ऐसे कईं पौधे हैं जिनसे आपका गार्डन खूबसूरत लग सकता है।
आप ऑरेंज टिकोमा के पौधे को भी अपने घर पर लगा सकते हैं। इस पौधे के संतरी रंग के फूल दिखने में बेहद खूबसूरत लगते हैं। आइए जानते हैं घर पर ऑरेंज टिकोमा का पौधा कैसे लगाया जा सकता है।
ऑरेंज टिकोमा के पौधे को आप फरवरी से लेकर नवंबर तक कभी भी लगा सकते हैं। यह सदाबहार पौधा सर्दी के अलावा किसी भी महीने में लगाया जा सकता है।
इसे भी पढ़ेंःघर पर इस तरह उगाएं काली मिर्च का पौधा, होगी हजारों की बचत
किसी भी पौधे के लिए जैविक खाद सबसे अच्छी होती है। आप गाय या भैंस के गोबर और चाय पत्ती को खाद के रूप में इस्तेमाल कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ेंःटिंडे के बीज से भी आसानी से पौधा उगा सकते हैं आप, जानिए कैसे
ऑरेंज टिकोमा के पौधे को ज्यादा पानी देने की आवश्यकता नहीं होती है। ऐसे में इस पौधे को जरूरत से ज्यादा पानी देने से बचने की सलाह दी जाती है।
टिकोमा पौधे के फूलों से खुशबू नहीं आती है। हालांकि यह पौधे देखने में काफी खूबसूरत होते हैं जिससे खुद ब खुद पुरा गार्डन खिल उठता है। (चारकोल से जुड़े गार्डनिंग हैक्स)
टिकोमा के पौधे को गमले में या सीधा मिट्टी में लगाया जा सकता है। इसके अलावा घर के अंदर या गैलरी को सजाने के लिए भी यह पौधा एक अच्छा विकल्प है।
इन बातों का ध्यान में रखकर आप अपने घर पर ऑरेंज टिकोमा का पौधा लगा सकते हैं। होम गार्डनिंग से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए आप इस आर्टिकल के कमेंट सेक्शन में सवाल कर सकते हैं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Photo Credit:Shopify, Freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।