टीना अंबानी ने शेयर की बेटे जय अनमोल अंबानी और कृषा शाह की शादी की खूबसूरत तस्वीरें

टीना अंबानी ने अपने बेटे जय अनमोल अंबानी की शादी की कुछ बहुत ही खास तस्वीरें शेयर की हैं। क्या आपने देखीं? 

 
jai anmol ambani and his haldi ceremony

देश के सबसे चर्चित परिवारों में से एक अंबानी परिवार में हाल ही में एक शादी हुई है। बिजनेस मैन मुकेश अंबानी (Mukesh Ambani) के छोटे भाई अनिल अंबानी (Anil Ambani) और टीना अंबानी (Tina Ambani) के बेटे जय अनमोल अंबानी (Jai Anmol Ambani) और कृषा शाह (Khrisha Shah) की शादी की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं। इस शादी में कई नामी गिरामी हस्तियां शामिल हुई थीं और बच्चन परिवार सहित बॉलीवुड के कई नाम शामिल थे।

20 फरवरी को हुई इस शादी से जुड़ी कुछ न कुछ बातें हर रोज़ सामने आ रही हैं और अब जय अनमोल अंबानी की मां टीना अंबानी ने इस शादी से जुड़ी कुछ खास तस्वीरें शेयर की हैं। टीना अंबानी ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर ये तस्वीरें शेयर की हैं।

हैप्पी फैमिली फोटो

सबसे पहली तस्वीर जो टीना अंबानी ने शेयर की है उसमें जय अनमोल और कृषा के साथ उनके पति अनिल अंबानी भी हैं। ये फैमिली फोटो हमें यकीनन अपने घरों में होने वाली शादियों की याद दिलाती है जिसमें घर में आई खुशियां बेहद खास लगती हैं।

new family photo of anil ambani

इसे जरूर पढ़ें- टीना अंबानी के बेटे जय अनमोल अंबानी हैं बहुत स्टाइलिश, कार और प्लेन का है शौक जीते हैं ऐसी लग्जरी लाइफ

इस तस्वीर को शेयर करते हुए टीना अंबानी ने कैप्शन दिया 'हम अपने घर में अपनी बेटी का स्वागत कर रहे हैं। आशीर्वाद और खुशियों के साथ कृषा हमारे घर में आई हैं। अनमोल के लिए एक नया अध्याय, घर में एक नई ऊर्जा, हम सबके लिए एक नई शुरुआत।'

इसी के साथ टीना अंबानी ने एक ब्लैक एंड व्हाइट फोटो भी शेयर की है जिसमें उनके साथ उनके छोटे बेटे जय अंशुल अंबानी, बड़े बेटे जय अनमोल अंबानी और अनिल अंबानी मौजूद हैं।

anil ambani and family photo

शादी की रस्मों की तस्वीरें-

टीना अंबानी ने जय अनमोल के मंडप मुहूर्त की तस्वीरें भी शेयर की हैं। हिंदू शादी की शुरुआत में मंडप पूजन किया जाता है ताकि देवताओं को शादी में आमंत्रित किया जा सके और उस जगह को शुभ बनाया जा सके।

krisha and anmol mandap poojan

इसी के साथ टीना अंबानी ने इस खूबसूरत जोड़े के मेहंदी फंक्शन की तस्वीरें भी शेयर की हैं। इस तस्वीर में कृषा बेहद खूबसूरत नजर आ रही हैं और टीना और कृषा दोनों ने ही कलर कंट्रास्ट आउटफिट्स पहने हैं।

कृषा के परिवार वालों के साथ भी एक तस्वीर टीना अंबानी ने शेयर की है। ये तस्वीर भी मेहंदी फंक्शन की है जिसमें कृषा की मां, पिता, बहन और रिश्तेदार शामिल हैं।

krisha and anmol mehendi

तीसरी तस्वीर में टीना ने कैप्शन दिया, 'मेरे बेटे की नई यात्रा- मेहंदी'। ये तस्वीर टीना और अनमोल के खूबसूरत पलों की यादगार है।

anmol ambani and tina ambani

इसे जरूर पढ़ें- Wedding Pics: देखें जय अनमोल अंबानी और कृशा शाह की शादी से जुड़ी तस्वीरें और वीडियोज

इसके अलावा, टीना अंबानी ने जय अनमोल की हल्दी की तस्वीरें भी शेयर की। हल्दी के फंक्शन की ये तस्वीर ये साफ बता रही है कि इस शादी में कितनी मस्ती हुई है।

टीना अंबानी उन लोगों में से एक हैं जो अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बहुत एक्टिव रहती हैं और हमेशा अपने खुशी के पल साझा करती हैं। यकीनन ये मौका अंबानी परिवार के लिए बेहद खास था और हमारी तरफ से उन्हें बधाई।

अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।

Recommended Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP