Birthday Special: परिवार के साथ देखें टीना अंबानी की 10 तस्‍वीरें

अंबानी खानदान की छोटी बहू टीना अंबानी का 11 फरवरी को जन्‍मदिन है। इस अवसर पर परिवार के साथ उनकी खूबसूरत तस्‍वीरें आप भी देखें।
Anuradha Gupta

देश के सबसे चर्चित अंबानी खानदान की छोटी बहू टीना अंबानी को आखिर कौन नहीं जानता। टीना बॉलीवुड एक्‍ट्रेस भी रह चुकी हैं और अब अपना फैमिली बिजनेस भी संभाल रही हैं। 11 फरवरी को टीना का जन्‍मदिन होता है। इस अवसर पर हम आपको टीना की कुछ ऐसी तस्‍वीरें दिखाएंगे, जिनमें वह उन लोगों के साथ नजर आ रही हैं, जो उनके दिल के बेहद करीब हैं। 

1 नीता अंबानी और टीना अंबानी

नीता अंबानी और टीना अंबानी को बहुत कम ही अवसरों पर साथ देखा जाता है, मगर जब बात किसी फैमिली फंक्‍शन की आती है तो टीना अंबानी घर की छोटी बहू होने के सारे फर्ज निभाती नजर आती हैं। टीना का अपनी भाभी नीता से भी बहुत ही अनोखा बॉन्‍ड है। दोनों को साथ में कम देखा जाता है, मगर जब देखा जाता है तो दोनों के बीच प्‍यार ही दिखता है। 

10 बड़ी बहन के साथ टीना अंबानी

इस तस्‍वीर में टीना अंबानी अपनी बड़ी बहन हरीना के साथ नजर आ रही हैं। टीना ने यह तस्‍वीर अपनी बहन के जन्‍मदिन पर अपने इंस्‍टाग्राम पर शेयर की थी। 

2 ईशा अंबानी और टीना अंबानी

टीना अंबानी रिश्‍ते में ईशा अंबानी की चाची हैं। टीना अपनी भतीजी ईशा से बेहद प्‍यार करती हैं और यह प्‍यार उनकी आंखों में झलकता भी है। ईशा की शादी में भी टीना को कई मौकों पर रस्‍मों को निभाते और डांस करते हुए देखा गया था, जो साबित करता है कि टीना ईशा से कितना जुड़ाव रखती हैं। 

3 टीना अंबानी और अर्जुन कोठारी

टीना अंबानी रिश्‍ते में अर्जुन कोठारी की मामी लगती हैं। यह तस्‍वीर अर्जुन कोठारी की शादी की है, जिसमें वह अपनी वाइफ आनंदिता के साथ नजर आ रहे हैं। आपको बता दें कि अर्जुन टीना की ननद नीना कोठारी के बेटे हैं।

4 नीना कोठारी और टीना कोठारी

इस तस्‍वीर में टीना अपनी ननद नीना के साथ नजर आ रही हैं। टीना अपनी ननद नीना से भी स्‍पेशल बॉन्‍ड शेयर करती हैं और कई मौकों पर उनकी तस्‍वीर अपने इंस्‍टाग्राम पर शेयर करती रहती हैं। 

5 टीना अंबानी और उनकी बहनें

टीना अंबानी का जन्‍म एक मिडिल क्‍लास गुजराती फैमिली में हुआ था। टीना की 6 बहनें और एक भाई हैं। इस तस्‍वीर में टीना अपनी सभी बहनों के साथ नजर आ रही हैं। 

6 मां के साथ टीना अंबानी

इस तस्‍वीर में टीना अंबानी अपनी मां मीनाक्षी मुनीम के साथ हैं। यह तस्‍वीर पुरानी है और इसमें टीना के हाथ में उनका छोटा बेटा है। यह तस्‍वीर टीना अंबानी ने मदर्स डे पर अपने इंस्‍टाग्राम पर शेयर की थी।

7 आकाश अंबानी और श्‍लोका मेहता के साथ टीना अंबानी

इस तस्‍वीर में टीना अंबानी अपने भतीजे आकाश अंबानी और बहू श्‍लोका मेहता के साथ नजर आ रही हैं। यह तस्‍वीर आकाश और श्‍लोका मेहता की शादी के किसी फंक्‍शन की है। इस तस्‍वीर में टीना आकाश और श्‍लोका के साथ काफी खुश नजर आ रही हैं। 

8 इशिता सालगांवकर के साथ टीना अंबानी

इस तस्‍वीर में टीना अंबानी अपनी भांजी इशिता सालगांवकर के साथ नजर आ रही हैं। आपको बता दें कि इशिता मुकेश और अनिल अंबानी की बहन दीप्‍ती सालगांवकर और मशहूर बिजनेसमैन दत्ताराज सलगांवकर की बेटी हैं। इशिता ने कारोबारी नीरव मोदी के छोटे भाई से शादी की है। 

9 टीना अंबानी की फैमिली पिक

इस तस्‍वीर में टीना अंबानी पति अनिल अंबानी और बेटे जय अनमोल और जय अंशुल के साथ नजर आ रही हैं। आपको बता दें कि टीना अंबानी के बड़े बेटे जय अनमोल भी फैमिली बिजनेस संभाल रहे हैं। 

Tina Ambani Nita Ambani Anil Ambani Happy Birthday