Bigg Boss: कोई 50 साल के व्यक्ति से कर चुकी है शादी तो कोई अपने मर्जी के पहनती है कपड़े

आज हम बात करने वाले हैं बिग बॉस में आने वाली उन महिलाओं के बारे में जिन्होंने अपने रहन-सहन से बिना समझैता किए बोल्ड लाइफस्टाइल अपनाने की सलाह दी। 

those bold women who did not shame in the big bossbig

बिग बॉस की खबरें आप आए दिन टीवी में देखते होगे और न्यूजपेपर में पढ़ते होगे। कभी कोई किसी से झगड़ रहा होता है तो कोई किसी की चुगली कर रहा रहा होता है। कोई किसी को किस कर रहा होता है तो कोई किसी की नई पोल खोलने की धमकी देता रहता है। लेकिन आज ना हम झगड़ों की बात करने वाले हैं ना किसी के अफेयर के बारे में। आझ हम बात करने वाले हैं बिग बॉस में आने वाली उन महिलाओं के बारे में जिन्होंने अपने रहन-सहन से बिना समझैता किए लड़कियों को बोल्ड लाइफस्टाइल अपनाने की सलाह दी।

क्यों लड़कियां छोटे कपड़े पहनने से हिचकिचाती हैं? या फिर क्यों अपने अफेयर के बारे में छुपाती हैं? It's Her Zindagi, तो उन्हें ही फैसला करने दें। तो चलिए बिग बॉस की उन कंटेस्टेंट की बात करते हैं जो अपने मर्जी के कपड़े पहनती हैं और बिना किसी शर्म के अलग-अलग चीजों के बारे में अपनी राय रखती हैं।

Bigg Boss 11: अर्शी खान

those bold women who did not shame in the big bossinside

बिग बॉस की इस सीज़न की प्रतिभागी अर्शी खान घर से बाहर होते हुए भी एक बार फिर से चर्चा में है। इस बार वे अपनी उम्र और मैरिटल स्टेटस के कारण चर्चा में है। अर्शी इस बार की सीज़न की सबसे बोल्ड कंटेस्टेंट है जो घर में हर किसी से फलर्ट करती हुई नजर आ चुकी है। इन्होंने पाकिस्तानी क्रिकेटर शाहिद अफरीदी के साथ अपने अफेयर की गलत जानकारी भी दी थी। अब तो खबरें ये भी आ रही हैं कि उनके खिलाफ 10 क्रिमिनल केसेस दर्ज हैं। साथ में इस बार एक्ट्रेस और मॉडल गहना वशिष्ठ ने खुलासा किया है कि अर्शी की 50 साल के व्यक्ति से शादी हो चुकी है और उन्होंने बिग बॉस के घर में बने रहने के लिए इस बारे में व अपनी उम्र के बारे में झूठ बोला था।

Bigg Boss 10: बानी जे

those bold women who did not shame in the big bossinside

बिग बॉस के दसवें सीज़न में बानी जे आई थी जिसे रियल्टी क्वीन भी कहा जाता है। अब आप खुद ही समझ सकते हैं जब रियलिटी क्वीन खुद किसी के घर में (चाहे वो घर बिग बॉस का ही क्यों ना हो) जाएगी तो हड़कंप तो मचेगा ही। इसलिए बिग बॉस के दसवें सीज़न में खूब हड़कंप मचा था। बानी जे अपना हर टास्क करती थी और लड़कियों की तरह रहने के बजाय लड़कों की तरह रहती थीं। इसके अलावा सबसे ज्यादा बानी जे ने हैरान तब किया जब उनका पुराने सीजन का हिस्‍सा रह चुकी सेलेब्रिटी हेयरसटाइलिस्‍ट सपना भवनानी के साथ 'लिप किस' करते हुए का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हुआ। जिसके बार

Bigg Boss 8: करिश्मा तन्ना

those bold women who did not shame in the big bossinside

करिश्मा तन्ना बिग बॉस के आठवें सीज़न में आई थीं। ये अपने लाइफस्टाइल और रहने के तरीके के कारण दर्शकों द्वारा खूब पसंद की गई थीं। नॉर्मली करिश्मा छोटे कपड़े पहनती हैं। इनके कपड़ों के लिए इन्हें बिग बॉस के घर में एक प्रतिभागी ने टोक भी दिया था। जिसके जवाब में करिश्मा ने कहा था कि मेरे पैर, मेरी ड्रेस। वैसे भी मेरे पैर लंबे हैं तो दिखते हैं। इसी तरह करिश्मा ने एक बार के एलिमेशन राउंड में सुशांत की आजादी के जगह अपनी ब्यूटी को चुना था। जिसके बारे में उनकी काफी आलोचना हुई थी। फिर भी उन्होंने कभी नहीं माना की उन्हें अपने फैसले से पछतावा है।

Bigg Boss 7: गौहर खान

those bold women who did not shame in the big bossinside

बॉलीवुड एक्ट्रेस और बिग बॉस के सीजन 7 की विजेता रही गौहर खान ने अपने हुनर के बल पर अभिनय की दुनिया में एक नई पहचान हासिल की। गौहर सोशल मीडिया ऐक्टिव रहती है वो समय समय पर अपनी फोटोज फैंस के लिए शेयर करती रहती हैं। बिग बॉस में भी इन्हें काफी बोल्ड प्रतिभागी का दर्जा मिला हुआ था और ये सही भी लगता है। क्योंकि इन्होंने एक बार सबके सामने सलमान खान को चुप करा दिया था। नॉर्मली सलमान खान हर किसी पर चिल्लातें हैं लेकिन गौहर खान इन पर चिल्ला कर इनका मुंह चुप करा दिया था।

Bigg Boss 5: सनी लियोन

those bold women who did not shame in the big bossinside

अब जहां सनी लियोन हो वहां तो खबरें होंगी ही। कुछ ऐसा ही बिग बॉस के पांचवे सीज़न में हुआ था। सनी लियोन का सिद्दार्थ बारद्वाज के साथ हुए झगड़े के वीडियो को लोग आज भी याद देखते हैं। सनी अपनी सीज़न की सबसे बेबाक प्रतिभागी थी और अपने मनमर्जी के कपड़े पहनती थी। कई बार उनका कई लोगों ने मजाक भी उड़ाना चाहा लेकिन उन्होंने इसका भी मुहतोड़ जवाब दिया।

लिस्ट बनाने की बात की जाए तो और कई सारी फीमेल कंटेस्टेंट के नाम जुड़ जाएंगे। लेकिन यहां हम लिस्ट बनाने नहीं बैठे हैं। बल्कि आपको ये बताना है कि ये आपकी लाइफ है तो आप ही डिसाइड करेंगी कि इसे कैसा जीना है। वैसे भी नया साल आने वाला है और इस नये साल में आप अपने डिसिज़न लेने का रेज्यूलेशन ले सकती हैं। इस तरह आप बनेंगी #BeSmart

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP