Bigg Boss 11: हिना खान को अब टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी ने सुनाई खरी-खोटी

बिग बॉस 11 में फिर से हिना खान ने कुछ ऐसा कह दिया है जिसके कारण उनकी इस बार आलोचना कर रही हैं बिग बॉस की एक्स कंस्टेंट और टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी। वहीं रेसलर गीता फोगाट ने हिना का सपोर्ट किया है। 

hinakhan sakshi tanwar kamya punjabi article

औरत ही औरत की सबसे बड़ी दुश्मन होती है।

ये लाइन बहुत ही स्टीरियोटाइप वाली है लेकिन सच भी है। मैं भी इस वाक्य को पहले एक सिरे से नकारती थी। लेकिन हिना खान का ये वीडियो देखकर आपको इस लाइन पर विश्वास हो जाएगा कि औरत ही औरत की सबसे बड़ी दुश्मन होती है। इसके साथ ही रेसलर गीता फोगाट को हिना खान को सपोर्ट करना इस बात की और अधिक पुष्टि कर देता है।

बिग बॉस 11 के सीज़न में हिना खान की कंट्रोवर्सी बंद होने का नाम नहीं ले रही है। जिसके कारण वो सोशल मीडिया में भी खूब ट्रोल की जा रही हैं। हला ही में घर के अंदर हिना खान टेलीविजन के कई नामी स्टार्स के बारे में चुगली करती हुई नजर आईं हैं। जिसको लेकर कई टीवी स्टार्स भड़क गए हैं। सोशल मीडिया पर भी कई यूजर्स हिना खान पर भड़के हुए हैं।

हाल ही में बिग बॉस का एक क्लिप वायरल हो रहा है जिसमें हिना खान गौहर खान, साक्षी तंवर और संजीदा के बारे में बात करते हुए दिख रही हैं। साक्षी तंवर के बारे में उल्टा-सीधा बोलने के कारण बिग बॉस की एक्स कंस्टेंट और टीवी एक्ट्रेस काम्या पंजाबी हिना खान पर भड़की हुई हैं। इस वीडियो में हिना खान के साथ विकास गुप्ता, प्रियांक और अर्शी भी नजर आ रहे हैं।

इस वीडियो में हिना खान कह रही हैं कि ‘गौहर खान के फॉलोअर्स मुझसे कम हैं।’ तो विकास कहते हैं कि शायद वो एक्टिव नहीं होंगी। तो हिना खान कहती हैं कि एक्टिव तो मैं भी नहीं हूं। लेकिन फिर भी मेरे फॉलोअर्स उससे ज्यादा है।

साक्षी तंवर के बारे में भी हुई बात

इसके बाद हिना खान साक्षी तंवर के बारे में भी बात करती हैं। वह कहती हैं कि साक्षी उन्हें अच्छी लगती हैं लेकिन.. तभी अर्शी बोलती हैं कि ‘लेकिन मुझे उनके फीचर्स अच्छे नहीं लगते।’ हिना बाद में इशारे से भौहों की तरफ इशारा करती हैं औऱ भेंगा कहती हैं। जिसके लिए काम्या पंजाबी ने हिना खान को ट्वीटर में लताड़ लगाई है। काम्या कहती हैं, ‘ओह माय गॉड!! जो मैंने देखा क्या वो सच है? क्या ये औरत हैं? कहां से आई है? गौहर खान आई लव यू एंड सो प्राउड ऑफ यू!!! साक्षी तंवर की तरह पहले बन कर दिखाओ मैडम #Hinakhan आप तो उनका नाम लेने के लायक भी नहीं।’

गीता फोगाट ने किया सपोर्ट

इसी मामले में हिना खान को सपोर्ट करते हुए 'खतरों के खिलाड़ी सीजन 8' की कंटेस्टेंट गीता फोगाट ने ट्वीट करते हुए लिखा कि‘ये हेटर्स का काम है। नॉर्मल सी बात थी। लेकिन कहां से कहां ले गए इस टॉपिक को।’

इस पर हिना खान के ब्वॉयफ्रेंड ने गीता को धन्यवाद बोलते हुए ट्वीट किया। रॉकी ने लिखा, ‘गीता जी सच्चाई की लाइफ लंबी होती है और झूठ के पुलिंदे। ये हेटर्स नकली और मोटिवेटेड हैं। इनसे यही एक्सपेक्टेड है। देश सच देख रहा है। थैंक्यू यू सो मच।’

इस क्लिप में संजादी के बारे में बात करते हुए हिना कहती हैं कि वो में बहुत सुंदर हैं। काफी गोरी हैं, आंखे भी ग्रीन हैं लेकिन वे स्क्रीन पर अच्छी नहीं लगतीं। इस पर एक्ट्रेस गौहर खान ट्विटर पर हिना की इस हरकत का जवाब देती हैं। गौहर कहती हैं, ‘अच्छाई और तमीज तो सीखी नहीं, बात करना सीखा होता तो आज झूठे घमंड में आके कही बातों पे लोग इतना हंसते नहीं… लोल। अल्लाह सबको तरक्की दे.. आमीन। घमंड ने आज तक किसी का कुछ भला नहीं किया। साक्षी तंवर यू आर ब्यूटीफुल।’

अब बताइए आप क्या कहेंगी हिना खान के बारे में... ? जो भी हो चुगली करना सही नहीं और ऐसे किसी के बारे में बोलता तो बिल्कुल भी सही नहीं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP