herzindagi
village in uttar pradesh is called factory of ias

IAS IPS की फैक्ट्री है यूपी का ये गांव, जानिए यहां की कुछ मुख्य बातें

आज हम आपको उत्तर प्रदेश के एक ऐसे गांव के बारे में बताने वाले हैं जहां से हमारे भारत को सबसे ज्यादा आईएएस और आईपीएस मिले हैं। चलिए जानें इस गांव से जुड़ी कुछ खास बातें।  
Editorial
Updated:- 2023-06-13, 18:10 IST

भारत में एक गांव ऐसा भी है जहां कि बहू- बेटियों से लेकर अधिकांश लोग अफसर के पद पर हैं। राजधानी लखनऊ से करीब 300 किलोमीटर दूर पर बसा है हैमाधोपट्टी गांव। इस गांव के लोग देशभर में बड़े पदों पर तैनात रहे हैं। चलिए जानते हैं इस गांव से जुड़ी कुछ खास बातें। 

47 लोग बन चुके हैं अफसर

जौनपुर का छोटा-सा गांव माधोपट्टी काफी खास है। यहां करीब 75 परिवार रहते हैं। यहां से करीब 47 सिविल सेवा अधिकारी बने हैं। सबसे कठिन परीक्षा में से एक होती हैं सिविल सेवा की परीक्षा। इस परीक्षा को पास करना यू तो इतना आसान नहीं है लेकिन इस गांव के लोगों को देखकर लग रहा है कि यह परीक्षा मानों इनके लिए ही बना हो।

बिना कोचिंग के करते हैं सिविल सेवा की तैयारी

this village in up is called factory of ias and ips officers

यहां के लोग इस परीक्षा को पास करने के लिए किसी कोचिंग सेन्टर में नहीं जाते है। बल्कि इसके लिए वह खुद से तैयारी करते हैं। इस गांव में खास सुख- सुविधा नहीं है। यह गांव बाकी गांव की तरह ही हैं। यकीनन आपको यह मजाक लग रहा होगा लेकिन यही इस गांव की यही सचाई है। इस बात को सुनकर काफी लोग भरोसा नहीं कर रहे होंगे लेकिन यह पूरे तरीके से सच हैं।

इसे भी पढ़ेंः जानिए कैसे आईएएस अफसर श्रीधन्या सुरेश ने क्रैक किया यूपीएससी एग्जाम

छात्रों के लिए है मिसाल

यह गांव लखनऊ के पास मौजूद है, माधोपट्टी के होनहार छात्रों की सफलता केवल सिविल सेवा तक सीमित नहीं है। यहां के लोग ने अपनी सेवाएं इंटरनेशनल कोर्ट में भी दे रहे हैं। बता दें कि यह सफर 1914 से ही शुरू हो गया था। हालांकि, यह चर्चा में तब आया जब यहां के 47 लोग अफसर बने। 

इसे भी पढ़ेंः ग्रोसरी बेचने वाले की बेटी ने ऐसे की तैयारी और बन गई आईएएस अफसर

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

 

 

Photo Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।