मंगलवार को मांस न खाना, शनिवार को नाखून न काटने जैसी तमाम बातें आपने जरूर सुनी होगी? ऐसा क्यों कहा जाता है क्या आपने कभी सोचा है? ज्योतिषशास्त्र के अनुसार हर दिन के लिए कुछ न कुछ नियम बनाए गए हैं, जिन्हें आज भी लोग मानते हैं।
आज गुरुवार के दिन कुछ चीजों को करने से मनाही होती है। यह दिन गुरु बृहस्पति का होता है, जो बृहस्पति ग्रह पर राज करते हैं और हमारे जीवन के अनुभवों को प्रभावित करते हैं। गुरूवार के दिन कौन से काम नहीं करने चाहिए और उसके क्या प्रभाव होते हैं, इस विषय पर हम ने ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स से बात की है। उन्होंने हमें इस विषय पर विस्तार से बताया है।
पोंछा न लगाएं
वैसे तो रोजाना घर की सफाई करनी चाहिए, ताकि घर बीमारी मुक्त रहे लेकिन ज्योतिषशास्त्र में कुछ विशेष दिनों पर सफाई करने से मनाही होती है। अगर आप भी गुरूवार के दिन घर में पोछा लगाती हैं या सफाई करती हैं तो इसके कारण ईशान कोण नाजुक हो सकता है।
यही नहीं, ऐसा करने से अशुभता भी फैलती है। ऐसा करने से बृहस्पति का प्रभाव कम हो जाता है, जिसका नकारात्मक असर परिवार और बच्चों पर पड़ सकता है।
लक्ष्मी जी की अकेले पूजा न करें
पूजा करने से कई तरह के लाभ मिलते हैं, लेकिन आपको यह पता होना चाहिए कि आपको कब और किस भगवान की पूजा करनी चाहिए। बृहस्पति वार के दिन आपको केवल मां लक्ष्मी की पूजा नहीं करनी चाहिए, क्योंकि भगवान विष्णु की पत्नी मां लक्ष्मी हैं।
दांपत्य जीवन में संतुलन बनाए रखने के लिए आपको विष्णु और लक्ष्मी जी के एक-साथ पूजा करने से फायदा होगा। आप चाहें तो लक्ष्मी-नारायण जोड़ी को भी पूज सकते हैं।(गुरुवार के उपाय)
इसे भी पढ़ें:गुरुवार के दिन भूलकर भी न करें इन चीजों का दान, हो सकता है आर्थिक नुकसान
नाखून न काटें
नाखून कब काटना चाहिए और कब नहीं, इसके बारे में आपने कई बातें सुनी होगी। कुछ दिनों में विशेष रूप से नाखून काटने की मनाही होती है। इसमें गुरूवार का दिन शामिल है। ज्योतिष एक्सपर्ट डॉ राधाकांत वत्स ने कहा कि शास्त्रों में बताया गया है कि बृहस्पति एक जीव है और एक जीव का संबंध जीवन से होता है। वहीं, जीवन यानी उम्र। इसलिए जब आप गुरूवार के दिन नाखून काटते हैं इससे जीवन प्रभावित होता है। अगर आप इस दिन नाखून काटेंगी तो इससे बृहस्तपति का प्रभाव कमजोर हो सकता है। (हल्दी के ये चमत्कारी उपाय)
इसे भी पढ़ें:Tuesday Special: धन हानि से बचना है तो मंगलवार के दिन भूलकर भी न खरीदें ये चीज़ें
कपड़े न धोएं
आपने सुना होगा कि आज गुरूवार है कपड़े नहीं धोना है? बृहस्पति वार को कपड़े धोने से मनाही है। ऐसा इसलिए क्योंकि कपड़े गंदे होते हैं और इस घर से बाहर से कुछ भी गंदा नहीं निकालना चाहिए। इसके साथ ही इस दिन नहाने के लिए साबुन का भी इस्तेमाल नहीं किया जाता है। आप सादे पानी से नहा सकती हैं।
यही नहीं, इस दिन सिलाई भी नहीं की जाती है। सिलाई करने में लापरवाही के कारण चोट लग सकती है, जिससे आपको दर्द होगा।
उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहे हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik.Com
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों