हाल ही में नए संसद भवन का उद्घाटन हुआ था और इसकी चर्चा अब हर तरफ हो रही है। चर्चा हो भी क्यों ना इस संसद भवन को काफी खास तरीके से बनाया गया है। बता दें कि नई संसद को 'एक भारत श्रेष्ठ भारत' की थीम पर तैयार किया गया है। इस संसद भवन में देश की संस्कृति के रंग भी नजर आ रहे है। आज के इस आर्टिकल में हम आपको बताने वाले हैं कि नया संसद भवन में 8 राज्यों की किन चीजों का इस्तेमाल किया गया है।
पार्लियामेंट में लगे लाल और सफेद पत्थर राजस्थान के सरमथुरा से आए हैं। इतना ही नहीं यहा लगा हुआ केसरिया हरा पत्थर राजस्थान से ही आया है। संसद में सबसे ज्यादा इस्तेमाल लाल और सफेद पत्थर का किया गया है।
भवन में लड़की का काफी अधिक इस्तेमाल किया गया है। संसद भवन में इस्तेमाल की गई ज्यादातर लकड़ी महाराष्ट्र से आई है। भवन में लड़की से काफी कुछ बनाया गया है जो देखने में काफी खूबसूरत है।
भवन में बिछाई गई कालीन की बात करें तो यह मिर्ज़ापुर से आई है। वहीं सीमेंट से बनी ईंटे यूपी से बनकर आई है। संसद भवन में इस्तेमाल किए गए सभी चीजों पर खास ध्यान दिया गया है।
भवन में स्टील से बने फाल्स सीलिंग भी लगाई गई है। जो देखने में बेहद खूबसूरत लग रहे है। उन्हें भवन के लिए दमन और दीव से मंगवाया गया था।
ससंद भवन को सुंदर बनाना इतना आसान नहीं था। इस मुश्किल वाले काम को करने के लिए एमपी के कारीगरों ने अहम योगदान दिया है। इतना ही नहीं, दीवार पर लगा विशाल अशोक च्रक इंदौर के कारीगरों ने बनाया है। साथ ही भवन की दीवारों पर एमपी के कारीगरों ने काफी मेहनत की है।
इसे जरूर पढ़ें-आखिर नए संसद भवन में क्यों स्थापित किया गया है सेंगोल? जानें
भवन में बांस का इस्तेमाल काफी अधिक किया हुआ है। इसमें इस्तेमाल हुए बांस पूर्वोत्तर राज्य त्रिपुरा से मंगाए गए थे।
भवन में तैयार करते समय रेत का इस्तेमाल किया गया था। रेत हरियाणा से लेकर आएं थे। इतना ही नहीं, हरियाणा से भी फ्लाई ऐश ईंटें मंगाई गई थीं।
इसे जरूर पढ़ें-नया संसद भवन दिखता है बेहद खूबसूरत, देखें फोटोज
संसद भवन में कई जगह पीतल का भी इस्तेमाल किया गया है। पीतल गुजरात से मंगवाया गया था।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
image credit: freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।