New Parliament Building Inside Pictures:सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत नया संसद भवन तैयार हो चुका है। सोशल मीडिया पर समय-समय पर नए संसद भवन की फोटोज वायरल हो रही है। बता कें कि जल्द ही पीएम मोदी खुद नए संसद भवन का उद्धाटन करने वाले हैं। आइए आप भी देखिए नए संसद भवन की फोटोज।
कब होगा उद्घाटन
नए संसद भवन के उद्घाटन की तारीख तय हो गई है। इस ड्रीम प्रोजेक्ट का उद्घाटन 28 मई को होगा। बता दें कि भाजपा सरकार 2014 में सत्ता में आई थी। ऐसे मे इस साल सरकार अपने 9 साल पूरे कर रही है। इसी को ध्यान में रखकर 29 तारीख को चुना गया है।
इसे भी पढ़ेंःप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिलती है कितनी सैलरी?
क्यों बना है नया संसद भवन
नए संसद भवन का निर्माण लोकसभा और राज्य सभा में ज्यादा सीटों की जरूरत और पुराने भवन की मरम्मत को देखते हुए किया गया है। बता दें कि नया संस भवन बहुत शानदार बना है। इसमें कई आधुनिक सुविधाएं देखने के लिए मिलेंगी।
भूकंपरोधी है नया संसद भवन
नए संसद भवन की बिल्डिंग 64 हजार 500 वर्ग मीटर एरिया में बनी है। यह 4 मंजिला इमारत भूकंपरोधी और पुरानी इमारत के काफी बड़ी है।
एक साथ कितने लोग बैठ पाएंगे?
पुराने संसद भवन में केवल 870 सांसद ही बैठ पाते थे, जबकि नए संसद भवन में लोकसभा और राज्यसभा को मिलाकर कुल 1,224 सांसदों के बैठने की व्यवस्था की गई है।
यूनिफॉर्म में नजर आएंगे कर्मचारी
Prime Minister@narendramodito inaugurate new#Parliamentbuilding on May 28.@cbdhage@imrslive@Ash28537355@AshwiniVaishnaw@DetoxTravellerr@IndexBihar@IndexKarnataka@IndexofGujarat@mp_index@theupindex@UpdatesChennai@PrakharSahay@bengalwithrohit@nitin_gadkaripic.twitter.com/lvxnigYBob
— INDIA'S INFRASTRUCTURE (@INDIASPROG98425) May 18, 2023
नए संसद भवन को बनाने के लिए जितना ध्यान रखा गया है, उतनी ही व्यवस्था पर गौर किया जाएगा। नए संसद भवन में कर्मचारी यूनिफॉर्म पहने नजर आएंगे।
इसे भी पढ़ेंःकौन है श्रद्धा जैन जिससे PM Modi मिलते ही बोले Aiyyo
कॉन्स्टिट्यूशन हॉल
Hon'ble PM Shri@NarendraModiji will dedicate the newly constructed Parliament building to the Nation on 28 May, 2023.pic.twitter.com/KjO06LXCro
— Pradipsinh Vaghela (@pradipsinhbjp) May 19, 2023
नए संसद भवन के बीचो-बीच नया कॉन्स्टिट्यूशन हॉल बनाया गया है जहां सविधान की प्रति रखी गई है।
अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।
Photo Credit: Twitter
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों