herzindagi
new parliament building unseen photos and details

नया संसद भवन दिखता है बेहद खूबसूरत, देखें फोटोज

New Parliament Building Inside Pictures:  सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत बन रहे नए संसद भवन का जल्द ही प्रधानमंत्री मोदी उद्घाटन करने वाले हैं। आप भी देखिए बेहद आलीशान संसद भवन। 
Editorial
Updated:- 2023-05-19, 16:01 IST

New Parliament Building Inside Pictures:सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत नया संसद भवन तैयार हो चुका है। सोशल मीडिया पर समय-समय पर नए संसद भवन की फोटोज वायरल हो रही है। बता कें कि जल्द ही पीएम मोदी खुद नए संसद भवन का उद्धाटन करने वाले हैं। आइए आप भी देखिए नए संसद भवन की फोटोज।

कब होगा उद्घाटन

New Parliament House

नए संसद भवन के उद्घाटन की तारीख तय हो गई है। इस ड्रीम प्रोजेक्ट का उद्घाटन 28 मई को होगा। बता दें कि भाजपा सरकार 2014 में सत्ता में आई थी। ऐसे मे इस साल सरकार अपने 9 साल पूरे कर रही है। इसी को ध्यान में रखकर 29 तारीख को चुना गया है।

इसे भी पढ़ेंःप्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मिलती है कितनी सैलरी?

क्यों बना है नया संसद भवन

new parliament building india

नए संसद भवन का निर्माण लोकसभा और राज्य सभा में ज्यादा सीटों की जरूरत और पुराने भवन की मरम्मत को देखते हुए किया गया है। बता दें कि नया संस भवन बहुत शानदार बना है। इसमें कई आधुनिक सुविधाएं देखने के लिए मिलेंगी।

भूकंपरोधी है नया संसद भवन

new parliament building india opening date

नए संसद भवन की बिल्डिंग 64 हजार 500 वर्ग मीटर एरिया में बनी है। यह 4 मंजिला इमारत भूकंपरोधी और पुरानी इमारत के काफी बड़ी है।

एक साथ कितने लोग बैठ पाएंगे?

पुराने संसद भवन में केवल 870 सांसद ही बैठ पाते थे, जबकि नए संसद भवन में लोकसभा और राज्यसभा को मिलाकर कुल 1,224 सांसदों के बैठने की व्यवस्था की गई है।

यूनिफॉर्म में नजर आएंगे कर्मचारी

नए संसद भवन को बनाने के लिए जितना ध्यान रखा गया है, उतनी ही व्यवस्था पर गौर किया जाएगा। नए संसद भवन में कर्मचारी यूनिफॉर्म पहने नजर आएंगे।

इसे भी पढ़ेंःकौन है श्रद्धा जैन जिससे PM Modi मिलते ही बोले Aiyyo

कॉन्स्टिट्यूशन हॉल

नए संसद भवन के बीचो-बीच नया कॉन्स्टिट्यूशन हॉल बनाया गया है जहां सविधान की प्रति रखी गई है।

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Photo Credit: Twitter

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।