पानी की बोतल को साबुन के अलावा इन चीजों से करें साफ

पानी की बोतल को अक्सर लोग साबुन से साफ करते हैं। इस आर्टिकल में जानें कि आप साबुन के अलावा किन चीजों से पानी की बोतल को साफ कर सकते हैं।

 
tips to  clean water bottles

Water Bottle Cleaning Hacks: घर में मौजूद हर एक चीज को साफ करने की जरूरत होती है। फिर चाहे घर की टाइल्स को या पानी की बोतल। इन दिनों गर्मियों का मौसम चल रहा है। ऐसे में हम सभी पानी की बोतल घरों में यूज कर रहे हैं, जो अक्सर बहुत ज्यादा गंदी हो जाती है। इस आर्टिकल में जानें कि आप पानी की गंदी बोतल को किन चीजों से साफ कर सकते हैं।

डिटर्जेंट से पानी को बोतल कैसे साफ करें?

पानी की गंदी बोतल को चमकाने के लिए आप कपड़े धोने से लिए यूज होने वाला डिटर्जेंट यूज कर सकते हैं। डिटर्जेंट में मौजूद तत्व बहुत स्ट्रांग होते हैं, जिनकी मदद से आप पानी की गंदी बोतल को साफ कर सकते हैं। इसके लिए आपको गुनगुने पानी में 2 से 3 चम्मच डिटर्जेंट मिलाना है और फिर उसे बोतल में डालकर स्क्रब की मदद से रब करना है।

things we can use to clean water bottle

बेकिंग सोडा से कैसे साफ करें पानी की बोतल?

खाने के लिए यूज होने वाला बेकिंग सोडा भी आपके घर के सामान को चमका सकता है। पानी में 1 चम्मच बेकिंग सोडा और सिरका मिलाएं और घोल की मदद से बोतल पर लगे गंदे निशान साफ करें। इस ट्रिक की मदद से बोतल नयी जैसी हो जाती है।

नींबू से हटाएं बोतल पर लगे गंदे निशान

पानी की बोतल पर लगे गंदे निशानों को आप नींबू की मदद से भी हटा सकते हैं। बहुत बार बोतल के मुंह वाले हिस्से पर गंदगी जम जाती है, जिसे साफ करने के लिए आप तरह-तरह के उपाय अपनाते हैं, जिनका कुछ खास फायदा नहीं होता है।

पानी की मदद से बोतल साफ कैसे करें

things to clean water bottles

इन सभी टिप्स के अलावा आप पानी में बोतल डालकर रख देंगे, तो उससे भी पानी की बोतल साफ कर सकते हैं। बहुत बार गर्म पानी में गंदी बोतल डालने से कुछ घंटे के अंदर सारी गंदगी निकल जाती है।

इसे भी पढ़ेंःपानी की बोतलों को नया जैसा बनाने के लिए लें इन ट्रिक्स की मदद

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP