herzindagi
how to clean dirty water bottle mouth

बोतलों के मुंह में जमी है गंदगी और आती है बदबू तो ऐसे करें साफ

पानी की बोतलों को अगर ज्यादा वक्त तक इस्तेमाल किया जाए तो उसके मुंह में गंदगी जमने लगती है और बदबू भी आने लगती है। इसे पानी से धोकर साफ नहीं किया जा सकता है। इसे ढंग से साफ करने के ये टिप्स जान लें। <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2023-05-08, 19:16 IST

एक पानी बोतल जिसे हम बहुत जरूरी नहीं समझते हैं, वह हमारे साथ कई जगह पर जाती है। कभी साथ में जिम की ओर, तो कभी ऑफिस, कभी छत तक तो कभी बैग में एक कोने पर पड़े दुनिया घूम लेती है। आपने नोटिस किया होगा कि एक समय बाद बोतलों में से बदबू आने लगती है। धीरे-धीरे गंदगी बोतल के मुंह में और ढक्कन में भी दिखाई देती है। लबें समय तक पानी रह जाने के कारण भी बोतल में बैक्टीरिया, बिल्डअप और यहां तक कि मोल्ड पनपने लगता है। प्लास्टिक की बोतलों में यह खासतौर से देखा जाता है।

आपने घर में मम्मी से कई बार सुना होगा कि बोतलों को अच्छी तरह से धोकर ही पानी भरना। ऐसा इसलिए कहा जाता है ताकि आप उनके कीटाणुओं को खत्म कर सकें ताकि यह आपके स्वास्थ्य को प्रभावित न करे। अगर आपकी पानी की बोतल भी गंदी हो गई है और इसके मुंह पर कालिख जमने लगी है, तो ये तरीके अपनाएं।

हर बार डिश सोप से धोएं बोतल

clean bottle with baking soda

बोतलों को सिर्फ पानी से धो देना काफी नहीं है। आप जब भी जितनी बार भी बोतल को पानी से धोएं उसमें डिश सोप और गर्म पानी डालकर खंगालें। इसके बाद स्क्रब की मदद से बोतल को साफ करें। इसी तरह स्क्रब से मुंह को अंदर और बाहर से रगड़ें फिर ढक्कन को भी साफ करें। झाग को बाहर निकालें फिर बोतल स्क्रब से अंदर बॉटम तक उसे साफ करें। स्क्रबिंग करने के बाद, अपनी पानी की बोतल को गुनगुने पानी से तब तक धोएं जब तक कि बोतल से चिकनाई साफ न हो जाए। बोतलों को अच्छी तरह से सुखाएं और फिर पानी भरें। यदि आपकी बोतल से बदबू आ रही है तो 1 चम्मच नींबू का रस और पानी डालकर कुछ देर छोड़ दें।

इसे भी पढ़ें: कांच से लेकर थर्मस की बोतलों को साफ करने का सही तरीका जानती हैं आप?

सफेद सिरका

सिरका हर किसी का पसंदीदा गो-टू क्लीनिंग एजेंट है। अपनी पानी की बोतल को आधे हिस्से में सिरका और पानी से भरकर इसे 5 मिनट के लिए रहने दें। सिरके का एसिडिक नेचर बोतल की बदबू भी साफ करेगा और उसके कीटाणुओं को भी मारेगा। इसके बाद इसे पानी और डिश सोप से धो लें। अगर आपकी बोतल से ज्यादा बदबू आप रही है तो गुनगुने पानी में विनेगर डालकर इसे रातभर रहने दें। अगले दिन, बोतल और ढक्कन दोनों को गर्म पानी से अच्छी तरह से धो लें और सूखने दें। खासतौर से स्टेनलेस स्टील की पानी की बोतल को साफ करने का यह एक अच्छा तरीका है।

बेकिंग सोडा और ब्लीच

मुश्किल से साफ होने वाली मैल और फफूंदी के लिए, अपनी पानी की बोतल को ब्लीच से भी साफ कर सकते हैं। अपनी पानी की बोतल में एक चम्मच बेकिंग सोडा के साथ एक चम्मच ब्लीच मिलाएं। इसे फिर पानी से भरकर रख दें। ढक्कन को अंदर और बाहर दोनों तरफ से स्क्रब से साफ करें। इस घोल को बोतल में रातभर रहने दें और अगले दिन गुनगुने पानी से चिकनाई हटने तक अच्छी तरह धोएं। अपनी बोतल को साफ करके इसमें पानी भरकर इस्तेमाल करें।

कितनी बार साफ करनी चाहिए बोतल?

when to change water bottle

यह सबसे अच्छा होगा यदि आप रोजाना बोतल को साबुन और स्क्रब से साफ करें। यह प्लास्टिक और स्टेनलेस स्टील दोनों तरह की बोतलों पर लागू होता है। भले ही आप रोज पानी ही इसमें भरते हैं, लेकिन ध्यान रखें कि इसमें गंदगी जमा होती रहती है। अगर आप अपनी पानी की बोतल या स्टेनलेस स्टील के गिलास या कॉफी मग का उपयोग कॉफी, जूस, आइस्ड टी आदि के लिए करते हैं, तो बैक्टीरिया विकसित होने की संभावना अधिक होती है। अगर आपको रोजाना वक्त न मिले तो बोतलों को हर दूसरे दिन गुनगुने पानी से अच्छी तरह से धोएं।

इसे भी पढ़ें: गंदे दूध की बोतल में होते हैं हजारों कीटाणु , जानें इसे साफ करने का सही तरीका

ये 3 तरीके आप भी आजमाएं और अपनी बोतल को साफ करें। वहीं ध्यान रखें कि एक बोतल को कम से कम 4-5 महीने में बदलना जरूरी होता है। अच्छी प्लास्टिक वाली बोतलों को भी 6 महीने के अंदर बदल लें।

हमें उम्मीद है यह जानकारी आपको पसंद आएगी। अगर यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।