आज के समय में पैट पालना एक आम बात है। कोई इनको अपना अकेलापन दूर करने के लिए पालता है तो कोई स्टेटस मेन्टेन करने के लिए।जो भी हो ज्यादातर लोग जानवरों को अपनी ज़िन्दगी का हिस्सा बना लेते हैं। कभी डॉग कभी कैट तो कभी बर्ड्स उनके फैमिली मेंबर बन जाते हैं लेकिन आजकल लोग कैट्स को पालना ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि एक तो उनकी जरूरतें थोड़ी कम होती हैं दूसरे वो डॉग के जैसे ज़्यादा लाउड नहीं होती। किसी और जानवर की तुलना में कैट को पालना ज़्यादा आसान होता है। यदि आप भी कैट पालने का प्लान कर रही हैं तब इससे पहले आपको अपने घर में कुछ ऐसे बदलाव करने होंगे जैसे कि एक नए बच्चे के आने से पहले करने होते हैं ।
जरूरत से जुडी चीज़ों का करें इंतज़ाम
कैट एक छोटा सा इंडोर एनिमल है एक बार यह घर में सेटल हो जाए तो इसको बाहर जाने की जरूरत नहीं होती।इसलिए कैट को घर में लाने से पहले उसकी जरूरत से जुडी सभी चीज़ें जैसे कि कैट फ़ूड बाउल, क्लीनिंग टूल्स और पॉटी लिटर बॉक्स आदि का इंतज़ाम कर लें।
इसे भी पढ़ें:World Animal Day: इन 5 टिप्स की मदद से, घर पर अपने Pet को आसानी से दें ट्रेनिंग
घर को बनाएं कैट-प्रूफ
एक कैट को घर लाने से पहले अपने घर को कैट-प्रूफ़ बना लें।यह एक ऐसा जानवर है जो घर में एडजस्ट होने पर थोड़ी नॉटी हो जाती है और जो आपके घर की महंगी चीज़ों को नुकसान पहुंचा सकती है इसलिए कैट को फैमली मेंबर बनाने से पहले घर में कुछ जरूरी बदलाव कर लें।टीवी एक्ट्रेस देबिना बैनर्जी को है जानवरों से खास लगाव, जानिए क्यों?
रेग्युलर हेयर ब्रशिंग
कैट की ज़्यादा हेयर ग्रोथ हो जाने पर इनको समय समय पर ट्रिम करें ताकि उसके एक्स्ट्रा हेयर उसको डिस्कम्फर्ट न दें। इसके बालों को रेग्युलर ब्रश करें क्योंकि डेली ब्रश करने से हेयर फॉल नहीं होंगे।इस तरह आपका घर और महंगा फर्नीचर गन्दा होने से भी बच जाएगा।
दूध की सही मात्रा
बिल्लियों को दूध पीना पसंद होता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि दूध उनके पेट में कुछ गड़बड़ कर सकता है। इसलिए कैट को पिलाये जाने वाले दूध में इसके अनुपात का 70% पानी मिलाएं ताकि वह इसको आसानी से डाइजेस्ट कर सके और आपकी प्यारी क्यूट कैट कभी भी पेट की बिमारी की वजह से उदास न हो।
इसे भी पढ़ें:एनिमल लवर हैं पत्रलेखा, स्ट्रीट एनिमल्स के लिए बनाना चाहती हैं शेल्टर्स
वॉटर एक्टिविटी के वक़्त रखें नज़र
बिल्लियां पानी नहीं पीती लेकिन पानी देखते ही थोड़ी शरारती हो जाती हैं क्योंकि वह अपनी बॉडी को हाइड्रेट करने के लिए पानी में खेलना पसंद करती हैं।उसकी इस एक्टिविटी के लिए ताज़ा पानी की व्यवस्था करें और इस समय उस पर नज़र बनाएं रखें कहीं वह खेल-खेल में खुद को चोट न लगा ले।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों