कैट को पालने से पहले जान लें ये 5 जरूरी बातें

यदि आप बहुत टाइम से कैट पालने का सोच रही हैं तो जरूरी हो जाता है कि आप इस pet से जुडी सभी बातें अच्छे से जान लें।

take care before you bring a pet cat to your home TIPS

आज के समय में पैट पालना एक आम बात है। कोई इनको अपना अकेलापन दूर करने के लिए पालता है तो कोई स्टेटस मेन्टेन करने के लिए।जो भी हो ज्यादातर लोग जानवरों को अपनी ज़िन्दगी का हिस्सा बना लेते हैं। कभी डॉग कभी कैट तो कभी बर्ड्स उनके फैमिली मेंबर बन जाते हैं लेकिन आजकल लोग कैट्स को पालना ज्यादा पसंद करते हैं क्योंकि एक तो उनकी जरूरतें थोड़ी कम होती हैं दूसरे वो डॉग के जैसे ज़्यादा लाउड नहीं होती। किसी और जानवर की तुलना में कैट को पालना ज़्यादा आसान होता है। यदि आप भी कैट पालने का प्लान कर रही हैं तब इससे पहले आपको अपने घर में कुछ ऐसे बदलाव करने होंगे जैसे कि एक नए बच्चे के आने से पहले करने होते हैं ।

जरूरत से जुडी चीज़ों का करें इंतज़ाम

take care before you bring a pet cat to your home  inside

कैट एक छोटा सा इंडोर एनिमल है एक बार यह घर में सेटल हो जाए तो इसको बाहर जाने की जरूरत नहीं होती।इसलिए कैट को घर में लाने से पहले उसकी जरूरत से जुडी सभी चीज़ें जैसे कि कैट फ़ूड बाउल, क्लीनिंग टूल्स और पॉटी लिटर बॉक्स आदि का इंतज़ाम कर लें।

इसे भी पढ़ें:World Animal Day: इन 5 टिप्स की मदद से, घर पर अपने Pet को आसानी से दें ट्रेनिंग

घर को बनाएं कैट-प्रूफ

take care before you bring a pet cat to your home inside

एक कैट को घर लाने से पहले अपने घर को कैट-प्रूफ़ बना लें।यह एक ऐसा जानवर है जो घर में एडजस्ट होने पर थोड़ी नॉटी हो जाती है और जो आपके घर की महंगी चीज़ों को नुकसान पहुंचा सकती है इसलिए कैट को फैमली मेंबर बनाने से पहले घर में कुछ जरूरी बदलाव कर लें।टीवी एक्ट्रेस देबिना बैनर्जी को है जानवरों से खास लगाव, जानिए क्यों?

रेग्युलर हेयर ब्रशिंग

take care before you bring a pet cat to your home inside

कैट की ज़्यादा हेयर ग्रोथ हो जाने पर इनको समय समय पर ट्रिम करें ताकि उसके एक्स्ट्रा हेयर उसको डिस्कम्फर्ट न दें। इसके बालों को रेग्युलर ब्रश करें क्योंकि डेली ब्रश करने से हेयर फॉल नहीं होंगे।इस तरह आपका घर और महंगा फर्नीचर गन्दा होने से भी बच जाएगा।

दूध की सही मात्रा

take care before you bring a pet cat to your home inside

बिल्लियों को दूध पीना पसंद होता है लेकिन क्या आप जानते हैं कि दूध उनके पेट में कुछ गड़बड़ कर सकता है। इसलिए कैट को पिलाये जाने वाले दूध में इसके अनुपात का 70% पानी मिलाएं ताकि वह इसको आसानी से डाइजेस्ट कर सके और आपकी प्यारी क्यूट कैट कभी भी पेट की बिमारी की वजह से उदास न हो।

इसे भी पढ़ें:एनिमल लवर हैं पत्रलेखा, स्ट्रीट एनिमल्स के लिए बनाना चाहती हैं शेल्टर्स


वॉटर एक्टिविटी के वक़्त रखें नज़र

बिल्लियां पानी नहीं पीती लेकिन पानी देखते ही थोड़ी शरारती हो जाती हैं क्योंकि वह अपनी बॉडी को हाइड्रेट करने के लिए पानी में खेलना पसंद करती हैं।उसकी इस एक्टिविटी के लिए ताज़ा पानी की व्यवस्था करें और इस समय उस पर नज़र बनाएं रखें कहीं वह खेल-खेल में खुद को चोट न लगा ले।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP