हिंदू परिवारों में तुलसी के पौधे का धार्मिक महत्व होने के साथ ही इसे औषधि के रूप में भी महत्व दिया जाता है। इसलिए आप हर हिंदू घर में एक तुलसी का पौधा जरूर देखेंगे। तुलसी के पौधे की एक खासियत होती है कि यदि यह किसी स्थान पर अच्छे से लग जाए तो यह इतना फैलता है कि तुलसी का जंगल सा बन जाता है। वहीं किसी-किसी स्थान पर लाख सेवा करने के बाद भी यह ठीक से उग नहीं पाता है।
खासतौर पर जब इस पौधे को किसी दूसरे गमले में रीपॉट किया जाता है, यानी कि दोबारा से लगाया जाता है तो कई बार यह मुरझा जाता है। दरअसल, तुलसी के पौधे को दूसरे गमले में लगाने का एक तरीका होता है यदि आप उसी विधि से पौधे को लगाती हैं, तो आपका पौधा दूसरे गमले में भी खूब फले-फूलेगा।
तो चलिए आज हम आपको बताते हैं कि तुलसी के पौधे को आप कैसे एक गमले से दूसरे गमले में रिपोर्ट कर सकती हैं। इसके लिए हमने बात की है बांदा के कृषि विज्ञान केंद्र के सीनियर साइंटिस्ट एवं हेड डॉक्टर आनंद सिंह से बातचीत की है। वह कहते हैं, 'तुलसी एक ऐसा प्लांट है जो विषम से विषम परिस्थितियों में भी हर-भरा बना रहता है, मगर जब आप इसे एक गमले से किसी दूसरे गमले में लगाती हैं तो आपको तो बहुत बार यह फलफूल नहीं पाता है। ऐसे में रिपॉटिंग के समय आपको कुछ बातों का विशेष ध्यान देना चाहिए।'
इसे जरूर पढ़ें- क्या तुलसी और शमी के पौधे को एक साथ रखना ठीक है, जानें ज्योतिष की राय
इसे जरूर पढ़ें- Tulsi Ki Manjari: तुलसी में लगी मंजरी को कहीं फेंक तो नहीं देते आप, करें ये 3 काम
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।