Water Purifier खरीदने से पहले जरूर जान लीजिए ये 3 बातें, नहीं होगा नुकसान

अगर आप एक नया वाटर प्यूरीफायर खरीदने जा रही हैं तो आपको इसकी फिल्टर क्वालिटी से लेकर वॉटर कैपेसिटी को जरूर चेक करना चाहिए। इसके अलावा आपको कुछ अन्य बातों का भी ध्यान रखना चाहिए। 

points to know before buying water purifier

अक्सर सप्लाई के पानी में भी गंदगी आने लगती है। वाटर प्यूरीफायर इस गंदगी को आसानी से साफ कर देता है। अगर आप भी वाटर प्यूरीफायर खरीदने के बारे में सोच रही हैं तो कुछ बातों को ध्यान में रखना चाहिए। घर में आ रहे पानी की जांच जरूर करवाएं और यह भी चेक करें कि घर में आ रहा पानी कितना साफ है। इसके अलावा आपको किन बातों का भी ध्यान रखना चाहिए? चलिए इस लेख में जानते हैं।

1)रिप्लेसमेंट फिल्टर किट के बारे में जानें

water purifier purchasing tips

नया वाटर प्यूरीफायर खरीदते समय आपको रिप्लेसमेंट फिल्टर किट के बारे में पूरी जानकारी हासिल करनी चाहिए। कुछ वाटर प्यूरीफायर कंपनी रिप्लेसमेंट फिल्टर किट की सर्विस देती हैं तो वहीं कुछ कंपनी यह सर्विस नहीं प्रोवाइड करती हैं। आपको यह जानकारी वाटर प्यूरीफायर खरीदने से पहले ही पता कर लेनी चाहिए। इसके अलावा आपको इंस्टॉलेशन प्रक्रिया, सर्विसिंग कॉस्ट और सर्विस सेंटर के बारे में पूरी जानकारी हासिल करनी चाहिए।

2)वाटर कैपेसिटी चेक करें

वाटर प्यूरीफायर के फिल्टर की वाटर कैपेसिटी को जरूर चेक करें। हमेशा ऐसे प्यूरीफायर सिस्टम को खरीदें जिसमें ज्यादा वॉटर कैपेसिटी होती है। इससे आपके वाटर प्यूरीफायर में अधिक साफ पानी स्टोर रहेगा और बिजली न होने पर भी किसी प्रकार की परेशानी नहीं होगी।

3)फिल्टर क्वालिटी को चेक करें

आप वाटर प्यूरीफायर के फिल्टर क्वालिटी को जरूर चेक करें। कई बार वाटर प्यूरीफायर के फिल्टर की क्वालिटी सही नहीं होती है और कुछ ही दिनों में वाटर प्यूरीफायर की सर्विस करवानी पड़ती है और अधिक पैसों का नुकसान भी हो जाता है। बेहतर होगा कि आप दुकानदार से पहले ही फिल्टर के स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी प्राप्त कर लें। इसके अलावा आपको घर में आ रहे पानी की क्वालिटी के हिसाब से ही वाटर प्यूरिफिकेशन सिस्टम का चुनाव करना चाहिए।इसे जरूर पढ़ें-वॉटर फिल्‍टर लेते वक्‍त ध्‍यान रखेंगी ये बातें तो परिवार रहेगा स्‍वस्‍‍थ

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

image credit- freepik/indiamart

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP