herzindagi
things to know before buying iron window cooler

आयरन विंडो कूलर खरीदने से पहले रखें इन 5 बातों का ध्यान

अगर आप भी चाहते हैं कि सालों-साल आयरन विंडो कूलर खराब नहीं हो तो फिर आपको इस आर्टिकल को जरूर पढ़ना चाहिए।  
Editorial
Updated:- 2023-05-04, 14:39 IST

Iron Window Cooler Buying Tips: एक मिडिल क्लास परिवार के लिए लिविंग रूम, बेड रूम आदि जगहों पर AC लगाना आसान नहीं होता है, क्योंकि मेंटेनेंस के साथ-साथ बिजली बिल भी अधिक आने का डर रहता है। ऐसे में कई मिडिल क्लास परिवार कूलर पर अधिक निर्भर रहते हैं।

गर्मी से राहत पाने के लिए कई लोग आयरन विंडो कूलर का भी इस्तेमाल करते हैं, क्योंकि इसका मेंटेनेंस भी कम होता है और बिजली बिल भी अधिक नहीं आता है।

लेकिन यह अमूमन देखा जाता है कि आयरन विंडो कूलर एक साल के बाद खराब हो जाता है, क्योंकि खरीदते वक्त कई लोग जांच-परख कर नहीं खरीदते हैं। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ टिप्स एंड ट्रिक्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके आप बेस्ट आयरन विंडो कूलर खरीद सकते हैं। आइए जानते हैं।

मोटर का ध्यान रखें

cooler buying tips

आयरन विंडो कूलर खरीदने से पहले मोटर की क्वालिटी चेक करना सबसे जरूरी काम होता है, क्योंकि मोटर खराब हुआ तो कूलर किसी काम नहीं होता है। साधारण कूलर में सिंगल फेज इंडक्शन मोटर होता है, लेकिन एक कई कूलर में डबल फेज इंडक्शन मोटर तक का इस्तेमाल किया जाता है।

घर में इस्तेमाल होने वाला कूलर अमूमन सिंगल फेज मोटर का बेस्ट माना जाता है। इसके अलावा मोटर कम से कम 200 वाट से कम नहीं होना चाहिए। जितना कम वाट का मोटर होगा कूलर उतना भी स्लो चलेगा।

इसे भी पढ़ें:कूलर फैन की स्पीड बढ़ाने के लिए आसान टिप्स, बिजली बिल भी होगा कम

पंखे की ब्लेड का ध्यान रखें

मोटर के बाद कूलर के पंखे का ध्यान रखना बहुत जरूरी है। आजकल कूलर में कई तरह के पंखे इस्तेमाल किया जाता है। जैसे-प्लेन पंखा, तिरछा पंखा आदि। लेकिन आपको बता दें कि कर्व वाला पंखा बेस्ट माना जाता है, क्योंकि कर्व ब्लेड हवा को फेंकने का काम तेजी से करती है। ऐसे में जिस आयरन विंडो कूलर में कर्व वाला पंखा मौजूद हो उसे ही खरीदने की कोशिश करें।

पानी के मोटर का ध्यान रखें

know cooler buying tips

आयरन विंडो कूलर में सिर्फ पंखे का ही मोटर नहीं होता है, बल्कि पानी का भी एक छोटा मोटर उसके अंदर मौजूद होता है। पानी के मोटर में लगभग 4 छोटे-छोटे पाइप लगे होते हैं। अगर मोटर में 4 पाइप न हो तो फिर आपको उस कूलर को नहीं खरीदना चाहिए। (कूलर देगा ठंडी हवा फॉलो करें ये हैक्स)

स्विच का रखें ध्यान

एक सामान्य विंडो कूलर में एक ही स्विच मौजूद रहता है। यह स्विच सिर्फ ऑन-ऑफ़ का काम करता है, लेकिन जब आप बेस्ट क्वालिटी का कूलर खरीदते हैं तो उसमें दो से अधिक स्विच मौजूद रहते हैं।

कई कूलर में मोटर को बंद और पानी के मोटर को ऑन करने का अलग-अलग स्विच होता है। अगर आपको कूलर का सिर्फ पंखा ही ऑन करना है तो आप पंखे का स्विच ऑन कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:सफाई के नाम से आता है आलस? बिना मेहनत इन टिप्स से घर को रखें साफ

इन बातों का भी रखें ध्यान

cooler buying tips in hindi

  • आयरन विंडो कूलर अधिक बड़े साइज का न खरीदें, क्योंकि उठाना और रखना मुश्किल होता है।
  • आयरन विंडो कूलर खरीदते समय पंखे का मोटर और पानी के मोटर की वारंटी जरूर चेक करें।
  • कूलर खरीदने से पहले लीकेज जरूर चेक करें।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।