herzindagi
easy trick to increase cooler fan speed

कूलर फैन की स्पीड बढ़ाने के लिए आसान टिप्स, बिजली बिल भी होगा कम

अगर घर में मौजूद कूलर फैन की स्पीड कम है तो स्पीड बढ़ाने के लिए आपको भी इन स्टेप्स को ज़रूर फॉलो करना चाहिए।
Editorial
Updated:- 2022-04-11, 13:15 IST

बच्चे गर्मी की छुट्टियां बेसब्री से इंतज़ार करते हैं। गर्मी की छुट्टियां उन्हें बेहद पसंद होती हैं क्योंकि घर पर रहने और खेलने का भरपूर समय मिलता है। लेकिन, कई बार गर्मियों के दिनों में लाइट रहते हुए और कूलर चलते हुए भी बच्चों या फिर घर के अन्य सदस्य को अच्छी नींद नहीं आती है। घर में कूलर चलने के बाद भी सभी को गर्मी का सामना करना पड़ता है।

घर में सभी को गर्मी का सामना इसलिए करना पड़ता है कि कूलर सही से हवा नहीं दे रहा होता है। गर्मी के दिन शुरू होते ही ये परेशानी हर घर में हो जाती है। कई बार कम हवा देने के बाद भी बिजली यूनिट उतना ही इस्तेमाल होता है लेकिन हवा छु-मंतर रहती है। ऐसे में ज़रूरी हो जाता है कि सही तरीके से कूलर की मरम्मत की जाए।

इस लेख में हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें फॉलो करके कूलर फैन की स्पीड को आप ठीक कर सकती हैं। इससे कूलर की स्पीड भी बढ़ेगी और बिजली बिल भी कम आएगा। आइए जानते हैं इन टिप्स के बारे में।

इलेक्ट्रिशियन की नहीं पड़ेगी ज़रूरत

how of increase cooler fan speed inside

गर्मी का मौसम आते ही इलेक्ट्रिक चीजें या फिर मशीन का ध्यान रखना बहुत ज़रूरी होता है। खासकर कूलर और पंखे का ध्यान रखना बहुत ज़रूरी होता है। आपको बता दें कि कूलर का पंखा हवा का दाब उत्पन्न करते हुए आपकी ओर हवा फेंकता है। ये प्रोसेस कूलर में मौजूद पानी के फव्वारे के साथ-साथ हवा को उसे एक दिशा में फेंकने का कार्य करता है। इसी के चलते कूलर में मौजूद पंखे के ब्लेड के आगे नुकीला और हल्का मुड़ा हुआ होता है।

जब नुकीले और मुड़े हुए भाग पर धूल-मिट्टी की एक मोटी परत जम जाती है तब कूलर का पंखा ठीक से चलता नहीं है और ठीक से नहीं चलने की वजह से हवा भी तेज नहीं लगती है।(विंडो एयर कंडीशनर को ऐसे करें साफ)

इसे भी पढ़ें:किस दिशा में जाना है, मोबाइल में ऐसे करें compass का इस्तेमाल

इस वजह से हवा का दबाव कम रहता है

how of increase cooler fan speed inside

कूलर के जानकार मानते हैं कि कूलर में मौजूद फैन पानी और हवा को काटने का काम करता है। लेकिन, अधिक धूल-मिट्टी के कण के चलते नुकीले भाग पर एक मोटी परत जम जाती है। ब्लेड पर परत जमने की वजह से पंखा भारी चलने लगता है जिकसी वजह से पंखे को हवा और पानी के फव्वारे को काटने में दिक्कत होती है। ऐसे में कई बार पंखे की मोटर पर अधिक दबाव पड़ता और बिजली बिल भी अधिक आने लगती है।(पंखे की स्पीड बढ़ाने के टिप्स)

बेल्ड पर अधिक दबाव पड़ने के कारण कूलर की स्पीड कम हो जाती और बिजली की खपत बढ़ जाती है। हालांकि, ये समस्या सिर्फ एक कूलर के साथ नहीं बल्कि अन्य कूलर के साथ भी है। ऐसे में सप्ताह में दो से तीन बार कूलर फैन के ब्लेड की सफाई करते रहना चाहिए।

कंडेनसर को चेक करें

trick to increase color fan speed inside

शायद, आपको मालूम हो। अगर नहीं मालूम हो तो आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कूलर फैन में लगा कंडेनसर भी फैन की स्पीड को अधिक रखने या कम करने में अहम भूमिका निभाता है। कंडेनसर पर बार-बार पानी पड़ने की वजह से कंडेनसर ख़राब होता है जिससे पंखे की स्पीड कम हो जाती है। इसलिए समय-समय पर कंडेनसर को चेक करते रहे कि वो ख़राब तो नहीं हुआ है।

इसे भी पढ़ें:गर्मियों में इन्वर्टर का ऐसे रखें ख्याल, बैटरी भी नहीं होगी जल्दी ख़राब

मीटर पर कम पड़ता है लोड

easy trick to increase cooler fan speed inside

जब कूलर फैन के ब्लेड साफ हो और पंखा तेजी से हवा काटता है और कंडेनसर सही हो तो पंखे की मोटर पर कम असर पड़ता है। कम लोड पड़ने की वजह से बिजली बिल पर भी असर पड़ता है। ऐसे में ठंडी-ठंडी हवा मिलने के साथ-साथ रुपये की बचत भी हो सकती है। अगर आप इन टिप्स को फॉलो करती हैं तो आपको लेक्ट्रिशियन को भी बुलाने की ज़रूरत नहीं पड़ेगी।(एक्‍स्‍पायर्ड ईनो से करें बाथरूम की सफाई)

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit:(@amazon.com,hz)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।