Water Offering To Sun Rules: ज्योतिषशास्त्र में रविवार का दिन सूर्य देव को समर्पित माना जाता है। हिन्दुओं में मान्यता है सूर्यदेव को जल अर्पित करना बहुत लाभकारी होता है। उन्हें जल अर्पित करने से आपको अनेकों परेशानियों से मुक्ति मिल सकती है। यही नहीं सरकारी नौकरी में आ रही बाधाओं से मुक्ति मिलती है। यदि विवाह होने में देरी हो रही है या समस्याएं आ रही हैं तो सूर्य देव को जल जरूर अर्पित करें। यही नहीं मनचाहा जीवनसाथी पाने के लिए सूर्य देव को जल देने से लाभ जरूर होता है।
यदि आप कर्ज में घिरे हों, आपको संतान प्राप्ति में समस्या हो, आपका व्यापार न चल रहा हो, किसी भी तरह की समस्या हो, यदि आप सूर्य देव को जल देते हैं तो इससे आपकी सारी समस्याओं का निवारण होता है। सूर्य को जल देने से आत्मविश्वास बना रहता है। जब हमारा सूर्य मजबूत होता है तो हमें घर, परिवार एवं समाज में मान-सम्मान मिलता है। सूर्य को जल देने से मन मजबूत होता है जिससे हम जीवन के हर क्षेत्र में सफलता प्राप्त करते हैं। किसी भी तरह का डर हमारे मन में नहीं रहता है।
इसलिए सूर्य देव को जल देना आवश्यक है। लेकिन हम जब सूर्य को जल देते हैं तो हमें कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए और यदि हम सूर्य को जल चढ़ाते समय कुछ चीजें इसमें डाल दें तो आपके नौकरी में प्रोमशन के साथ बनेंगे विवाह के योग बनेंगे। आइए ज्योतिषाचार्य एवं वास्तु विशेषज्ञ डॉ.आरती दहिया जी से जानें सूर्य को जल देने के नियमों के बारे में।
यदि आप आर्थिक तंगी से गुजर रहे हैं तब आप एक तांबे का पात्र लें। उसमें जल भर कर फूल, अक्षत, रोली डालकर प्रतिदिन सूर्यदेव के मंत्र का जपकरते हुए जल अर्पित करें। इससे आपको कर्ज से मुक्ति मिल जाएगी। ऐसा करने से व्यक्ति को धन लाभ होगा। व्यापार में भी यदि कोई परेशानी है तो उससे भी आपको मुक्ति मिलेगी।
शीघ्र विवाह के लिए तांबे के पात्र में जल भर लें। उसमे कनेर का पीला फूल, हल्दी एवं आंवले का रस डाल दें। इस जल को आप सूर्य को देखते हुए मंत्र का जाप करते हुए रोज अर्घ्य दें।
इसे जरूर पढ़ें:Astro Tips: सूर्य दोष के कारण जीवन से छिन गई है सुख-शांति, तो अपनाएं ये आसान उपाय
संतान प्राप्ति के लिए तांबे के पात्र में जल भर कर उसमे लाल कनेर का पुष्प, अक्षत एवं रोली लेकर सूर्य को अर्घ्य दें। इस उपाय से आपके संतान प्राप्ति में जो परेशानी आ रही है या आपके वैवाहिक जीवन में जो समस्या है वह दूर होती है। सूर्य को जल देते समय गायत्री मंत्र का भी जप कर सकते हैं। ऐसा करने से आपके दांपत्य जीवन में मधुरता आएगी। इससे घर की आर्थिक परेशानी भी दूर होती है।
इसे जरूर पढ़ें:Expert Tips: घर की सुख समृद्धि और अच्छे भाग्य के लिए जरूर करें आदित्य हृदय स्तोत्र का पाठ
यदि आप इन बातों को ध्यान में रखते हुए सूर्य को जल देते हैं तो आर्थिक तंगी दूर होने के साथ घर में खुशहाली भी आती है। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit: freepik
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।