सिलाई करते वक्त इन बातों का रखें ध्यान, कपड़े नहीं होंगे खराब

अगर आपको घर पर कपड़ों की सिलाई करना पसंद है, तो आज हम आपके लिए सिलाई मशीन से जुड़े कुछ ऐसे हैक्स लेकर आए हैं जो आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं। 

 
things to keep in mind while doing sewing in hindi

अक्सर हमने सुना होगा कि पहले ज्यादातर कपड़े घर पर ही सिलवाकर पहने जाते थे क्योंकि डिजाइन किया गया कपड़ा सिलवाकर ही ज्यादा अच्छा लगता है। इसलिए आज भी पेरेंट्स रेडीमेड की बजाय कपड़ा खरीदकर सिलवाते हैं। इसके एक नहीं बल्कि कई कारण हैं। हालांकि, अब बहुत कम लोग सिलाई जानते हैं क्योंकि लाइफ भी इतनी बिजी हो गई है कि टाइम ही नहीं बचता और जो टाइम हम बचा पाते है, वो फोन चलाने में निकल जाता है।

पहले तो हमारे बड़े होते ही..सिलाई, बुनाई और घर संभालना सिखा दिया करता था। हालांकि, अब भी कई जगहों पर ऐसा ही होता है क्योंकि हमें कपड़ों की छोटी-मोटी समस्याओं को दूर करने जैसे- फटे कपड़ों की सिलाई करने के लिए, कपड़ों को बटन लगाने या फिर रेडीमेड कपड़ों को फिटिंग करने आदि के लिए भी महिलाओं को सिलाई मशीन पर बैठना ही पड़ता है।

ऐसे में सिलाई मशीन पर बैठने से पहले कुछ बातों का ध्यान रखना जरूरी है। तो देर किस बात की आइए जानते हैं कपड़े की सिलाई करते वक्त हमें किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।

सिलाई करने से पहले कपड़ा धोएं

Sewing hacks

यह बहुत जरूरी है कि कपड़े की कटिंग या सिलाई करने से पहले वॉश किया जाए। ऐसा इसलिए क्योंकि कई बार कपड़ा धोने के बाद टाइट हो जाता है। टाइट होने की वजह से हमें कपड़े दोबारा पहनने में थोड़ी परेशानी हो जाती है। (इस तरह सिलाई मशीन का आप भी रखें ध्यान)

इसलिए अगर आप कपड़े की खुद सिलाई करना पसंद करती हैं, तो सबसे पहले कपड़े को धोना सुनिश्चित करें। आपके साथ ऐसा न हो, इसके लिए आपको पहले कपड़े को अच्छे से धोकर सुखाना चाहिए।

इसे ज़रूर पढ़ें-सिलाई से जुड़े यह अमेजिंग हैक्स जानने के बाद दंग रह जाएंगी आप

कटिंग करते वक्त मार्जिन का रखें ध्यान

अगर आप कपड़े की सिलाई करने में परफेक्ट नहीं है, तो आपको काफी ध्यान रखने की जरूरत है। वरना सारी मेहनत बेकार हो सकती है...आपके साथ भी यकीनन ऐसा होता होगा कि हमारे पसंदीदा कपड़े बन नहीं पाते या तो वो टाइट हो जाते हैं या फिटिंग सही से नहीं आ पाती।

ऐसे में मेहनत और पैसा दोनो खराब हो जाते हैं और वह पसंदीदा आउटफिट अलमारी के किसी कोने में पड़ा रहता है। इसलिए हमें कपड़े की कटिंग करते वक्त मार्जिन रखना चाहिए। यानी अंदर की तरफ एक्स्ट्रा कपड़ा रखें। ऐसा करने से अगर फिटिंग सही नहीं आई, तो हम कुर्ती खोल तो सकते हैं। (अपने लिए इस तरह बनाएं चूड़ीदार पजामा)

पतला धागा करें इस्तेमाल

Easy sewing hacks in hindi

मार्केट में हर तरह का धागे मिलते हैं, लेकिन हमें पतला और मजबूत धागे का ही चुनाव करना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो बार-बार धागा टूटने का डर रहेगा और कपड़े की सिलाई बाद में खुल भी जाती है। साथ ही, कई बार मोटा धागा शटल वाले हिस्से में फस भी जाता है, जिसकी वजह से मशीन भारी चलती है।

फिर हमें मशीन चलाने के लिए जोर लगाना पड़ता है। ऐसे में आप शटल केस के दोनों पेंच ढीले करके उसे बाहर निकालें और फिर किसी पुराने कपड़े पर एक बार चलाकर देख लें।

सही सुई का करें इस्तेमाल

Fabric sewing hacks in hindi

आपके साथ ऐसा बहुत बार हुआ होगा कि 5 मिनट का काम निपटाने में आधा घंटा लग जाता है। बार-बार धागा टूट जाता है या कपड़े पर सिलाई ठीक से नहीं आती। ऐसे में जरूरी है कि आप कपड़े के हिसाब से सुई का चुनाव करें।

यह तो आप सभी जानते होंगे कि सुई के भी नंबर होते हैं, जिन्हें फैब्रिक के हिसाब से सेलेक्ट किया जाता है।

इसे ज़रूर पढ़ें-जब सिलाई मशीन पर बैठना बना मेरी कमाई का जरिया

इसके अलावा, अगर अपनी मशीन से धागा खींच रहा है, तो टेन्शन पेंच को घुमा कर धागे को ढीला या फिर टाइट कर लें। इन टिप्स को अपनाकर आप आसानी से इस समस्या से छुटकारा पा सकती हैं।

अगर आपको कोई और हैक पता है तो हमें नीचे कमेंट करके जरूर बताएं। यह लेख पसंद आया हो तो इसे शेयर और लाइक ज़रूर करें, साथ ही ऐसी अन्य जानकारी पाने के लिए जुड़े रहें हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- (@Freepik)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP