इन चीजों की क्लीनिंग के लिए पानी का ना लें सहारा, हो जाएगा नुकसान

घर में साफ-सफाई के लिए आप पानी का इस्तेमाल करती होंगी। लेकिन इन चीजों की क्लीनिंग के लिए पानी की मदद ना ही लें तो अच्छा रहेगा। 

never clean with water in your house TIPS

हम सभी की बचपन से ही यह आदत होती है कि जब भी कोई चीज गंदी हो जाती है या फिर अगर हमें किसी चीज को क्लीन करना होता है तो सबसे पहले हम उस पर पानी का ही इस्तेमाल करते हैं। वैसे तो अलग-अलग चीजों की क्लीनिंग के लिए मार्केट में कई तरह के क्लीनर मौजूद हैं, लेकिन पानी को सबसे बेस्ट क्लीनर माना जाता है। मार्केट में मिलने वाले सॉल्यूशन का इस्तेमाल करते समय भी हम पानी का इस्तेमाल करते हैं। पर अगर हम आपसे कहें कि कुछ चीजों की क्लीनिंग के लिए आपको पानी का इस्तेमाल बिल्कुल भी नहीं करना चाहिए, तो आपको शायद अजीब लगे, लेकिन यह सच है।

जी हां, हमारे घर में ऐसी कई चीजें होती हैं, जिनकी क्लीनिंग तो करनी चाहिए, लेकिन उसके लिए पानी का इस्तेमाल करना उचित नहीं माना जाता। तो चलिए आज हम आपको ऐसी ही कुछ चीजों के बारे में बता रहे हैं-

लेदर

never clean with water in your house Inside

घर में हम कई तरह के लेदर के सामान का इस्तेमाल करते हैं। जैसे फर्नीचर के उपर लेदर का इस्तेमाल, शूज व एसेसरीज में लेदर देखने में काफी अच्छा लगता है। हालांकि इसकी क्लीनिंग व केयरिंग के दौरान पानी का इस्तेमाल करने से लेदर खराब हो सकता है। जब पानी ज्यादातर चीजों को क्लीन करके उसमें चमक एड करता है, लेकिन अगर लेदर क्लीनिंग के दौरान इसका प्रयोग किया जाए तो समय के साथ इसमें दरारें पैदा हो सकती हैं। इनकी क्लीनिंग के लिए मार्केट में अलग से लेदर क्लीनर अलग से मिलते हैं, आप उनका इस्तेमाल कर सकती हैं। यह ना सिर्फ आपके लेदर आइटम का ख्याल रखेंगे, बल्कि उनमें चमक भी बनाए रखेंगे।

इसे भी पढ़ें:जिन जगहों पर नहीं पहुंचता आपका हाथ, वहां की कुछ इस तरह करें सफाई

लकड़ी का फर्नीचर

never clean with water in your house Inside

अगर आपने कभी नोटिस किया हो तो लकड़ी की टेबल पर पानी का गिलास रखने पर उसमें वाटररिंग्स बन जाते हैं। इतना ही नहीं, कई बार वहां से कलर भी फेड हो जाता है। इससे ही आपको समझ में आ गया होगा कि लकड़ी और पानी आपस में कभी भी मिक्स नहीं होते। यह फर्नीचर को डिस्कलर करने के कारण लकड़ी का फूलना या फिर अन्य कई तरह की समस्याएं भी हो सकती है। इसलिए लकड़ी के फर्नीचर को क्लीन करने के लिए आप पानी का इस्तेमाल करने की जगह माइक्रोफ़ाइबर कपड़े का इस्तेमाल करें। इसके बाद आप फ़र्नीचर पॉलिश या कंडीशनर की मदद से लकड़ी को प्रोटेक्ट करें व उसकी शाइन बनाए रखें।

पीतल व चांदी

never clean with water in your house Inside

पीतल व चांदी के सामान को पानी से क्लीन करने पर उस समय भले ही वह साफ हो जाएं, लेकिन लम्बे समय में वह आपकी चीज को काफी नुकसान पहुंचा सकते हैं। लगातार पानी के इस्तेमाल से यह जल्द ही पुराना नजर आने लग जाता है। इसलिए ब्रास व सिल्वर के सामान को क्लीन करने के लिए आप अच्छी क्वालिटी के क्लीनर का इस्तेमाल करें।किचन की सफाई नहीं बनेगी सिरदर्द, बस अपनाएं यह आसान क्लीनिंग टिप्स

म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट

never clean with water in your house Inside

चाहे आपके पास लकड़ी के गिटार या पियानो हों या फिर मेटल के ट्रम्पेट और सैक्सोफोन, इन्हें साफ करते समय पानी से बचें। बेहतर होगा कि आप इसकी क्लीनिंग के लिए एक क्लीन्ज़र का उपयोग करें जो विशेष रूप से म्यूजिकल इंस्ट्रूमेंट के लिए ही हो। इसके अलाव आप समय-समय पर इसे एक साफ सूखे कपड़े से भी साफ करती रहें।

इसे भी पढ़ें:क्या आपको चमचमाती किचन पसंद हैं तो ये 6 आसान टिप्‍स आजमाएं


इलेक्ट्रॉनिक आइटम

never clean with water in your house Inside

हर किसी के घर में कई तरह के इलेक्ट्रॉनिक आइटम मौजूद होते हैं और इनकी क्लीनिंग भी सही तरह से करना जरूरी है। कभी भी इसकी क्लीनिंग के लिए पानी का इस्तेमाल भूल से भी ना करें, क्योंकि यह आपके इलेक्ट्रॉनिक आइटम को अंदर से डैमेज कर सकता है। इसके बजाय आप इलेक्ट्रॉनिक आइटम को एक माइक्रोफ़ाइबर कपड़े के साथ साफ करें। इसके बाद जिद्दी दागों को साफ करने के लिए आप एक कपड़े में रबिंग अल्कोहल डालकर उससे क्लीनिंग करें।

तो अब जब भी आपको इन चीजों को क्लीन करना हो तो पानी को स्किप करना ही अच्छा रहेगा। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हमारी वेबसाइट हरजिन्दगी से।

Image Credit:(@freepik)
HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP