किचन की टाइल्स को इन चीजों से कभी ना करें साफ

रसोई की गंदी टाइल्स को साफ करने के लिए हम किसी भी चीज का इस्तेमाल कर लेते हैं, लेकिन इससे आपकी टाइल्स को नुकसान पहुंच सकता है। आइए जानते हैं कैसे।

 
dont clean kitchen tiles with these things

रसोई की हम रोजाना सफाई करते हैं, लेकिन बावजूद इसके टाइल्स एक समय के बाद बहुत गंदी हो जाती है। कभी टाइल्स पर सब्जी के दाग लग जाते हैं को कभी चिकनाहट। यह समस्या लगभग घर की रसोई की है। टाइल्स को साफ करने के लिए हम तरह-तरह के प्रोडक्ट यूज करते हैं जो कि गलत है। आज हम आपको बताएंगे कुछ ऐसी चीजों की बारे में जिससे रसोई की टाइल्स को साफ नहीं करना चाहिए।

किसी भी एसिड वाली चीज को ना करें यूज

kitchen tiles cleaning

रसोई की गंदी टाइल्स को साफ करते वक्त आप इस बात का ध्यान रखें कि आप एसिड से बने किसी भी क्लीनर को यूज ना करें। इससे टाइल्स तो साफ हो जाती हैं लेकिन यह बहुत स्ट्रांग होता है जिस वजह से एक समय के बाद टाइल्स की चमक गायब होने लग जाती है।

मिट्टी का तेल

कुछ लोग रसोई की टाइल्स को साफ करने के लिए मिट्टी का तेल यूज कर लेते हैं। मिट्टी के तेल में मौजूद पोषक तत्व टाइल्स की चिकनाहट को आसानी से निकाल देते हैं, हालांकि ऐसा करना सुरक्षित नहीं है क्योंकि हम रसोई में गैस का काम करते हैं।

लोहे का जूना और ब्रश

what not to use to clean kitche tiles

लोहे का जूना भी रसोई की टाइल्स की सफाई के लिए ना चुने। इससे टाइल्स पर स्क्रैच लग जाते हैं जिससे टाइल्स बहुत ज्यादा बुरी और पुरानी दिखाई देने लगती है। हमेशा सॉफ्ट चीज का इस्तेमाल करके ही घर के किसी भी हिस्से की सफाई करें।

बाथरूम क्लीनर ना करें यूज

बाथरूम और रसोई की टाइल्स पर लगी गंदगी अलग होती है। ऐसे में आप कभी भी बाथरूम के स्ट्रांग क्लीनर से रसोई की टाइल्स को चमकाने की कोशिश ना करें।

इसे भी पढ़ेंःघर की गंदी टाइल्स को करना है आसानी से साफ तो ऐसे करें ब्लीचिंग पाउडर का इस्तेमाल

अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी के साथ।

Photo Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP