herzindagi
easy ways to clean kitchen tiles grout

इन 3 टिप्स को फॉलो कर किचन टाइल्स ग्राउट को करें आसानी से साफ

इस लेख को पढ़ने के बाद गंदे किचन टाइल्स ग्राउट को आप भी आसानी से साफ कर सकते हैं। आइए जानते हैं कैसे?  
Editorial
Updated:- 2022-12-16, 15:54 IST

घर के साथ-साथ किचन को साफ सुथरा रखना लगभग हर कोई पसंद करता है। इसलिए कई लोग दिन में एक से दो बार भी किचन की सफाई करते रहते हैं। किचन साफ रखने का मतलब कई बीमारी को भी दूर रखना भी है।

लेकिन किचन की सफाई के नाम पर सिर्फ झाड़ू या पोंछ लगा देना सफाई नहीं होता है। जी हां, कई बार हम और आप किचन की टाइल्स की सफाई तो करते हैं, लेकिन टाइल्स के बीच में मौजूद ग्राउट (टाइल्स ग्राउट) को साफ करना भूल जाते हैं। टाइल्स ग्राउट को साफ नहीं करने पर बीच में गंदगी जम जाती है जिकसी वजह से टाइल्स गंदी नज़र आती है।

इस लेख में हम आपको हम आपको 3 ऐसी चीजों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनके इस्तेमाल से टाइल्स ग्राउट जमी जिद्दी से जिद्दी गंदगी को 5 मिनट के अंदर साफ कर सकते हैं। आइए जानते हैं।

अमोनिया पाउडर का इस्तेमाल करें

kitchen tiles cleaning tips

शायद आप अमोनिया पाउडर के बारे में जानते होंगे। अगर नहीं जानते हैं तो आपको बता दें कि इसके इस्तेमाल से टाइल्स ग्राउट के बीच में मौजूद जिद्दी से जद्दी गंदगी को कुछ ही देर में साफ कर सकते हैं। अगर आपके घर में अमोनिया पाउडर नहीं है तो आप इसे किसी हार्डवेयर की दुकान से खरीद सकते हैं। फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • सबसे पहले एक बाउल में 3-4 चम्मच अमोनिया पाउडर को डालें।
  • अब इसमें पानी की कुछ बूंदों को डालकर गाढ़ा मिश्रण तैयार कर लें।
  • इसके बाद मिश्रण को लेकर टाइल्स ग्राउट को पर डालकर लगभग 10 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • 10 मिनट बाद क्लीनिंग ब्रश से रगड़कर साफ कर लें और पानी से धो लें।

इसे भी पढ़ें:बालकनी टाइल्स से जिद्दी दाग को आसानी से साफ करते हैं ये 3 नुस्खे

चूना का करें इस्तेमाल

how to clean clean kitchen tiles grout

जी हां, चूना एक ऐसी चीज है जिसके इस्तेमाल से आप किचन टाइल्स ग्राउट को आसानी से से साफ कर सकते हैं। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि घर की पुताई करने वाले चूना की बात हो रही है। यह आसानी से किसी भी हार्डवेयर की दुकान पर मिला जाता है। फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • सबसे पहले टाइल्स पर 1-2 लीटर पानी का छिड़काव करके कुछ देर के लिए छोड़ दें।
  • कुछ देर पर पानी को साफ कर लें और टाइल्स ग्राउट के बीच में चूना पाउडर को डालकर 5 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • 5 मिनट बाद क्लीनिंग ब्रश या फिर टूथब्रश से रगड़कर ग्राउट को अच्छे से साफ कर लें।
  • नोट: आप चाहें तो चूना और पानी का गाढ़ा मिश्रण बनाकर भी इस्तेमाल कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें:टाइल्स पर लग गए हैं गैस सिलेंडर के दाग, तो हटाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

बोरेक्स पाउडर से टाइल्स ग्राउट को करें साफ

how to clean clean kitchen tiles grout in hindi

किचन, बाथरूम के अलावा अन्य टाइल्स ग्राउट को साफ करने के लिए बोरेक्स पाउडर एक बेस्ट विकल्प हो सकता है। इसके इस्तेमाल से किचन टाइल्स पर मौजूद सब्जी का दाग, कॉफ़ी का दाग या फिर तेल का दाग भी आसानी से साफ हो जाएगा। बोरेक्स पाउडर को आप किसी भी दुकान से खरीद सकते हैं। फॉलो करें ये स्टेप्स-

  • इसके लिए सबसे पहले 1/2 लीटर पानी में 3-4 चम्मच बोरेक्स पाउडर को डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।
  • अब इस मिश्रण को हल्का गुनगुना कर लें।
  • इसके बाद मिश्रण को स्प्रे बोतल में भरकर किचन टाइल्स ग्राउट पर छिड़काव करके लगभग 10 मिनट के लिए छोड़ दें।
  • 10 मिनट बाद क्लीनिंग ब्रश से रगड़कर साफ कर लें।
  • नोट: आप चाहे तो पाउडर और पानी का गाढ़ा घोल बनाकर भी सफाई के लिए इस्तेमाल कर सकते हैं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ। लेख के अंत में कमेंट सेक्शन में आप भी ज़रूर कमेंट करें।

Image Credit:(@production,tistatic)

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।