प्रसिद्ध विचारक मार्टिन लूथर किंग जूनियर ने कहा है, 'अंधेरे से अंधेरे को दूर नहीं किया जा सकता है। यह काम सिर्फ उजाले से ही संभव है।' यानी प्रकाश एक ऐसा तत्व है, जिसके जरिए हम अपने घर को रोशन कर सकते हैं। अगर हमारे घर में इंटीरियर्स बेहद खूबसूरत है, तो हम सही लाइटिंग के जरिए हाईलाइट कर सकते हैं। हमारा घर हमारे ख्वाबों का आशियाना होता है और हम घर पर इस तरह रहना चाहते हैं, जिससे जीवन में आनंद की प्राप्ति हो। अगर घर में लाइटिंग करते हुए हम वास्तु शास्त्र से जुड़ी कुछ बातों का ध्यान रखें तो घर में सुख-समृद्धि और संपन्नता का वास रहता है। तो आइए जाने कि घर में लाइटिंग की व्यवस्था के दौरान किन मुख्य बातों का ध्यान रखें।
डाइनिंग रूम
Image Courtesy: Pexels
डाइनिंग रूम की व्यवस्था बहुत हद तक परिवार के सदस्यों पर निर्भर करती है। हर घर में इस कमरे की सजावट अलग तरीके से की जाती है। डाइनिंग रूम में परिवार के सदस्य खाने-पीने का एक साथ लुत्फ उठाते हुए आपस में बातचीत करते हैं और इस तरह घर में खुशियां गुलजार रहती हैं।
- वास्तु के अनुसार डाइनिंग रूम में लाइटिंग की व्यवस्था करते हुए इस बात का ध्यान रखें की लाइट्स का फोकस कमरे की दीवारों या छत पर ना हो। बेहतर होगा की लाइटिंग का फोकस कमरे की साज-सज्जा और डाइनिंग टेबल की तरफ हो।
- आप डाइनिंग रूम में एक क्रिस्टल शैंडिलियर भी लगाने के बारे में भी सोच सकती हैं, जिससे कमरे की सजावट और भी ज्यादा बढ़ जाती है।
- इस कमरे में डेकोरेटिव होल्डर में लगी मोमबत्तियां और उन पर आने वाली रोशनी कमरे की खूबसूरती को और भी ज्यादा बढ़ा देती है। इससे कमरा ज्यादा आकर्षक हो जाता है। यहां पर क्रॉकरी के हिस्से पर भी प्रकाश की व्यवस्था बनाए रखें।
लिविंग रूम
लिविंग रूम एक ऐसी जगह है, जहां पर घर के सभी सदस्य वक्त बिताते हैं। यह जगह पूरे घर का मुख्य केंद्र होती है, इसीलिए यहां पर अधिकतम प्रकाश होना चाहिए, इससे घर में खुशियां बनी रहती हैं। लिविंग रूम में लाइटिंग में इन बातों का ध्यान रखें -
- यहां पर एक्सेंट लाइटिंग रखें, जिससे कि कमरे की ओवरऑल ब्राइटनेस बनी रहे।
- अगर आपके लिविंग रूम में दक्षिण पश्चिम दिशा में दीवार है तो वहां पर परिवार की एक तस्वीर लगाएं और उस पर लाइट का फोकस रखें। इससे घर में समृद्धि आती है और परिवार के सदस्यों का स्वास्थ्य भी अच्छा रहता है।
- अगर आपके घर में पेंटिंग्स या पौधे हैं तो उनके लिए आप अलग से लाइटिंग कर सकती हैं। इस बात का भी ध्यान रखें कि कमरे में बहुत ज्यादा छाया ना हो, इससे कमरा कंफर्टेबल लुक देगा और पॉजिटिव एनर्जी का प्रवाह भी बना रहेगा।
बेडरूम
बेडरूम वह जगह होती है, जहां घर के सदस्य खुद को रिलैक्स करते हैं। यहां परिवार के सदस्य अधिकतम समय बिताते हैं, फिर चाहे वह पढ़ना-लिखना हो, रिलैक्स करना हो या खुद को इंजॉय करना हो।
- वास्तु शास्त्र के अनुसार इस कमरे में टेबल लैंप का प्रयोग कर सकती हैं, विशेष रूप से फोटोग्राफ्स और पेंटिंग्स को फोकस करती हुई लाइट्स की व्यवस्था कर सकती हैं। इसके अलावा भी कमरे में सामान्य तौर पर प्रकाश की अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए।
- वास्तु के अनुसार बेडरूम में पर्याप्त लाइटिंग होने के साथ इस बात का भी ध्यान रखा जाना चाहिए कि प्रकाश आंखों को चुभे नहीं। इस बात का ध्यान रखें की टेबल लैंप की लाइट सूदिंग हो। इससे कमरे में एंबिएंस अच्छा रहता है।
किचन
किचन में परिवार के सभी सदस्यों के लिए खाना पकाया जाता है और इस तरह किचन पूरे परिवार को एकजुट बनाए रखता है। यह बहुत जरूरी है की किचन में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था हो।
- वास्तु के अनुसार किचन में इन बातों का ध्यान रखा जाना चाहिए किचन में सभी हिस्सों में लाइट बराबर होनी चाहिए। इसमें किसी तरह की छाया न्यूनतम होनी चाहिए।
- अगर फ्लोरोसेंट लाइटिंग की व्यवस्था हो तो इससे ऊर्जा की बचत होती है और किचन में रोशनी भी पर्याप्त बनी रहती है। इससे किचन ब्राइट नजर आता है।
- कमरे में खास जगहों पर लाइट्स इंस्टॉल की जा सकती हैं ताकि वर्क एरिया में विशेष रुप से अच्छी लाइट नजर आए। इस बात का भी ध्यान रखें कि स्टोर रूम वाले हिस्से में भी पर्याप्त रोशनी की व्यवस्था हो।
बाथरूम की लाइटिंग
बाथरूम वह जगह है, जहां पर घर के सभी लोग स्नान करते हैं और तैयार होते हैं। यह जगह इंटीरियर डिजाइनिंग के हिसाब से भी काफी अहम है। यहां पर लोग शांतिपूर्ण तरीके से पल बिताते हैं। अगर बाथरूम छोटा है तो कमरे में जनरल लाइटिंग होना बहुत जरूरी है।
- अगर बाथरूम की छत पर लाइटिंग की व्यवस्था हो तो पूरे कमरे में रोशनी बनी रहती है।
- इस बात का भी ध्यान रखें कि शावर वाली जगह वाटर प्रूफ हो, ताकि किसी तरह के एक्सीडेंट से बचा जा सके।
इन बातों का भी रखें ध्यान
- उत्तर और पूर्वी दीवारों पर लाइट की फिटिंग से पॉजिटिव संकेत मिलते हैं और इससे घर में गुड लक आता है।
- दक्षिण पूर्व दिशा से आने वाली लाइटिंग अगर घर में आने वाली रोशनी का मुख्य स्रोत ना हो तो यह बहुत अच्छा रहता है, क्योंकि वास्तु के अनुसार यह सही नहीं माना जाता। अच्छे करियर के लिए दक्षिण जोन में चमकीली लाइट्स की व्यवस्था करें, लेकिन लाइट के स्रोत के बारे में सतर्क रहें।
- घर में स्पॉटलाइट्स लगाने से पॉजिटिविटी बनी रहती है। अगर आपके घर का मंदिर उत्तर, पूर्व या उत्तर-पूर्व दिशा में है तो घर में व्हाइट या ऑफ व्हाइट लाइट लगाने से नेगेटिव एनर्जी को दूर रखा जा सकता है और पॉजिटिविटी बढ़ाई जा सकती है।
- घर में मुख्य द्वार के लिए जाने वाले रास्ते में अंधेरा नहीं होना चाहिए और वहां पर प्रकाश की अच्छी व्यवस्था होनी चाहिए।
- सीढ़ियों पर ब्राइट लाइट्स से घर में पॉजिटिव एनर्जी आती है और यह शुभ भी माना जाता है।
इन आसान लाइटिंग टिप्स को अपनाकर आप अपने घर में गुड लक और खुशियां लेकर आ सकती हैं। अगर आप घर को पॉजिटिव बनाए रखने के लिए वास्तु टिप्स जानने में दिलचस्पी रखती हैं तो विजिट करती रहें HerZindagi, यहां आपको घर में पॉजिटिविटी लाने के लिए आसान वास्तु टिप्स के बारे में जानकारी मिलती है।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों