प्रसिद्ध विचारक मार्टिन लूथर किंग जूनियर ने कहा है, 'अंधेरे से अंधेरे को दूर नहीं किया जा सकता है। यह काम सिर्फ उजाले से ही संभव है।' यानी प्रकाश एक ऐसा तत्व है, जिसके जरिए हम अपने घर को रोशन कर सकते हैं। अगर हमारे घर में इंटीरियर्स बेहद खूबसूरत है, तो हम सही लाइटिंग के जरिए हाईलाइट कर सकते हैं। हमारा घर हमारे ख्वाबों का आशियाना होता है और हम घर पर इस तरह रहना चाहते हैं, जिससे जीवन में आनंद की प्राप्ति हो। अगर घर में लाइटिंग करते हुए हम वास्तु शास्त्र से जुड़ी कुछ बातों का ध्यान रखें तो घर में सुख-समृद्धि और संपन्नता का वास रहता है। तो आइए जाने कि घर में लाइटिंग की व्यवस्था के दौरान किन मुख्य बातों का ध्यान रखें।
Image Courtesy: Pexels
डाइनिंग रूम की व्यवस्था बहुत हद तक परिवार के सदस्यों पर निर्भर करती है। हर घर में इस कमरे की सजावट अलग तरीके से की जाती है। डाइनिंग रूम में परिवार के सदस्य खाने-पीने का एक साथ लुत्फ उठाते हुए आपस में बातचीत करते हैं और इस तरह घर में खुशियां गुलजार रहती हैं।
इसे जरूर पढ़ें: गुड लक को घर से दूर कर सकती हैं रुकी हुई और बंद घड़ियां, अपनाएं ये वास्तु टिप्स
लिविंग रूम एक ऐसी जगह है, जहां पर घर के सभी सदस्य वक्त बिताते हैं। यह जगह पूरे घर का मुख्य केंद्र होती है, इसीलिए यहां पर अधिकतम प्रकाश होना चाहिए, इससे घर में खुशियां बनी रहती हैं। लिविंग रूम में लाइटिंग में इन बातों का ध्यान रखें -
बेडरूम वह जगह होती है, जहां घर के सदस्य खुद को रिलैक्स करते हैं। यहां परिवार के सदस्य अधिकतम समय बिताते हैं, फिर चाहे वह पढ़ना-लिखना हो, रिलैक्स करना हो या खुद को इंजॉय करना हो।
इसे जरूर पढ़ें: आमदनी बढ़ानी है तो लाफिंग बुद्धा को घर में इन जगहों पर रखें
किचन में परिवार के सभी सदस्यों के लिए खाना पकाया जाता है और इस तरह किचन पूरे परिवार को एकजुट बनाए रखता है। यह बहुत जरूरी है की किचन में रोशनी की पर्याप्त व्यवस्था हो।
बाथरूम वह जगह है, जहां पर घर के सभी लोग स्नान करते हैं और तैयार होते हैं। यह जगह इंटीरियर डिजाइनिंग के हिसाब से भी काफी अहम है। यहां पर लोग शांतिपूर्ण तरीके से पल बिताते हैं। अगर बाथरूम छोटा है तो कमरे में जनरल लाइटिंग होना बहुत जरूरी है।
इन आसान लाइटिंग टिप्स को अपनाकर आप अपने घर में गुड लक और खुशियां लेकर आ सकती हैं। अगर आप घर को पॉजिटिव बनाए रखने के लिए वास्तु टिप्स जानने में दिलचस्पी रखती हैं तो विजिट करती रहें HerZindagi, यहां आपको घर में पॉजिटिविटी लाने के लिए आसान वास्तु टिप्स के बारे में जानकारी मिलती है।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।