ऐसा होगा रसोई का वास्तु तो आपके घर आएंगी सारी खुशियां

अगर आपके परिवार में सब आपस में चिड़चिड़े रहते हैं, किसी ना किसी बात पर आपको लगातार नुकसान होता रहता है तो हो सकता है आपके घर का वास्तु ठीक ना हो। घर की सारी खुशियां आपकी रसोई के वास्तु से जुड़ी हुई हैं तो ज्योतिषाचार्य करुण भटनागर से जानिए कैसा होना चाहिए आपके घर की रसोई का वास्तु।

  • Inna Khosla
  • Her Zindagi Editorial
  • Updated - 2018-02-09, 13:44 IST
kitchen vastu new big

रसोई में खाना बनाने का काम ज्यादातर महिलाएं करती हैं, महिलाएं घर की लक्ष्मी होती हैं इसलिए उनका स्थान भी हमेशा पवित्र होना चाहिए खासकर जहां वो सबसे ज्यादा समय बिताती हैं ऐसा कहना है ज्योतिषाचार्य करुण भटनागर का जिन्होंने हमें बताया कि आपके घर के वास्तु से कैसे आपके घर की सारी खुशियां जुड़ी हुई हैं। जिस तरह से भारत में वास्तु के आधार पर घर की हर दीवार बनायी जाती है उसी तरह से China में लोग Feng Shui में यकीन रखते हैं।

वर्षों पुराने इस शास्त्र की मानें तो अगर आपके घर की बनावट वास्तु के नियम के हिसाब से गलत है तो आप हमेशा परेशान ही रहेंगी। खासकर घर की रसोई का वास्तु घर की खुशियों में सबसे ज्यादा योगदान देता है।

kitchen vastu chulha stove

Image Courtesy: Pxhere.com

चूल्हा किस दिशा में रखें?

अकसर महिलाएं ये जानना चाहती हैं कि आपकी रसोई की सही दिशा क्या हो और आप चूल्हा किस दिशा में रखें तो ज्योतिषाचार्य करुण भटनागर ने हमें इस बारे में बताया कि दक्षिण-पूर्वी दिशा जिसे हम अग्नेय कोण भी कहते हैं और अगर ये ना हो तो वायु कोण यानि उत्तर पश्चिम दिशा रसोई के लिए सबसे उत्तम होती है। और आप रसोई में चूल्हा ऐसा जगह रखें कि आपकी facing पूर्व दिशा में ही रहे। सिलेंडर को कभी भी ज़मीन पर ना रखें उसे किसी प्लेटफॉर्म पर रखें यानि रसोई के फर्श से थोड़ा ऊपर ही सिलेंडर को रखें।

रसोई किस दिशा में ना भूल से भी ना बनाएं

ध्यान रखें कि गलती से भी रसोई दक्षिण मुखी नहीं होनी चाहिए इससे घर में अशांति बनी रहेगी हमेशा क्रोध पैदा होगा और घर में रहने वाले लोगों की health भी ठीक नहीं रहेगी

इसके अलावा रसोई कभी भी दक्षिण पश्चिम दिशा में ना बनाए ये दिशा दाम्पत्य जीवन के लिए होती है रोमांस के लिए होती है। अगर आप इस दिशा में रसोई बनाती हैं तो इससे आपकी शादीशुदा ज़िंदगी पर बुरा असर भी पड़ सकता है।

Read more:जानिए बॉलीवुड की हीरोइन्स की राशि के हिसाब से उनके स्वाद का मिजाज़

Wash basin कहां होनी चाहिए?

आपको रसोई में west north में अपनी वॉश बेसिन बनानी चाहिए और एक बात ध्यान रखना चाहिए कि चूल्हे और वॉश बेसिन के बीच में जगह हो। अगर रसोई छोटी है तो आप इन दोनों के बीच में कोई सामान रखकर इस दोष को दूर कर सकती हैं एक और बात जो आपको रसोई के वास्तु के समय ध्यान रखनी है वो ये है कि पानी की निकासी नॉर्थ दिशा से हो।

kitchen vastu wash basin inside

रसोई के रंगों का रखें खास ख्याल?

रसोई में काले रंग के ग्रेनाइट का इस्तेमाल ना करें। किचन का interior भी वास्तु का सबसे अहम हिस्सा होता है। Kitchen में कभी भी काले रंग का पत्थर या टाइल्स का इस्तेमाल ना करें। रसोई में हल्के रंगों का इस्तेमाल करें।

किचन के interior के लिए आप हरा, मैरून और सफेद रंगों का इस्तेमाल करेंगी तो इससे आपको अपने आप ही बदलाव महसूस होगा।

फ्रिज किस दिशा में रखें?

ज्योतिषाचार्य करुण भटनागर के कहना है सबसे पहले रसोई में फ्रिज होना ही नहीं चाहिए और अगर आप रखना ही चाहती हैं तो फिर उसे अग्नि कोण में नॉर्थ वेस्ट में रखें।

आपको रसोई में मंदिर रखना चाहिए या नहीं इस बारे में ज्योतिषाचार्य करुण भटनागर का क्या कहना है आगे बताएंगें लेकिन आपकी kitchen को स्मार्ट बनाने वाले gadgets कौन से हैं जानने के लिए ये वीडियो देखिये

क्या रसोई में मंदिर होना चाहिए?

रसोई में मंदिर नहीं होना चाहिए क्योंकि मंदिर का स्थान साफ और स्वच्छ माना गया है रसोई में आप ना जाने कितनी तरह का खाना बनाती हैं। रसोई के दरवाज़ा दिन में 10 बार खुलता है तो ऐसे पुजा का स्थान घर में जितना शांत जगह पर रहे घर में उतनी ही बरकत रहती हैं और रसोई घर में तो सबसे ज्यादा उथल पुथल मची रहती है। इसलिए रसोई में आप मंदिर कभी ना बनाएं।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP