भारत और पाकिस्तान के तनाव के बीच दोनों देशों में काफी लड़ाई चली हैं। ऐसे में, आम जनता और देश की सुरक्षा के लिए भारत में ब्लैकआउट की घोषणा हो रही है, ताकि ऊंची बिल्डिंग, ऑफिस, हॉस्पिटल या घर-मंदिरों को मिसाइल्स के अटैक से बचाया जा सके। हालांकि, ऐसी स्थिति में घर में अंधेरा हो जाता है और इस दौरान महिलाओं को कई जगहों पर दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है।
अगर आप भी घर में अकेली हैं और ब्लैकआउट के दौरान घर में कुछ ढूंढना मुश्किल हो जाता है, तो आपको अपने साथ कुछ जरूरी गैजेट्स अवश्य रखने चाहिए। इस आर्टिकल में हम आपको कुछ ऐसे जरूरी गैजेट्स के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें ब्लैकआउट होने पर अपने पास रखकर आप अंधेरे में भी सुरक्षित और आरामदायक महसूस कर सकती हैं। तो आइए उन उपयोगी गैजेट्स के बारे में जानते हैं, जो अकेले घर में होने पर ब्लैकआउट की स्थिति में आपके लिए मददगार साबित हो सकते हैं।
ब्लैकआउट के दौरान अपने साथ रखें ये चीजें
पावर बैंक
ब्लैकआउट के दौरान आपका स्मार्टफोन सबसे महत्वपूर्ण गैजेट है, जिससे आप बाहरी दुनिया से संपर्क में रह सकती हैं। लेकिन बिजली न होने पर इसकी बैटरी खत्म हो सकती है। इसलिए, एक अच्छी क्षमता वाला पावर बैंक हमेशा अपने पास रखें ताकि आप अपने फोन को चार्ज रख सकें और जरूरत पड़ने पर किसी को कॉल कर सकें।
टॉर्च रखें अपने पास
अंधेरे में देखने के लिए एक अच्छी टॉर्च सबसे बुनियादी जरूरत है। एक छोटी और कॉम्पैक्ट एलईडी टॉर्च आसानी से पकड़ी जा सकती है और यह काफी रोशनी देती है। कोशिश करें कि आपके पास अतिरिक्त बैटरी भी हों। हेड लैंप टॉर्च भी एक अच्छा विकल्प है क्योंकि यह आपके हाथों को खाली रखती है।
सोलर पावर्ड इमरजेंसी लाइट
यह एक पर्यावरण-अनुकूल विकल्प है। दिन में धूप से चार्ज होने वाली ये लाइट्स ब्लैकआउट के दौरान अच्छी रोशनी देती हैं और इन्हें बार-बार बैटरी बदलने की जरूरत नहीं होती।
इसे भी पढ़ें-ऑपरेशन सिंदूर के बारे में सोशल मीडिया पर ना करें ये बातें पोस्ट, क्या आप जानती हैं सरकारी गाइडलाइन्स
पोर्टेबल फैन
गर्मियों में ब्लैकआउट होने पर गर्मी से राहत पाने के लिए एक छोटा, बैटरी से चलने वाला पोर्टेबल फैन बहुत मददगार साबित हो सकता है। इस दौरान गर्मी से ठंडक देने के लिए यह पंखा बेहद महत्वपूर्ण हो सकता है।
इसे भी पढ़ें-Blackout Safety Tips: दूसरे शहरों में घूमने गए लोग ब्लैक आउट के समय क्या करें, जानें
अतिरिक्त सुरक्षा उपाय
- अपने पड़ोसी या किसी भरोसेमंद व्यक्ति को बताएं कि आप घर पर अकेली हैं।
- अपने फोन में महत्वपूर्ण इमरजेंसी नंबर सेव रखें।
- रात के समय सभी दरवाजे और खिड़कियां ठीक से बंद करके रखें।
- यदि आपको किसी संदिग्ध गतिविधि का पता चले तो तुरंत पुलिस को सूचित करें।
- ब्लैकआउट अप्रिय हो सकता है, लेकिन सही तैयारी और इन जरूरी गैजेट्स के साथ आप अकेले घर पर होने पर भी सुरक्षित और आरामदायक रह सकती हैं।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ।
Image credit- Freepik, Amazon
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों