हर महिला चाहती है कि उसका घर साफ सुथरा और लग्जरी हो, लेकिन कुछ छोटी-छोटी चीजें आपके घर को सुन्दर और गॉर्जियस बनाने में आपको मदद कर सकती हैं। घर को खूबसूरत बनाने के लिए न सिर्फ अच्छा फर्नीचर और पेंट बल्कि हर एक जरूरत की चीज मायने रखती हैं। ऐसे में अपने घर को रॉयल लुक देने के लिए आप घर में खूबसूरत मिरर लगवा सकती हैं। आज हम आपको ऐसी 3 मिरर डिजाइन बताएंगे, जिसे आप अपने घर के किसी भी कमरे में लगा सकती हैं।
ऑर्नेट विंटेज मिरर
अपने घर को खूबसूरत और गॉर्जियस बनाने के लिए आप अपने किसी भी रूम में इस तरह का खूबसूरत ऑर्नेट विंटेज मिरर लगवा सकती हैं। इस मिरर की डिजाइन और शेप बहुत प्यारा है, जो आपके कमरे को यूनिक लुक देने में आपकी मदद करेगा।इस मिरर की खूबसूरती देख घर में आने वाला हर शख्स इसकी तारीफ करने पर मजबूर हो जाएगा। आप इस तरह के मिरर को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से खरीद सकती हैं। इस मिरर को आप बेडरूम में ड्रेसिंग टेबल के पास लगा सकती हैं।
राउंड शेप ऑर्नेट मिरर
अगर आप भी अपने कमरे की खूबसूरती में चार चांद लगाना चाहती हैं और अपने रूम को ग्लैमरस और क्लासी फील देने की कोशिश कर रही हैं, तो अब आप अपने कमरे में इस तरह का खूबसूरत राउंड शेप ऑर्नेट मिररलगवा सकती हैं। ऐसे मिरर आपके घर को लग्जरी लुक देने में मदद करेंगे। आप इस तरह के मिरर को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों जगह से खरीद सकती हैं। इसे आप दीवार के सहारे खड़ा कर सकती हैं या दीवार पर टांग भी सकती हैं। इससे यह ग्लैमरस और क्लासी वाइब दे सकती हैं।
यह भी पढ़ें:अरे रुकिए! मत फेंकिए सर्फ का पानी, कार धोने से लेकर बाथरूम चमकाने तक ऐसे करें इस्तेमाल
विक्टोरियन ऑर्नेट गिलटवूड मिरर
यही नहीं अगर आप अपने घर की खूबसूरती में चार चांद लगाना चाहती हैं, तो अब आप अपने किसी भी रूम में इस तरह का विक्टोरियन ऑर्नेट गिलटवूड मिरर लगवा सकती हैं। ऐसे मिरर दिखने में खूबसूरत होने के साथ साथ आपके रूम को अट्रैक्टिव बनाने में भी आपकी बहुत मदद करते हैं। इसे आप अपने बेडरूम या लिविंग रूम में लगा सकती हैं, इससे आपका घर आलिशान दिखेगा। आप चाहें तो अपने रूम में लगे इन मिरर को डिजाइनर बनाने के लिए मिरर के पीछे LED लाइट्स भी लगा सकती हैं।
यह भी पढ़ें:गंदे दिखने लगे हैं इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स? इन आसान तरीकों से करें साफ
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit - freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों