herzindagi
image

घर बैठे चमकाएं अपनी पुरानी सिलाई मशीन! इन टिप्स की मदद से बनाएं इसे नए जैसा, कम खर्च में होगा आसानी से काम

सिलाई मशीन से गंदे दाग निकालने के लिए अगर आप भी परेशान हो रही है, तो आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताएंगे, जिसकी मदद से आप सिलाई मशीन पर लगे हुए इन दाग को कम कर सकते हैं।
Editorial
Updated:- 2025-06-25, 20:09 IST

अगर आपके घर पर भी काफी टाइम से रखी हुई सिलाई मशीन में जंग लग गई है या उस पर जिद्दी दाग लग गए हैं और आप इन दाग को साफ करने के लिए काफी परेशान हो रही है, तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। यह खबर आपके लिए बेस्ट हो सकती है। आज हम आपको कुछ ऐसे उपाय बताएंगे, जिसकी मदद से आप सिलाई मशीन पर लगे हुए इन दाग को कम कर सकते हैं।

सिलाई मशीन पर लगे जिद्दी दाग करें कम

सिलाई मशीन से गंदे दाग निकालने के लिए आप सबसे पहले उसके उन हिस्सों को निकाल कर अलग कर दें, जो हिस्से खुल सकते हैं, फिर उन हिस्सों की अलग से सफाई करें, ऐसा करने से आपका काम आसान हो सकता है। बाद में आप मशीन की अच्छी तरह से सफाई कर सकती हैं।

2 - 2025-06-25T200225.137

सर्फ़ के पानी का इस तरह करें इस्तेमाल

इसके अलावा सिलाई मशीन को ठीक से साफ करने के लिए आप सर्फ का पानी तैयार कर लें। अब इस पानी में स्पंज डालकर उस स्पंज से मशीन की सफाई कर सकती हैं। इससे आपकी मशीन नई जैसी हो सकती है। अगर इस ट्रिक की मदद से भी मशीन पर लगे ज्यादा जिद्दी दाग कम नहीं हो रहे हैं, तो आप घर पर रह कर खास पेस्ट तैयार कर सकती हैं। इसे बनाने का तरीका भी बहुत आसान है।

यह भी पढ़ें: पपीता के छिलके का ऐसे करें चेहरे पर इस्तेमाल, घर बैठे पाएं पार्लर जैसा निखार

सिलिकॉन स्प्रे का करें इस्तेमाल

इस खास पेस्ट को तैयार करने के लिए आप एक कंटेनर में थोड़ा बेकिंग सोडा, नींबू का रस और नमक ऐड कर इसमें थोड़ा पानी मिलाकर इस पेस्ट को तैयार कर लें। अब इस पेस्ट को आप मशीन पर लगाकर ब्रश की मदद से मशीन साफ कर सकती हैं। ऐसा करने से भी आपकी मशीन नई जैसी हो सकती है। आप चाहें तो बाजार में मिलने वाले सिलिकॉन स्प्रे का भी इस्तेमाल कर सकती हैं। इससे भी मशीन नई जैसी हो सकती हैं।

1 - 2025-06-25T200223.750

यह भी पढ़ें: Ex के साथ दोबारा करने जा रही हैं दोस्ती? इन 4 गलतियों से जरूर बचें, नहीं तो फिर टूट सकता है रिश्ता

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ

Image Credit - freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।