फरवरी में कर लें यह काम, सेम के पौधे में लग सकती हैं ढेरों फलियां...माली ने बताया हैक

How To Take Care Of Sem Plants: फरवरी का महीना सेम के पौधे की ग्रोथ के लिए परफेक्ट समय है। माली का कहना है कि अगर आप इस समय सेम के पौधे सही तरीके गुड़ाई और खाद का सही इस्तेमाल करती हैं, तो उसमें से लगाएं, तो आप ढेरों फलियां पा सकती हैं।
image

Sem Plant Fertilizer: बगीचे में लगे सब्जियों के पौधे में अच्छी ग्रोथ के लिए लोग बाजार में मिलने वाली खाद और निरंतर निराई-गुड़ाई करते हैं। लेकिन कई बार मार्केट में मिलने वाली खाद में केमिकल लेवल ज्यादा होने के कारण प्लांट में फल लगने की जगह वह खराब हो जाते हैं। अगर आपने अपने बगीचे में सेम का पौधा लगा रखा है, तो फरवरी का महीना इसकी ग्रोथ के लिए एकदम परफेक्ट समय है। सेम के पौधे में कैसे ज्यादा फलियां पा सकते हैं इसके लिए हमने अपने पड़ोस में रहने वाले माली रविन्द्र प्रताप से बात की। उन्होंने बताया कि पौधों के लिए होममेड खाद ज्यादा फायदेमंद होती है। इस लेख में आज हम उस खाद के बारे में बताने जा रहे हैं।

सेम की जड़ में डाले यह खाद

homemade fertilizer for beans

हम सभी की रसोई कई ऐसी चीजें मौजूद हैं, जो बगीचे में लगे प्लांट को हेल्दी रखने में मदद करती है। आज हम आपको माली रविन्द्र प्रताप का बताया गया घरेलू नुस्खे के बारे में बताने जा रहे हैं, जो आपके गार्डन में लगे सेम के पौधे को न केवल हरा-भरा रखेगा बल्कि फलियां से भी लद सकता है। इसके लिए आपको गुड़ और 2 लीटर पानी की जरूरत है। कोशिश करें अगर आपके घर में पुराना सा पुराना गुड़ है, तो वह लें। चलिए जानते हैं कैसे तैयार करें यह खाद

कैसे तैयार करें गुड़ वाला खाद?

jaggery for plant growth how to use

सेम पौधे की खाद के लिए गुड़ को तोड़कर छोटे-छोटे में बना लें। अब एक बाल्टी में 2 लीटर पानी लेकर उसमें गुड़ डालकर अच्छे से मिक्स करें। इसके बाद इस पानी को 24 घंटे के लिए छोड़ दें। सुबह इस लिक्विड को छानकर सेम के पौधे में डाल सकती हैं। बता दें गुड़ में मौजूद गर्माहट पौधे के जड़ को विकसित करने में मदद करता है।

सेम के पौधे पर फूल कम दिखने पर क्या करें?

how to grow beans

अगर आपके बगीचे में लगे सेम के पौधे पर फूल कम दिख रहे हैं, तो पौधे की अच्छी तरह से चेक करें। ध्यान रखें कि कहीं पौधे में कीड़े तो नहीं लगे हैं। अगर कीड़े लगे हैं, तो नीम के तेल का स्प्रे करें।

इसे भी पढ़ें-जनवरी की ठंड के बीच बगीचे में करें ये 3 उपाय, कोहरा और पाला में भी सुरक्षित रहेगा हर पौधा

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image credit-Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP