herzindagi
how to grow guava tree faster

बगीचे में लगे अमरूद के पौधे पर भर-भर के आए हैं फूल, बरसात आने से पहले कर लें ये 3 काम... फलों से लद जाएगा पेड़

Guava Plant Care Tips: जुलाई और अगस्त के महीने में बाजार में अमरूद आने शुरू हो जाते हैं। अगर आपने अपनी बगिया में अमरूद का पेड़ लगा रखा है और अच्छी देखभाल के कारण इस पर भर-भर फूल आएं, तो बारिश के दौरान होने वाली समस्याओं से बचाकर रखना बहुत जरूरी है। अन्यथा लगने वाले फल खराब हो सकते हैं। जानिए किन बातों का ध्यान रखना होता है जरूरी-
Editorial
Updated:- 2025-06-26, 19:11 IST

How To Take Care Of Guava Plant in Rainy Season: बाजार में बिकने वाले केमिकल फल और सब्जियों को खाने से बचने के लिए अधिकतर शहरी लोग छत पर तमाम तरह के पेड़-पौधे लगाकर रखते हैं। अमूमन लोग घर में उन सब्जियों या फल को लगाना पसंद करते हैं, जो कम जगह में अच्छे से ग्रो कर सके। साथ ही न ज्यादा भारी और ना ही ज्यादा जगह घेरते हैं। वैसे तो अब पौधों को ग्रो करने को लेकर तमाम तरह की विधियां आ गई हैं, जिसकी मदद से बड़े पौधों को बोंजाई बनाकर आसानी से न केवल ग्रो बल्कि फल भी पा सकती हैं। अब ऐसे में अगर आपने अपनी बगिया में मानसून में फल देने वाला अमरूद का पौधा लगा रखा है, तो कुछ बातों का ध्यान रखकर इससे अच्छी मात्रा में फल पा सकती हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि बारिश के मौसम में फल के खराब और कीड़े लगने का खतरा बढ़ जाता है। अगर आप अमरूद के फूलों से पके-पके और कीड़ा मुक्त फल पाना है, तो बरसात शुरू होने से पहले कुछ जरूरी काम कर लेना बेहद जरूरी है।

इस लेख में आज हम आपको 3 ऐसी बातों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिसकी मदद से आप हर डाल पर भर-भर के अमरूद के फल पा सकती हैं।

अमरूद के पौधे पर फल पाने के लिए क्या करें?

How to get more fruit from guava tree

 कई बार अमरूद के पौधों पर भरपूर फूल तो आते हैं। लेकिन जब फल लगने का समय आता है, तो ये झड़ने या सूखने लगते हैं। अब ऐसे में इस पर आने वाले फल या तो झड़ जाते हैं या फिर बहुत छोटे होते हैं। ऐसे फल होने के पीछे की एक बड़ी वजह और ध्यान देने वाली बात यह है कि हम समय रहते पौधे को सही पोषण, कटाई-छंटाई और कीट कंट्रोल दवाइयों का छिड़काव नहीं कर पाते हैं। खासतौर से बरसात के मौसम में पौधों को ज्यादा नमी और कीटों से खतरा रहता है, जिससे फूल झड़ सकते हैं और पौधा बीमार हो सकता है।

इसे भी पढ़ें- मिट्टी में इस तरह दबा दें अमरूद का कटा हुआ टुकड़ा, एक से ही निकल आएंगे कई पौधे...जानें टेक्निक

अमरूद के पौधे पर लगे फलों को कीड़े से बचाने के लिए क्या करें?

अमरूद के पौधे पर लगे फूलों और फलों को कीड़ों से बचाने के लिए इनकी टहनियों की कंटाई और छंटाई करें। ऐसा इसलिए क्योंकि भारी और घने पौधे पर कीड़े आसानी से अपना घर बना सकते हैं। अगर आपके पौधे पर ज्यादा टहनियां या पत्तियां आ गई हैं, तो सबसे पहले खराब या क्षतिग्रस्त टहनी को कांटे। साथ ही पत्तियों को तोड़कर हटाएं। इस तरीके से पौधे पर लगे फूलों और फलों को खुली हवा मिलेगी।

जैविक खाद  का करें इस्तेमाल

guava plant care tips

अमरूद को इस समय अतिरिक्त पोषण की जरूरत होती है। गोबर की खाद, वर्मी कम्पोस्ट और थोड़ी मात्रा में पोटाश देने से पौधा मजबूत होगा और फूल झड़ने की समस्या नहीं होगी। इसके साथ घर मौजूद किचन वेस्ट या चावल के पानी का घोल बनाकर पौधे की जड़ों में डालें।

कीट व फफूंदी से करें बचाव

बरसात के मौसम में नमी होने के कारण फफूंद और कीड़े लगने का खतरा ज्यादा होता है। अब ऐसे में समय-समय पर कीटनाशक दवाइयों का छिड़काव बहुत जरूरी होता है। अगर आपके घर में कीटनाशक स्प्रे नहीं है, तो आप नीम की पत्तियां या नींबू के छिलके और विनेगर का इस्तेमाल कर इसे तैयार कर सकती हैं।  

इसे भी पढ़ें- Gardening Tips: छोटे से अमरूद के पौधे में लद जाएंगे ढेरों फल...मार्च का महीना खत्म होने से पहले कर लें ये 4 काम

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

FAQ
बरसात में अमरूद के पौधे को कीड़े से बचाने के लिए क्या करें?
बरसात में अमरूद के पौधे को कीड़े से बचाने के लिए पानी की मात्रा का खास ध्यान रखने के साथ ही कीटनाशक दवा का बराबर छिड़काव करें।
Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, [email protected] पर हमसे संपर्क करें।