इस दिवाली अपने रिश्तेदार और दोस्तों को करें खुश, दें क्राउन प्लाजा के ये गिफ्ट हैंपर्स

दिवाली का त्योहार लगभग आ ही गया है, जिसमें अपने करीबी रिश्तेदार और दोस्तों को गिफ्ट देना शुभ माना जाता है। यहां हम आपको क्राउन प्लाजा के गिफ्ट हैंपर्स के बारे में बताएंगे-

crowne plaza MAIN

दिवाली का त्योहार अपने साथ खूब सारी खुशियां लाता है और रिश्तों में मिठास घोल देता है। दिवाली का त्योहार है ही कुछ ऐसा जिसे हम अपने रिश्तेदार, दोस्त और परिवार के साथ मिलकर मनाते हैं। यह कोई नई बात नहीं है कि जब हम भी दिवाली पर किसी के घर जाते हैं तो तोहफा लेकर जाते हैं, लेकिन इस साल आप क्या नया गिफ्ट देने वाले हैं? आपकी इस दुविधा का समाधान हम लेकर आए हैं क्राउन प्लाजा के दिवाली गिफ्ट हैंपर्स के ज़रिये। यह गिफ्ट आपके रिश्तों में मिठास लाने के साथ-साथ उन्हें नई यादें देकर जाएंगे। अगर आपने भी अभी तक दिवाली गिफ्ट नहीं खरीदे हैं, तो चलिए आपको बताते हैं क्राउन प्लाजा के खास गिफ्ट हैंपर्स के बारे में।

गुडी डिलाइट (Goodie Delight)

crowne plaza INSIDE

दिवाली के खास मौके पर अपने दोस्तों और रिश्तेदारों के लिए हम कुछ ऐसा तोहफा ढ़ूंढते हैं, जो उन्हें पसंद आने के साथ-साथ याद भी रहे। इसलिए क्राउन प्लाजा का गुडी डिलाइट एक परफेक्ट गिफ्ट हैंपर है, क्योंकि इसमें ड्राई फ्रूट्स के साथ-साथ ढेर सारी चॉक्लेट्स भी हैं। घर के बच्चों से लेकर बड़ों तक सभी को ड्राई फ्रूट्स काफी पसंद आते हैं और ये स्वास्थ्य के लिए भी फायदेमंद होते हैं। सिर्फ इतना ही नहीं, गुडी डिलाइट हैंपर में न्यूट्रेला बटर, जूस और नट्स वाली कुकीज भी शामिल हैं। बच्चों के लिए खास एक पैकेट में 'बनाना और स्टॉबेरी' फ्लेवर की कुकीज भी रखी गई हैं, जो दिखने में काफी स्वादिष्ट लग रही हैं। तो गुडी डिलाइट गिफ्ट हैंपर दिवाली के लिए परफेक्ट गिफ्ट है।

ट्रीट्स हैंपर (Sumptuous Treats)

crowne plaza INSIDE

अगर आप छोटे-छोटे गिफ्ट्स न लेकर एक ऐसा गिफ्ट ले जाना चाहते हैं, जिसमें टेस्ट के साथ हेल्थ का भी ख्याल रखा गया हो, तो ट्रीट्स हैंपर परफेक्ट है। इस गिफ्ट हैंपर में इटालियन क्वालिटी का पास्ता है, जो हेल्दी होने के साथ-साथ स्वादिष्ट भी है। अगर सबसे टेस्टी चीज की बात की जाए, तो इस हैंपर में हॉट चॉक्लेट है जिसे बच्चों के साथ-साथ बड़े भी पूरे स्वाद से खाएंगे। ड्राई फ्रूट्स से भरपूर केक भी ट्रीट्स हैंपर में रखा गया है, जिसे देखते ही किसी का भी दिल खुश हो जाएगा। सबसे जरूरी चीज हम कैसे भूल सकते हैं? बिल्कुल सही समझा आपने, अब मिठाई के बिना तो दिवाली का त्योहार ही अधूरा-सा लगता है। इसलिए ट्रीट्स गिफ्ट हैंपर में तरह-तरह की मिठाईयां भी रखी गई हैं।

इसे जरूर पढ़ें: इस दिवाली इन स्वदेशी सामानों को गिफ्ट करें अपने प्रियजनों को

मिठाई हैंपर है बेस्ट

crowne plaza INSIDE

जूस, पास्ता और चॉक्लेट के अलावा, अगर आप सिर्फ मिठाई ले जाना चाहते हैं, तो तरह-तरह की मिठाईयों का एक हैंपर भी तैयार किया गया है। अगर आप दिवाली के खास मौके पर सिर्फ मिठाई तोहफे में देना चाहते हैं, तो क्राउन प्लाजा ने यह गिफ्ट खास आपके लिए ही बनाया है। जिसमें 6 तरह की अलग-अलग मिठाईयां शामिल हैं जैसे- फ्रूट्स मिठाई, चॉक्लेट फिलिंग, और मोदक। क्राउन प्लाजा ने सभी मिठाईयों को अलग-अलग सेक्शन में बांटा हैं और एक डार्क पिंक कलर के बॉक्स में सजाकर रखा है। दिखने में यह बेहद सुंदर लग रहा है, जिसे आपके रिश्तेदार और दोस्त खूब पसंद करने वाले हैं।

इसे जरूर पढ़ें: इस दिवाली अपने प्रियजनों के साथ खुशियां बांटे इन शानदार गिफ्ट के जरिए

मिठास डिलाइट (Mithaas Delight)

crowne plaza INSIDE

कई बार ऐसा होता है कि हम छोटा और किफायती गिफ्ट भेजना या ले जाना पसंद करते हैं। कुछ लोग घर आए मेहमानों को रिटर्न गिफ्ट देना भी पसंद करते हैं। दिवाली पर जब कोई आपके घर गिफ्ट लेकर आता है, तो आप भी रिटर्न गिफ्ट जरूर देते हैं। इसके लिए क्राउन प्लाजा का मिठास डिलाइट गिफ्ट हैंपर परफेक्ट रहेगा, जिसमें 4 तरह की मिठाईयां शामिल हैं। दिवाली के दिन किसी मिठाई की दुकान पर जाकर, मिक्स मिठाई खरीदने से बेहतर है कि आप मिठास डिलाइट हैंपर दोस्तों के घर ले जाएं। तो देर किस बात की है? अब आप भी अपनी पसंदीदा मिठाई से अपनों को खुश कर सकते हैं।

Recommended Video

आपको क्राउन प्लाजा का कौन-सा गिफ्ट हैंपर सबसे ज्यादा पसंद आया, यह हमें जरूर बताएं। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर जरूर शेयर करें और इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP